
9.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
9.4 ओवर (1 रन) ड्राइव करते हुए गैप से सिंगल हासिल किया|
9.3 ओवर (1 रन) पुश किया कवर्स की तरफ गेंद को जहाँ से एक रन मिल गया|
9.2 ओवर (2 रन) गुगली!!! पैड्स पर आई जिसे बटलर ने लेग साइड पर मोड़ा| गैप में गई गेंद जहाँ से दो रन मिल गए|
9.2 ओवर (1 रन) वाइड!! काफी ज्यादा टर्न हो गई गेंद जो ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
9.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक सिक्स चहर के ख़िलाफ़ लगाते हुए बटलर| बैकफुट पर काफी कड़क है वो और उसी का पूरा फायदा भी उठा रहे| लगातार उसी लेंथ पराप उन्हें गेंद डालेंगे और वो आपको बड़े शॉट लगाते जाएँगे| इस बार विकेट की दिशा में छह रन मार दिया था|
8.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
8.5 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
8.4 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद| ड्राइव किया गेंदबाज़ की दाँए ओर| रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास| बॉल गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
8.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और पुल लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के पास गई| लेग अम्पायर ने इसी बीच वाइड करार दिया|
8.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को जगह बनाकर कट करने गए मलान| बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही| बॉल गई सीधे कीपर के हाथ में, रन नही हुआ|
8.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
8.1 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई धीमी गति की गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
7.6 ओवर (6 रन) छक्के के साथ हुई एक और महंगे ओवर की समाप्ति| 15 रन इस ओवर से भी आये| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं दोनों बल्लेबाज़ खासकर बटलर| खराब गेंदों का पूरी तरह से फायदा उठाये जा रहे हैं| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बैकफुट से जाकर कवर्स के ऊपर से पंच कर दिया जो उनका फेवरेट शॉट है| 8 के बाद 82/1 इंग्लैंड| एक बेहतरीन रन चेज़ जारी|
7.5 ओवर (0 रन) रन अप के दौरान थोड़ी सी विविधता दिखाते हुए चहर| पैड्स पर रखी गेंद जिसे फ्लिक मारने गए बल्लेबाज़ और पैड्स से टकराई गेंद|
7.4 ओवर (1 रन) गुगली!!! फ्लिक किया उसे लेग साइड पर जहाँ से सिंगल मिल गया|
7.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! आगे आकर एक बार फिर से बड़े शॉट के लिए गए थे और पैड्स पर खा बैठे गेंद| थर्ड मैन की तरफ गई जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
7.2 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंदबाज़ पर दबाव बनाते हुए बाउंड्री हासिल की|
7.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को मलान ने स्क्वायर लेग की तरफ पुल किया लेकिन सिंगल से ही सहमत हुए|
6.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव किया| एक बार फिर से गैप में खेलने का प्रयास बटलर द्वारा| लेकिन फील्डर के हाथ में मार बैठे| जहाँ से रन का कोई मौका नही बन सका|
6.5 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही मिला|
6.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
6.3 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया उसे कवर्स बाउंड्री की तरफ जहाँ फील्डर अय्यर ने गेंद को स्लाइड करते हुए रोकना चाहा लेकिन उसी दौरान वो गेंद को लेकर सीमा रेखा से टकरा गए और चौका दे बैठे|
6.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन गति से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे|
6.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करने गए मलान| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| कैच आउट की हुई बड़ी अपील अम्पायर सहमत नही|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति, इस रन चेज़ में 10 के औसत से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं इंग्लिश बल्लेबाज़| 6 ओवर के बाद 62/1 है मेहमान टीम और अभी भी 84 गेंदों पर 163 रनों की दरकार है| दबाव फिलहाल भारत पर है लेकिन उनके पास बैंक में अभी काफी रन हैं जिसे वो कसी हुई गेंदबाज़ी के साथ आगे लेकर जाना चाहेंगे| जो भी हो मुकाबला रोमांचक होने वाला है...
5.6 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ़ खेलते हुए मलान ने सिंगल लिया|
5.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर पीछे मौजूद 1 रन ही बन सका|
5.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर पीछे मौजूद रन नही हुआ|
5.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए तेज़ी से सिंगल लिया|
5.2 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
5.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मलान ने मिड ऑन की ओर पुश किया रन नही मिला|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बैकफूट से मलान ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला 1 रन ही मिला|