विज्ञापन
11 months ago

India vs England, 3rd Test Match Day 3: भारत ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (104 रन पर रिटायर्ड हर्ट) के शतक और शुभमन गिल (नाबाद 65) के अर्धशतक से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 196 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 322 रन की कर ली. इंग्लैंड को पहली पारी में 319 रन पर समेटने के बाद खेलने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (19) और रजत पाटीदार (शून्य) के विकेट गंवाये. जायसवाल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद पाटीदार क्रीज पर उतरे. दिन का खेल खत्म होने तक रात्रि प्रहरी कुलदीप यादव तीन रन बनाकर शुभमन के साथ क्रीज पर डटे हैं.(Scorecard)

India vs England | IND vs ENG Straight from Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot:

IND vs ENG Live Score:
तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत 196/2, इंग्लैंड पर बनाई 322 रनों की बढ़त
India vs England Live Updates:
47.2 ओवर: टॉम हार्टले की गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर रजत पाटीदार आउट हुए...टॉम हार्टले को इस गेंद पर विकेट मिला है...उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है...रजत पाटीदार को आउट होने पर विश्वास ही नहीं हो रहा है...इंग्लैंड के खिलाड़ी भी हैरान में दिख रहे हैं...रजत पाटीदार खाता भी नहीं खोल पाए...

भारत 191/2
India vs England Live:
जायसवाल रिटायर हर्ट हुए...जब वह पवेलियन वापस लौटे रहे थे तब विरोधी टीम के कोच भी उनके लिए ताली बजाते दिखे...भारतीय ड्रेसिंग रूम में जायसवाल के लिए तालियां बज रही है...और शायद इसीलिए थोड़ी देर पहले कप्तान रोहित शर्मा खुश नहीं दिख रहे थे...वह बल्लेबाजी कोच बिक्रम राठौड़ से बातचीत कर रहे थे...
भारत की बढत 310 हुई...जायसवाल कमर की दर्द से परेशान दिख रहे है....

43.0 ओवर: भारत 184/1. Yashasvi Jaiswal 104(129) Shubman Gill 56(101)

India vs England Live Updates:
जायसवाल कमर की दर्द से परेशान दिख रहे है...जायसवाल को अगर अधिक परेशानी होती है तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा...क्योंकि पहले ही टीम इंडिया 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है...
India vs England 3rd Test:
शुभमन गिल का अर्द्धशतक...गिल ने 98 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...गिल ने मार्क वुड की गेंद पर फाइन लेग की दिशा छक्का लगाया..उस जगह पर फील्डर था...लेकिन गिल ने फिर भी छक्का लगाया...शानदार शॉट
IND vs ENG Live Score:
तीसरे टेस्ट शतक के बाद के आंकड़े
सहवाग: 13 पारियां, औसत 53.31, स्ट्राइक रेट 66.63
यशस्वी: 13 पारियां, औसत 62.25, स्ट्राइक रेट 65.87
IND vs ENG Live Score:
यशस्वी जायसवाल, सहवाग और संजय मांजरेकर के साथ संयुक्त रूप से सातवें सबसे तेज तीन टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं...
India vs England Live Updates:
38.6 ओवर: मार्क वुड की गेंद पर जायसवाल ने कवर प्वाइंट की दिशा में चौका जड़ा...इसके साथ ही उनका शतक पूरा हुआ...यशस्वी जायसवाल ने 122 गेंदों में सेंचुरी ठोकी है... यह इस सीरीज का उनका दूसरा शतक है...भारत की बढ़त 280 के पार...

भारत 158/1.
India vs England Live Updates:
35.0 ओवर: जायसवाल ने बस आंधे घंटे के अंदर काउंटर अटैक से मैच का रुख एक दम तेजी से पलट दिया है...जायसावल अभी तक पांच छक्के और आठ चौके लगा चुके हैं...जायसवाल शतक से 10 रन दूरे हैं...भारत ने इस आधे घंटे में अपनी बढ़त को तेजी से बढ़ाते हुए 268 तक पहुंचा दिया है...बेन स्टोक्स और उनकी टीम कुछ समक्ष नहीं पा रही है...इंग्लैंड के फील्ड पूरी तरह से खोल दी है...

भारत: 142/1. Yashasvi Jaiswal 90(108) Shubman Gill 28(74)
India vs England Live Updates:
31.5 ओवर: जो रूट की फ्लैट डिलवरी...जायसावल ने मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया...शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई..
IND vs ENG Live Score Update:
जायसवाल ने कैसे गियर बदला और अपना अर्द्धशतक पूरा किया...


Yashasvi Jaiswal completed his fifty with a brilliant Six.

He smashed 6,4,4,0,0,6,6 when he was 35* runs - The Star. ⭐ pic.twitter.com/9hv2WBW8RS

- CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 17, 2024
IND vs ENG Live Score Update:
यशस्वी जयसवाल छक्कों की बरसात कर रहे हैं...अब उन्होंने जो रूट को अपने निशाने पर लिया...जो रूट को उन्होंने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में लगाया छक्का...

भारत 129/1. यशस्वी जयसवाल 79(90)
30.1 ओवर: यशस्वी जयसवाल की आक्रमक बल्लेबाजी जारी...इस बार रेहान अहमद उनके रडार पर आए...लॉन्ग-ऑन के ऊपर से उन्होंने लगाया बेहतरीन छक्का...जायसवाल रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं...
IND vs ENG Live Score Update:
27.0 ओवर: यशस्वी जयसवाल चार्ज पर...टॉम हार्टले की गेंद को लॉन्ग-ऑन की दिशा में खेलकर एक और छक्का लगाया...लगातार दो छक्के...

भारत 107/1. Yashasvi Jaiswal 61(81) Shubman Gill 22(59)
India vs England Live Score:
27.0 ओवर: यशस्वी जयसवाल ने डीप मिड विकेट पर टॉम हार्टले को लगाया बेहतरीन छक्का...इसके साथ ही बल्लेबाज का अर्द्धशतक पूरा हुआ...जायसावल ने 80 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...भारत की बढ़त 227 रन..
India vs England Live Updates:
27.0 ओवर: यशस्वी जयसवाल आक्रमक खेल रहे है...बीते तीन गेंदों में उन्होंने एक छक्का और दो चौके लगाए हैं...जायसवाल अर्द्धशतक से सिर्फ एक रन दूर...जायसवाल और गिल के बीच साझेदारी 64 रनों की हुई...भारत की बढ़त 220 रन

भारत  94/1. Yashasvi Jaiswal 49(76) Shubman Gill 21(58)
India vs England Live Updates:
25.3 ओवर: टॉम हार्टले की गेंद पर जायसवाल ने कवर्स की दिशा में खेलकर सिंगल बटोरा...इसी के साथ भारत की बढ़त 200 रनों की हो गई है...
India vs England Live Updates:
20.0 ओवर: भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी अच्छी स्थिति पहुंचाने में लगी है...भारत का स्कोर 50 रनों के पार हो गया है...हालांकि, गिल संभलक र खेल रहे हैं...लेकिन जायसवाल मौका मिलते ही बाउंड्री लगाने से नहीं चूक रहे हैं...

भारत: 56/1 Shubman Gill 8(30) Yashasvi Jaiswal 28(62)
IND vs ENG live:
चाय के बाद फिर शुरू हुआ मैच...
IND vs ENG Live Score:
 चाय काल...भारत की बढ़त 170 रन हुई...भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है...

भारत 16.0 ओवर: 44/1. Yashasvi Jaiswal 19(54) Shubman Gill 5(14)
IND vs ENG live:
11.3 ओवर: रोहित शर्मा आउट...जो रूट ने किया रोहित शर्मा का शिकार...रोहित शर्मा ने 28 गेंदों में 19 रन बनाए...भारतीय कप्तान विश्वास ही नहीं कर पाए...वो स्वीप खेलने गए, लेकिन मिस कर गए...

भारत 30/1.

IND vs ENG Live Score Update:
भारत की दूसरी पारी शुरू हुई...रोहित शर्मा और जायसवाल की जोड़ी क्रीज पर...भारत मजबूत स्थिति में...
India vs England 3rd Test Day 3 LIVE Updates:
सिराज ने एंडरसन को किया क्लीन बोल्ड...लंच के बाद भारत की शानदार गेंदबाजी...एंडरसन सिर्फ एक रन बना पाए....सिराज के खाते में आया चौथा विकेट...भारत की शानदार वापसी...इंग्लैंड ने एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए थे...लेकिन टीम 319 रनों पर ऑल-आउट हुई...लंच के बाद एक घंटे के भी खेल नहीं हुआ और इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवा दिए...भारत के पास पहली पारी के आधार पर 126 रनों की बढ़त है...

71.1 ओवर: इंग्लैंड 319
India vs England 3rd Test Live:
टॉम हार्टले आउट...जडेजा को एक और सफलता...इंग्लैंड को लगा नौंवा झटका...लंच के बाद इंग्लैंड को लगा चौथा झटका...लेंथ डिवलरी थी...ऑफ साइड के बाहर...हार्टले ने बाहर निकलकर मारने का प्रयास किया...लेकिन गेंद के आस-पास भी नहीं रहे...ध्रुव जुरेल ने उन्हें स्टंप किया...इंग्लैंड दिन की शुरुआत में 2 विकेट के नुकसान पर 207 थी...भारत की शानदार वापसी....टॉम हार्टले ने 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 9 रन बनाए...

70.2 ओवर: इंग्लैंड 314/9.
India vs England 3rd Test
सिराज ने रेहान अहमद को क्लीन बोल्ड किया...एक शानदार यॉर्कर...रेहान अहमद का बल्ला देर से नीचे आया...सिराज शुरुआत में अपील कर रहे थे...उन्हें नहीं पता था कि रेहान आउट हो चुके हैं...लंच के बाद इंग्लैंड को तीसरा झटका...रेहान अहमद ने 13 गेंदों में बनाए 6 रन...

69.5 ओवर: इंग्लैंड 314/8.

IND vs ENG Live Score:
लगातार गेंदों पर विकेट...भारत को लगातार दो गेंदों पर मिली दो सफलता...पहले जडेजा ने स्टोक्स को आउट किया था...अब सिराज ने बेन फोक्स को पवेलियन भेजा है...भारत को लंच के बाद ऐसी ही वापसी की उम्मीद थी...बेन फोक्स के लिए जाल बिछाया गया था और वो उसमें फंस गए...फोक्स ने 37 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन बनाए...

65.1 ओवर: इंग्लैंड 299/7
IND vs ENG Live Score:
लंच के बाद इंग्लैंड को पहला झटका...बेन स्टोक्स को रवींद्र जडेजा ने अपने जाल में फंसाया...बेन स्टोक्स 41 रन बनाकर आउट हुए...बेन स्टोक्स बड़ शॉट खेलने गए थे, लेकिन टाइम नहीं कर पाए...बेन स्टोक्स ने 89 गेंदों में छह चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली...भारत की लंच के बाद शानदार शुरुआत...

64.6 ओवर: इंग्लैंड 299/6.
IND vs ENG Live Score:
तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. लंच से पहले इंग्लैंड का स्कोर 61 ओवर में 290/5 था और मेहमान टीम पहली पारी के आधार पर भारत से 155 रन पीछे थी. फिलहाल क्रीज पर बेन स्टोक्स (39*) और बेन फॉक्स (6*) नाबाद हैं. इन दोनों का लक्ष्य इंग्लैंड के लिए लय बरकरार रखना होगा. दूसरी ओर, भारतीय गेंदबाज की कोशिश जल्द से जल्द कुछ विकेट लेने पर हैं, ताकि इंग्लैंड की पारी को जल्द से जल्द समाप्त किया जा सके.
India vs England Live Updates:
लंच का ऐलान हो चुका है...भारतीय टीम के नाम हुआ यह सेशन...इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाए हैं... इंग्लैंज अभी भी भारत से 155 रन पीछे है...

61.0 ओवर: इंग्लैंड 290/5. Ben Foakes 6(28) Ben Stokes 39(73)
IND vs ENG Live Score:
आउट...बेन डकेट आउट हुए....कुलदीप यादव ने भारत के लिए बड़ा विकेट...भारत को बड़ा विकेट...बेन डकेट 153 रन बनाकर आउट हुए...डकेट ने बाउंड्री के लिए कवर के ऊपर से शॉट खेला चाहा था...लेकिन शुभमन गिल ने इसे रोक लिया और शानदार कैच लपका... इंग्लैंड का एक अहम विकेट गया... कप्तान बेन स्टोक्स को अब अहम पारी खेलने की जरूरत है...बेन डकेट ने 151 गेंदों में 23 चौकों और दो छक्कों के दम पर 153 रनों की पारी खेली...

50.1 ओवर: इंग्लैंड 260/5
India vs England Live:
बेन डकेट ने कुलदीप यादव की गेंद पर सिंगल लिया और इसी के साथ उनके 150 रन पूरे हुए....डकेट 139 गेंदों में 150 के स्कोर पर पहुंचे हैं...वह एक छोर से लगातार आक्रमक खेल कर भारत पर दवाब बनाए हुए हैं....चार विकेट गंवाने के बाद भी इंग्लैंड आसाम से बल्लेबाजी कर रही है...भारतीय गेंदबाजों को पांचवें विकेट की तलाश...

44.4 ओवर: इंग्लैंड 239/4
India vs England Live Updates:

लगातार दो विकेट गंवाने के बावजूद इंग्लैंड ने अभी भी लय बरकरार रखी है.. क्रीज पर बेन डकेट के साथ कप्तान बेन स्टोक्स हैं... दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अच्छी साझेदारी... जसप्रीत बुमराह के पिछले ओवर में नौ रन आए....दोनों बल्लेबाजों ने बुमराह को एक-एक चौका लगाया....

44.0 ओवर: इंग्लैंड 238/4
IND vs ENG Live Score Update:
आउट... कुलदीप यादव ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर भारत को दिलाई एक और सफलता...बेयरस्टो खाता भी नहीं खोल पाए...बेयरस्टो स्पिनिंग डिलीवरी से पूरी तरह से भ्रमित हुए... गेंद पैड से टकराई और ऑन-फील्ड अंपायर ने एलबीडब्ल्यू दिया... इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा...भारत ने शानदार वापसी....

40.4 ओवर: इंग्लैंड 225/4
India vs England Live Updates:
आउट....जसप्रीत बुमराह ने भारत को एक बड़ी सफलता दिलाई है...बुमराह ने जो रूट को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है....भारत के लिए दिन की पहली सफलता...जो रूट 18 रन बनाकर आउट हुए...रूट ने स्कूप शॉट खेलने और एक चौका चुराने की कोशिश की....हालांकि, शॉट में टाइमिंग सही नहीं रही और स्लिप पर तैनात यशस्वी जयसवाल ने शानदार कैच लपका...

39.5 ओवर: इंग्लैंड 224/3
India vs England Live:
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने सधी हुई शुरुआत की है...बेन डकेट और जो रूट की जोड़ी को रन बनाने में कोई परेशानी नहीं हो रही है...पहले जो रूट ने बुमराह को चौका लगाया तो इसके बाद डकेट ने कुलदीप यादव की गेंद पर चौका जड़ा...भारत को विकेट की तलाश....

40.0 ओवर: इंग्लैड 224/3. Jonny Bairstow 0(1) Ben Duckett 141(129)
India vs England Live Updates:
टीम इंडिया भारत के पूर्व कप्तान और सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी पहन कर मैदान पर उतरी है. दत्ताजीराव गायकवाड़ का हाल ही में निधन हुआ था.
India vs England 3rd Test Live Update: तीसरे दिन का खेल शुरू
तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ...भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीसरे दिन गेंदबाजी की शुरुआत की है...अश्विन के सब्सटीट्यूट फील्डर के रूप में देवदत्त पडिक्कल हैं...पडिक्कल बस फील्डिंग करेंगे...
India vs England Live Score Updates, 3rd Test Day 3:
भारत को अश्विन के रूप में सब्सटीट्यूट फील्डर मिल सकता है. लेकिन यह खिलाड़ी ना तो गेंदबाजी कर पाएगा और ना ही बल्लेबाजी...यानि यह खिलाड़ी सिर्फ फील्डिंग कर पाएगा...

India vs England 3rd Test Day 3 LIVE
अश्विन के बाहर होने के बाद भारतीय टीम सिर्फ चार गेंदबाजों के साथ है. मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की चौकड़ी के पास ऐसे में काफी दवाब में होगी...

India vs England 3rd Test Day 3 LIVE Updates: अश्विन बाहर
भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन राजकोट टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि अश्विन मेडिकल इमरजेंसी के चलते सीरीज के तीसरे टेस्ट से हट गए हैं.

India vs England Live Score, 3rd Test Day 3:
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए थे. इंग्लैंड तीसरे दिन इसके आगे खेलने उतरेगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com