
9.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया, रन नही आया|
9.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को कोहली ने सीधे बल्ले से रोका|
9.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को लीव कर दिया कोहली ने यहाँ पर|
9.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से उसी लाइन पर डाली गई गेंद जिसे रोहित ने समझदारी के साथ खेला| रन नहीं मिल पाया|
9.1 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
8.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई सैम के एक बेहतरीन और सफ़ल ओवर की समाप्ति| मिडिल स्टम्प की गेंद को राहुल ने सीधे बल्ले से मिड ऑन फील्डर की तरफ खेला|
8.5 ओवर (0 रन) लेंथ में ऊपर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
के एल राहुल अब कप्तान कोहली का साथ देने आये हैं...
8.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा काफ़ी बड़ा झटका| रोहित शर्मा 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे| सैम करन को मिली पहली सफ़लता| हिट मैन शर्मा जी का विकेट सैम ने शानदार फील्ड सेटअप करते हुए हासिल किया| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद| जिसको रोहित ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| हवा में गई गेंद, शॉर्ट फाइन लेग पर फील्डर मौजूद आदिल रशीद जिन्होंने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा कैच| रोहित के लिए सैम ने जान बूझ कर शॉर्ट फाइन लेग की ओर फील्ड सेट किया था| जिसका शिकार बन गए रोहित यहाँ पर| 37/2 भारत|
8.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेलकर कोहली ने 1 रन लिया|
8.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
8.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही आता|
7.6 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया, रन नही आया|
7.5 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
7.4 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
7.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया| पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए| दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर, काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा
7.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
7.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
6.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से रोका|
6.5 ओवर (1 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलकर सिंगल पूरा कर लिया|
6.4 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से रोका|
6.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
6.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
6.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को कोहली ने देखा और डिफेंड कर दिया|
5.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प के बाहर फुल टॉस थी ये गेंद जिसे रोहित ने कवर्स और पॉइंट के बीच से दे मारा| गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी के साथ सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| खराब गेंद का पूरी तरह से फायदा उठाते हुए हिट मैन शर्मा|
5.5 ओवर (0 रन) एक बार फिर से पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे फ्लिक मारने के चक्कर में पैड्स पर खा बैठे गेंद|
5.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर ने उसे नकार दिया| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचा लेकिन रिव्यु नहीं लिया| सही फ़ैसला क्योंकि पिचिंग लेग थी ये गेंद| पैड्स पर थी जिसे फ्लिक मारने गए और बीट हुए रोहित|
5.3 ओवर (0 रन) लीव कर दिया रोहित ने ऑफ़ स्टम्प की इस गेंद को| काफी कसी हुई गेंदबाज़ी जारी|
5.2 ओवर (1 रन) कोहली के लिए पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे स्क्वायर लेग की तरफ मोड़ा| फील्डर जबतक गेंद पर आते बल्लेबाजों ने रन चुरा लिया|
5.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को कोहली ने उछाल के पीछे जाकर ब्लॉक कर दिया| रन का कोई मौका नहीं वहां पर|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कोहली ने देखा और लीव करना बेहतर समझा|