India vs England Score, World Cup 2023: भारत ने लखनऊ में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन को 100 रनों से हराकर जारी टूर्नामेंट में जीत का छक्का लगाया है. कप्तान रोहित शर्मा की 87 रनों की पारी के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड 129 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है. भारत ने टूर्नामेंट में 6 में से 6 मुकाबले जीते हैं और उसके 12 अंक है. भारत के लिए मैच में सबसे अधिक विकेट मोहम्मद शमी ने झटके. मोहम्मद शमी ने 7 ओवरों में 2 मेडन फेंके और 22 रन देते हुए 4 विकेट झटके. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 6.5 ओवरों में 32 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए. (SCORECARD)
भारत से मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई. इंग्लैंड के लिए मैच में सबसे अधिक रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाए. टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया. लिविंगस्टोन ने 27 रनों की पारी खेली उनके अलावा डेविड विली ने नाबाद 16, डेविड मलान ने 16, मोईन अली ने 15, जॉनी बेयरस्टो ने 14 और आदिल राशिद ने 13 रन रन बनाए.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 87, सूर्यकुमार यादव की 49, केएल राहुल की 39 रनों की पारी खेली. भारत के पांच बल्लेबाज इस मैच में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. टीम इंडिया 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 229 रन ही बना पाई.
World Cup 2023 Updates: India vs England | IND vs ENG, Straight from Ekana Cricket Stadium, Lucknow
मोहम्मद शमी ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया. इंग्लैंड को 9वां झटका लगा. यह मोहम्मद शमी का आज का चौथा विकेट है. आदिल राशिद को आउट किया.
29.2 ओवर: भारत को मिली आठवीं सफलता. लियाम लिविंगस्टोन 46 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके लगाए. कुलदीप यादव की गेंद पर लिविंगस्टोन चारो खाने चित्त हुए और LBW आउट हुए. इंग्लैंड मुश्किल स्थिति में जबकि भारतीय टीम विश्व कप की अपनी 6वीं जीत से सिर्फ 2 कदम दूर है.
इंग्लैंड 98/8.
28.1 ओवर: भारत को मिली सातवीं सफलता. क्रिस वोक्स ने बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन चूक गए. विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल ने कोई गलती नहीं कि और उन्होंने वोक्स को स्टंप किया. रवींद्र जडेजा 20 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए.
इंग्लैंड 98/7.
IND VS ENG Live Score:
27 ओवर पूरे हुए. इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार नहीं पहुंचा है. टीम को जीत के लिए अभी भी 136 रनों की जरुरत है. मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. बीते पांच ओवरों में सिर्फ 16 रन आए हैं.
इंग्लैंड 94/6. Chris Woakes 8(16) Liam Livingstone 25(41)
24.0 ओवर: मोहम्मद शमी ने अपने पांचवें ओवर में एक विकेट हासिल किया और कोई भी रन नहीं दिया. शमी की तरफ से बेहतरीन ओवर.
इंग्लैंड 81/6. Chris Woakes 0(5) Liam Livingstone 20(34)
18.0 ओवर: कुलदीप यादव का एक ओर बेहतरीन ओवर. इस ओवर में आए सिर्फ तीन रन. इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और उसने अभी तक 100 रनों का स्कोर पार नहीं किया है.
इंग्लैंड 64/5. लियाम लिविंगस्टोन 9(13) मोईन अली 9(21)
15.1 ओवर: कुलदीप यादव की जादुई गेंद...बटलर बोल्ड. कुलदीप यादव की गेंद ने शार्प टर्न लेने हुए बटलर की गिल्ली उड़ा दी.
कुलदीप यादव ने दिलाई पांचवी सफलता, बटलर सिर्फ 10 रन ही बना सके
14.0 ओवर: कुलदीप यादव ने अपने ओवर में दिए सिर्फ दो रन. कुलदीप की शानदार शुरुआत कही जा सकती है. भारतीय गेंदबाज लगातार डॉट गेंद फेंक रहे हैं क्या एक और विकेट आ रहा है....
इंग्लैंड 47/4. Moeen Ali 5(15) Jos Buttler 6(18)
गेंदबाजी में बदलाव हुआ है. कुलदीप यादव को लाया गया है....क्या इंग्लैंड को एक और झटका लगने वाला है?
भारत को यहां से जीत के लिए 6 विकेट की जरुरत है तो इंग्लैंड को 185 रन चाहिए. जो मैच एकतरफा लग रहा था, उसे भारतीय गेंदबाजों ने रोमांचक बना दिया है.
12.0 ओवर: मोहम्मद सिराज के बाद मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी. दोनों ही गेंदबाजों ने अपने-अपने ओवरों में सिर्फ एक रन दिया. भारत की मैच पर जबरदस्त पकड़. अगर टीम को यहां पर एक ओर विकेट मिला तो इंग्लैंड का खेल खत्म. भारतीय गेंदबाज विकेट के प्रयास में.
इंग्लैंड 42/4. जोस बटलर 4(13) मोइन अली 3(8).
10.0 ओवर: पहला पावरप्ले पूरा हुआ. भारत की शानदार शुरुआत. इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पवेलियन में है और टीम को अभी भी जीत के लिए एक बड़ा स्कोर बनाना है. Mohammed Shami ने अपने तीसरे ओवर में सिर्फ एक रन दिया और एक विकेट भी हासिल किया.
इंग्लैंड 40/4. Jos Buttler 4(6) Moeen Ali 1(3)
7.6 ओवर: भारत को मिली तीसरी सफलता, मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स को किया बोल्ड...यह आ रहा था. इंग्लैंड पर प्रेशर बनता हुआ. स्टोक्स लगातार बीट होते रहे और गुस्से में थे. बेन स्टोक्स ने रुम बनाकर खेलने की कोशिश की. लेकिन मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के टेस्ट कैप्टन का गिल्लियां बिखेर दीं. स्टोक्स ने 10 गेंदों का सामना किया और खाता नहीं खोल पाए.
इंग्लैंड 33/3 जॉनी बेयरस्टो 13(20)
7.0 ओवर: जसप्रीत बुमराह हैट्रिक से चूक गए हैं. उन्होंने मेडन ओवर फेंका है. भारत के नजरिए से शानदार ओवर.
इंग्लैंड 33/2. बेन स्टोक्स 0(4) जॉनी बेयरस्टो 13(14)
6.0 ओवर: मोहम्मद शमी अटैक पर आए. अपने पहले ओवर में उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए हैं. क्रीज पर बेन स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो मौजूद है. भारत 229 रनों को डिफेंड कर रहा है. गेंदबाजों से ऐसे ओवरों की उम्मीद.
इंग्लैंड 33/2. बेन स्टोक्स 0(4) जॉनी बेयरस्टो 13(14)
भारत को दूसरी सफलता, जसप्रीत बुमराह ने जो रुट को भेजा पवेलियन
भारत को पहली सफलता मिली है. जसप्रीत बुमराह ने डेविड मलान को आउट किया. मलान 17 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए.
इंग्लैंड 30/1.
4.0 ओवर: मोहम्मद सिराज के दो ओवर हो चुके हैं और उनके दोनों ही ओवरों में बाउंड्री आई है. भारत सिर्फ 230 रनों को डिफेंड कर रही है. सिराज को रन ना देते हुए विकेट लेने की जरुरत है. इस ओवर से आए 6 रन.
इंग्लैंड 26/0. जॉनी बेयरस्टो 10(12) डेविड मलान 12(12)
3.0 ओवर: जसप्रीत बुमराह ने अपने ओवर में सिर्फ तीन रन दिए हैं. भारत को ऐसे ही ओवरों की ना सिर्फ जरुरत है बल्कि इंग्लैंड पर दवाब बनाने के लिए भारतीय गेंदबाजों को विकेट भी चटकाने होंगे.
इंग्लैंड 20/0. Jonny Bairstow 4(6) Dawid Malan 12(12)
2.0 ओवर: डेविड मलान ने सिराज के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में बेहतरीन छक्का जड़कर इरादे जाहिर कर दिए हैं. इसकी अगली ही गेंद पर चौका आया. इंग्लैंड के लिए बड़ा ओवर. इस ओवर से आए 13 रन.
इंग्लैंड 17/0. जॉनी बेयरस्टो 4(6) डेविड मलान 10(6)
1.0 ओवर: इंग्लैंड के लिए पहले रन बेयरस्टो के बल्ले से आए. जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बेयरस्टो ने पाइंट की दिशा में चौका लगाकर चार रन बटोरे.
इंग्लैंड 4/0. Jonny Bairstow 4(6) Dawid Malan 0(0)
भारत से मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड, सलामी जोड़ी क्रीज पर
India vs England Live:
डेविड विली के 10 ओवर पूरे हुए. उन्होंने अपने 10 ओवरों में 45 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए. सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कुलदीप यादव ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा.
47.0 ओवर: 214/8 Kuldeep Yadav 5(3) Jasprit Bumrah 7(17)
46.2 ओवर: अर्द्धशतक से चूके सूर्यकुमार यादव, भारत को लगा आठवां झटका. टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि सूर्यकुमार यादव आखिरी के ओवरों में बड़े शॉट खेलकर टीम इंडिया को एक सम्मानजनक स्कोर की तरफ लेकर जा सकते थे. डेविड विली को मिला तीसरा विकेट. सूर्यकुमार यादव 47 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए.
भारत 208/8.
India vs England Live:
इस ओवर से आए 13 रन. पहली ही गेंद पर सूर्या ने जड़ा छक्का उसके बाद बुमराह के बल्ले से चौका आया. भारत के लिए बड़ा ओवर
भारत 208/7. Jasprit Bumrah 6(16) Suryakumar Yadav 49(45)
सूर्यकुमार यादव के बल्ले से आया छक्का..और इसी के साथ ही भारतीय टीम के 200 रन पूरे हुए. यहां से टीम इंडिया जीतने रन जोड़ेगी उतना भारतीय गेंदबाजों के लिए अच्छा होगा. सूर्यकुमार यादव अपने अर्द्धशतक की ओर
भारत 201/7. Jasprit Bumrah 0(12) Suryakumar Yadav 48(43)
आखिरी के 6 ओवर बचे हुए हैं. टीम इंडिया ने अभी 200 का स्कोर भी पार नहीं किया है. शुरुआत से ही टीम इंडिया की स्लो बल्लेबाजी के चलते भारत एक बड़े लक्ष्य की ओर नहीं बढ़ पा रहा है, लेकिन इस विकेट पर 250 का लक्ष्य भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. चिंता की बात है कि बीते पांच ओवरों में सिर्फ 21 रन आए हैं और दो विकेट गिरे हैं.
भारत 194/7. Jasprit Bumrah 0(9) Suryakumar Yadav 41(40)
भारत को सातवां झटका, मोहम्मद शमी आउट हुए. मुश्किल में टीम इंडिया. भारत के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. टीम इंडिया को अगर यहां से 250 के स्कोर के आस-पास जाना है तो इसके लिए जरुरी है कि क्रीज पर मौजूद सूर्यकुमार यादव एक बड़ी पारी खेलें. शमी 5 गेंदों में एक रन बनाकर आउट हुए.
भारत 183/7
भारत को एक और करारा झटका लगा है. जडेजा 8 रन बनाकर आदिल रशीद का शिकार हुए हैं. अब क्रीज पर सूर्या और मोहम्मद शामी मौजूद हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शतक से चूक गए हैं. रोहित 87 रन बनाकर आदिल रशीद का शिकार बने. रोहित ने अपनी 87 रन की पारी में 101 गेंद का सामना किया था. अब क्रीज पर सूर्या और जडेजा मौजूद हैं.
रोहित शर्मा इस समय शतक के करीब हैं. यदि रोहित आज शतक जमा लेंगे तो वर्ल्ड कप में यह उनका 8वां शतक होगा तो वहीं वनडे में 32वां शतक होगा. रोहित के अलावा क्रीज पर इस समय सूर्यकुमार यादन मौजूद हैं.
India vs England Live Score: 34.0 ओवर:
भारतीय बल्लेबाज बीते दो ओवरों में बाउंड्री नहीं लगा पाए है. रोहित शर्मा अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे ओवर बीतते जा रहे हैं और टीम इंडिया एक बड़े लक्ष्य से दूर जाती जा रही है. भारत के अभी भी 150 रन नहीं हुए हैं.
भारत 147/4. Rohit Sharma 85(96) Suryakumar Yadav 10(12)
India vs England Live Score: 32. 0 ओवर
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस पूरे मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों को बड़ा शॉट खेलने के मौका नहीं दिए हैं. इंग्लैंड ने केएल राहुल को आउट करके एक बार फिर मैच में वापसी की.
भारत 141/4. Rohit Sharma 82(90) Suryakumar Yadav 7(6)
India vs England Live Score: 30.2 ओवर KL Rahul आउट
भारत को केएल राहुल के रूप में लगा चौथा झटका. केएल राहुल ने 58 गेंदों पर महत्वपूर्ण 39 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके लगाए. केएल राहुल जब बल्लेबाजी को आए थे, तब टीम इंडिया की स्थिति काफी खराब थी.
भारत 131/4.
21- से 30 ओवर के बीच का खेल पूरा हुआ. यह वाला फेस भारत के नाम रहा. भारत ने इन 10 ओवरों में 58 रन बनाए और कोई विकेट नहीं गंवाया. इस दौरान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 18 हजार रन भी पूरे किए. रोहित शर्मा को इस दौरान केएल राहुल का पूरा साथ मिला.
भारत 131/3. रोहित शर्मा 79(86) केएल राहुल 39 (56).
लिविंगस्टोन के दूसरे ओवर से 11 रन आए. मोइन अली के आखिरी ओवर से सिर्फ रन आए. दोनों ही बल्लेबाज मौका मिलते ही बड़ा शॉट लगा रहे हैं और कोशिश में लगे हैं कि तेजी से रन बटोरे.
भारत 118/3. रोहित शर्मा 67(76) केएल राहुल 38(54)
IND VS ENG World Cup 2023 Live: 25.4 ओवर:
मोइन अली की गेंद पर केएल राहुल ने बटोरे दो रन. इसके साथ ही केएल राहुल ने वनडे में अपने 2500 रन पूरे किए.
भारतीय टीम के 100 रन पूरे हो गए हैं. टीम इंडिया का रन रेट काफी कम है. हालांकि, बीते दो ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे हैं.
भारत 100/3. KL Rahul 30(43) Rohit Sharma 57(69)
21 सचिन तेंदुलकर (44 पारी)
12 रोहित शर्मा (23)
12 विराट कोहली (32)
12 शाकिब अल हसन (34)
12 कुमार संगकारा (35)
दोनों बल्लेबाजों को अब धीरे-धीरे रनों की रफ्तार को बढ़ाने की सख्त जरुरत है. टीम इंडिया का मौजूदा रन रेट 3.68 है. 22 ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम इंडिया के सिर्फ 81 रन हुए हैं.
भारत 81/3. KL Rahul 19(31) Rohit Sharma 49(63)
संभल कर खेल रहे रोहित शर्मा और केएल राहुल को तेजी लाने की जरुरत है. बीते 12 बॉल में सिर्फ 6 रन आए हैं. 20 ओवर पूरे हो चुके हैं. भारत ने 10 से 20 ओवर के बीच एक विकेट गंवाया और 38 रन बनाए. यह वाला फेस भी इंग्लैंड के नाम रहा.
भारत 73/3. केएल राहुल 16(26) रोहित शर्मा 44(56).
रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच साझेदारी पनप रही है. दोनों ही बल्लेबाज सिंगल और चौकों से रन बटोर रहे हैं.
भारत 67/3 रोहित शर्मा 42(54) केएल राहुल 12(16)
रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच साझेदारी धीरे-धीरे पनप रही है. हालांकि, रोहित शर्मा बाल बाल बचे हैं. मार्क वुड की अपील पर अंपायर ने रोहित शर्मा को आउट दिया. लेकिन रोहित शर्मा ने रिव्यू लेने का फैसला लिया और रोहित नॉटआउट रहे. बीते 12 गेंदों पर 6 रन आए हैं.
14.2 ओवर: भारत के 50 रन पूरे.
क्रिस वोक्स के सात ओवर हो चुके हैं और उन्होंने सिर्फ 23 रन दिए हैं और 2 विकेट हासिल किए हैं. भारत के 49 रन पूरे हुए. बीते दो ओवरों में 9 रन आए हैं.
भारत 49/3. रोहित शर्मा 33(41) केएल राहुल 3(5)
12 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. टीम इंडिया मुश्किल में है. तीन विकेट गिर चुके हैं और टीम ने अभी 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं छूआ है. बीती 12 गेंदों में सिर्फ 5 रन आए है.
श्रेयस अय्यर आउट हुए. मुश्किल में टीम इंडिया, भारत को मार्क वुड ने तीसरा झटका दिया है. मार्क वुड आज अपनी गेंदों से शानदार दिख रहे हैं. अय्यर 16 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए पाए.
भारत 40/3. रोहित शर्मा 27(33)
पावरप्ले में भारत ने किया संघर्ष किया. टीम इंडिया ने पहले पावर प्ले में सिर्फ 35 रन बनाए. इस दौरान टीम इंडिया को शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट गंवाना पड़ा. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. 1 से 10 ओवर का फेज इंग्लैंड ने नाम रहा.
भारत 35/2. रोहित शर्मा 24(30) श्रेयस अय्यर 2(8).
विराट कोहली का विकेट जाने के बाद क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर. हालांकि, जो तस्वीरें आ रही हैं उससे भारतीय फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे. 8वें ओवर से आए हैं सिर्फ तीन रन.
भारत 31/2. रोहित शर्मा 20(24) श्रेयस अय्यर 2(2)
भारत को बड़ा झटका, शून्य के स्कोर पर विराट लौटे पवेलियन. डेविड विली ने कोहली को पवेलियन भेजा. लगातार चार गेंद होने के बाद विराट कोहली ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. विराट आगे बढ़कर खेलने आए और डेविड विली ने अपनी लेंथ छोटी कर दी. गेंद बल्ले से टकराने के बाद मिडविकेट पर खड़े बेन स्टोक्स के हाथों में गई. विराट कोहली ने 9 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटे.
भारत 27/2.
3.6 ओवर: भारत को पहला झटका. शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट. क्रिस वोक्स ने गिल को क्लीन बोल्ड किया. शुभमन गिल ने 13 गेंदों पर एक चौके की मदद से बनाए 9 रन. इंग्लैंड ने नजरिए से एक बेहतरीन ओवर. ओवर से आए सिर्फ चार रन और एक विकेट.
4.0 ओवर: भारत 26/1. रोहित शर्मा 17(11).
रोहित शर्मा के बल्ले से इस ओवर में आए दो बेहतरीन छक्के और एक चौका आया. इस ओवर से आए कुल 18 रन.
भारत 22/0. रोहित शर्मा 17(11) शुभमन गिल 5(7).
रोहित शर्मा के बल्ले से एक और बेहतरीन छक्का..यह इस ओवर का दूसरा छक्का है. इस बार गेंदबाज के सिर की ऊपर से उठा के खेला.
भारत 22/0.
रोहित शर्मा के बल्ले से आया बेहतरीन छक्का...शॉट डिलवरी पर रोहित शर्मा ने खेला बेहतरीन शॉट. इससे पहले की गेंद पर रोहित के बल्ले से मिड ऑन की दिशा में एक शानदार चौका आया.
भारत 14 /0.
ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल के बल्ले से चौका आया. कवर प्वाइंट और बैकबर्ड प्वाइंट की की दिशा में शानदार शॉट. लेकिन इसके अलावा सभी गेंदें खाली रही.
भारत 4/0. शुभमन गिल 4(6) रोहित शर्मा 0(6).
डेविड विली का पहला ओवर पूरा. यह मेडन ओवर रहा. भारत के लिए रोहित शर्मा ने सभी गेंदे खेंली.
भारत 0/0. Rohit Sharma 0(6) Shubman Gill 0(0)
भारत की बल्लेबाजी शुरू, सलामी जोड़ी क्रीज पर
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. यानि आज एक बार फिर मोहम्मद शमी की गेंदबाजी देखने को मिलेगी.
श्रेयस अय्यर वनडे में 2 हजार रनों से आंकड़े से सिर्फ 69 रन दूर हैं. अगर वह रविवार को यह कारनामा कर लेते हैं तो सबसे तेज 2 हजार वनडे रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय होंगे.
अगर बटलर रविवार को 82 रन बनाते हैं, तो वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी बन जाएंगे. कुल मिलाकर, केवल छह विकेटकीपर-बल्लेबाजों के नाम वनडे में 5000 या उससे अधिक रन हैं.
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. Rohit Sharma की अगुवाई में भारतीय टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ जीत का छक्का लगाने के इरादे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उतरेगी. टीम इंडिया अभी तक जारी ICC Cricket World Cup 2023 में अजेय रही है, जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड को अभी भी अपनी दूसरी जीत का इंतजार है. ऐसे में आज का मुकाबला काफी मजेदार होने वाला है. अगर टीम इंडिया आज मैच जीत दर्ज करती है तो उसकी सेमीफाइनल की बर्थ लगभग कंफर्म हो जाएगी और उसे सिर्फ एक जीत का इंतजार होगा.