
29.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर धवन ने खेलकर एक रन लिया|
29.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को धवन ने मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया| गैप में गई गेंद एक टप्पा खाकर सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
29.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पुश करते हुए 1 रन कोहली ने निकाला|
29.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद की गेंद को मिड विकेट की तरफ खेलकर सिंगल लिया|
29.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 61वां अर्धशतक पूरा किया| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए 1 रन लिया|
28.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अच्छी वापसी दो बाउंड्री खाने के बाद अली द्वारा|
28.5 ओवर (0 रन) इस बार गेंद को गैप में नहीं ढकेल पाए|
28.4 ओवर (4 रन) नजाकत!! कलाकारी!!! वाह जी वाह!! गब्बर अपने रंग में आते हुए| इस बार पैड्स की गेंद को महज़ ग्लांस कर दिया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| कोई फील्डर नहीं वहां पर जिसकी वजह से चार रन मिल गए| इस बाउंड्री के साथ भारत के 150 रन भी पूरे हुए|
28.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव धवन द्वारा| हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं| शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का| बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद| अपने लिए रूम बनाकर इस शॉट को सीमा रेखा के बाहर मारने में कामयाब हुए|
28.2 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को गैप में खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
28.1 ओवर (4 रन) मिस्फील्ड स्टोक्स द्वारा और चौका दे बैठे| पिछले दो ओवर में ये दूसरी चूक है जो इंग्लिश फील्डरों ने की है| ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ़ ड्राइव किया था| मिड ऑफ़ फील्डर ने जल्दबाज़ी में गेंद को पकड़ना चाहा लेकिन चूक गए और चार रन दे बैठे|
27.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक बड़ा ओवर हो सकता था ये इंग्लैंड के लिए लेकिन मोईन ने टपका दिया एक आसान सा मौका| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को ऑफ़ साइड पर टैप करते हुए सिंगल हासिल किया|
27.5 ओवर (1 रन) स्वीप किया स्क्वायर लेग की तरफ गेंद को और एक सिंगल ही हासिल हुआ|
27.4 ओवर (1 रन) लेंथ पिक करते हुए कोहली ने बैकफुट से इस गेंद को कवर्स की दिशा में पंच कर दिया जहाँ से एक रन मिला|
27.3 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! एक और बार शिखर धवन को मिला जीवनदान| इस बार मोईन अली के हाथों से धवन का 59 रनों के स्कोर पर कैच ड्रॉप हुआ| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल किया| मिड विकेट की ओर हवा में गई गेंद| जहाँ पर मोईन अली ने भागते हुए कैच करने का प्रयास किया| बॉल हाथ में आकर छटक गई| बाल बाल बचे धवन यहाँ पर| इसी बीच एक रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
27.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की लेग स्पिन बॉल को कोहली ने लॉन्ग ऑफ की तरफ ड्राइव किया| जहाँ से सिंगल मिला|
27.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को कोहली ने डिफेंड कर दिया|
26.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए 1 रन पूरा किया|
26.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर स्वीप करते हुए 1 रन लिया|
26.4 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में कट करते हुए सिंगल लिया|
26.3 ओवर (0 रन) कोहली ने एक और बार मिड ऑन की तरफ खेलकर रन लेना चाहा| लेकिन इस बार फील्डर तैनात|
26.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को धवन ने मिड ऑन की तरफ खेलकर 1 रन निकाला|
26.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
25.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर पीछे मौजूद रन का मौका नही बन पाया|
25.5 ओवर (1 रन) गूगली डाली गई गेंद को कोहली ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए 1 रन पूरा किया|
25.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर धवन ने खेलकर 1 रन लिया|
25.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
25.2 ओवर (4 रन) चौका!!! कोहली के बल्ले से आता हुआ बैक टू बैक बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकिएत की दिशा में पुल किया| गेंद गई तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
25.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया| फील्डर पीछे मौजूद 1 रन ही मिल सका|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
29.6 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर हलके हाथों से कोहली ने पुश करते हुए तेज़ी से 1 रन पूरा कर लिया|