
India Women vs England Women Live: इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड ने 200 का स्कोर पार कर लिया है. इंग्लैंड को टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 73 रन बटोरे. हालांकि, दीप्ति ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. टैमी ब्यूमोंट 22 और एमी जोन्स 56 रन बनाकर आउट हुईं. हीथर नाइट ने अपना अर्द्धशतक जमा लिया है और वो शतक की ओर बढ़ रही हैं. जबकि नैट ब्रंट अपने अर्द्धशतक की ओर अग्रसर हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है. (SCORECARD)
बता दें, भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है. रेणुका ठाकुर को जेमिमा रोड्रिग्स की जगह इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं, इंग्लैंड की इलेवन में सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन बेल की वापसी हुई है. इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही है. भारत के लिए यह मैच काफी अहम है. जीत ही भारतीय टीम को सेमीफाइनल में की रेस में बनाए रख सकती है. भारतीय टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. भारतीय टीम के 4 मैच में 4 अंक हैं.
भारतीय महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
इंग्लैंड महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): एमी जोन्स (विकेट कीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं