विज्ञापन
2 years ago

India vs England, 5th Test Match Day 2: धर्मशाला में हो रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं. स्टंप्स पर कुलदीप यादव 27 और जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर नाबाद है. इन दोनों के बीच नौंवे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है.पहले दिन के स्कोर से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दूसरे दिन तेज शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने शतकीय पारी खेली. इसके बाद सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल के अर्द्धशतक के दम पर भारत ड्राइविंग सीट है. हालांकि, दूसरे दिन चाय के बाद भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा हई और टीम ने एक सेशन में पांच विकेट गंवा दिए. चाय के बाद भारत ने सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा और अश्विन का विकेट गंवाया है. तीसरे दिन भारत की नजरें 500 से अधिक का स्कोर खड़ा करने पर होगी. SCOREBOARD

भारतीय प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा

इंग्लैंड प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

India vs England, 5th Test - Live Cricket Score, Commentary from Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala 

India vs England Live Updates:
दूसरे दिन स्टंप्स का हुआ ऐलान...भारत 473/8... कुलदीप यादव 55 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद...जसप्रीत बुमराह 55 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद..भारत ने इंग्लैंड पर बनाई 255 रनों की बढ़त...
India vs England Live Updates:
कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के बीच नौंवे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है...कुलदीप यादव शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं...उन्हें बुमराह का साथ मिल रहा है...भारत ने इंग्लैंड पर 254 रनों की बढ़त बना ली है...यह दोनों बल्लेबाज आगे कैसे खेलते हैं...उस पर कई चीजें निर्भर होने वाली है...भारत क्या कल भी खेलेगा...क्या भारत 500 का आंकड़ा पार कर पाएगा...

119.0 ओवर: भारत 472/8. Kuldeep Yadav 27(54) Jasprit Bumrah 18(50)
India vs England Live Updates:
108.6 ओवर: बुमराह ने बशीर की गेंद पर सिंगल लिया और इसके साथ ही भारत ने 450 रन पूरे हुए...भारतीय टीम मजबूत स्थिति में....
India vs England Live Updates:
108.0 ओवर: कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह संघर्ष कर रहे हैं...भारतीय टीम  का स्कोर 450 के करीब...कुलदीप यादव एक बार फिर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं...

भारत 444/8. Jasprit Bumrah 2(15) Kuldeep Yadav 15(23)
 

India vs England Live Updates:
101.6 ओवर: अश्विन लौटे...एक ओवर में दो विकेट...इंग्लैंड की शानदार वापसी...अश्विन खाता भी नहीं खोल पाए...अश्विन ने पांच गेंदे खेली...भारत ने बीते 25 रन के अंदर चार विकेट गंवाए हैं....इंग्लैंड की शानदार वापसी कही जा सकती है...टीम इंडिया की बढ़त 200 के पार है...लेकिन भारतीय टीम ऐसी स्थिति की उम्मीद नहीं कर रही होगी...

भारत 428/8.
India vs England Live Updates:
101.1 ओवर: भारत को लगा सातवां झटका...रवींद्र जडेजा 50 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुई...टॉम हार्टले ने जड़ेजा को LBW आउट किया...गेंद पैड लगी...अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया...जडेजा ने रिव्यू लिया लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ...

भारत 427/7

India vs England Live Updates:
100.4 ओवर: ध्रुव जुरेल आउट हुए...भारत को लगा छठा झटका...बेन डकेट ने कैच पकड़ा...बशीर अहमद के लिए चौथी सफलता...ध्रुव जुरेल 24 गेंदों में 15 रन बना पाए...उन्होंने दो चौके लगाए...

भारत  427/5.
India vs England Live Updates:
97.2 ओवर: ध्रुव जुरेल ने लेग साइड की तरफ शॉट खेलकर सिंगल लिया और इसी के साथ ही भारत की बढ़त 200 रनों की हुई...
IND vs ENG Live Score Update:
92.1 ओवर: आउट...देवदत्त पडिक्कल अर्द्धशतक लगाकर लौटे पवेलियन, भारत को लगा पांचवां झटका...बशीर अहमद ने चाय के बाद इंग्लैंड को दिलाई दूसरी सफलता...पडिक्कल ने 103 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के के दम पर बनाए 65 रन.

भारत 403/5.
IND vs ENG Live Score Update:
90.4 ओवर: पडिक्कल ने बशीर की गेंद पर सिंगल लिया और इसी के साथ भारत ने 400 रनों का आंकड़ा छूआ..देवदत्त पडिक्कल अपने शतक की ओर...
India vs England Live Updates:
शोएब बशीर की गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ा और इसी के साथ ही उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया...देवदत्त पडिक्कल ने डेब्यू मैच पर छक्के के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...उन्होंने 83 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...

86.1 ओवर: भारत 385/4

India vs England Live Updates:
चाय के बाद पहली ही गेंद पर सरफराज खान हुए आउट, भारत को लगा चौथा झटका..बशीर अहमद ने सरफराज को अपना शिकार बनाया...ऑफ साइड के बाहर ऑफ-ब्रेक गेंद थी...इस गेंद पर सरफराज ने कट शॉट खेला और गेंद सीधे स्लीप में खड़े जो रूट के हाथों में गई...इसके के साथ सरफराज और देवदत्त पडिक्कल के बीच 97 रनों की साझेदारी टूटी...सरफराज खान 60 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के के दम पर 56 रन बनाकर आउट हुए...

84.1 ओवर: भारत 376/4, इंग्लैंड पर बढ़त 158 रन
India vs England Live Score: सरफराज खान के अर्द्धशतक से भारत ने चाय तक 3 विकेट के नुकसान पर 376 रन बना लिए हैं. चाय के ऐलान पर सरफराज खान 59 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के के दम पर 56 रन बनाकर नाबाद हैं तो देवदत्त पडिक्कल 77 गेंदों पर आठ चौकों के दम पर 44 रन बनाकर नाबाद हैं.
चाय का ऐलान, भारत का स्कोर 376/3, इंग्लैंड पर बनाई 158 रन की बढ़त
IND vs ENG Live Score Update:
IND vs ENG Live Score:
सरफराज खान का अर्द्धशतक...सरफराज खान का यह तीसरा मुकाबला है और उन्होंने टेस्ट में अपना तीसरा अर्द्धशतक जड़ा है...शोएब बशीर की गेंद पर उन्होंने स्वीप शॉट खेलकर चार रन बटोरे और सिर्फ 55 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...भारत की बढ़त 150 के करीब...

81.0 ओवर: भारत 366/3 Sarfaraz Khan 51(55) Devdutt Padikkal 39(63)
India vs England Live:
मार्क वुड के ओवर में सरफराज खान ने दो बेहतरनी चौके जड़े हैं...एक चौका उन्होंने गेंदबाज के सर के ऊपर से जड़ा था...तो एक उन्होंने थर्ड मैन की दिशा में लगाया....इसके साथ ही भारतीय टीम की बढ़त 100 रनों के पार पहुंच चुकी है....यहां से टीम इंडिया इंग्लैंड पर कम से कम 250 रनों से बढ़त हासिल करना चाहेगी...दोनों ही बल्लेबाज अपने-अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं....

भारत 76.0 ओवर: 337/ 3. Sarfaraz Khan 27(40) Devdutt Padikkal 34(48)
India vs England Live Score:
देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान के बीच चौथे विकेट के लिए साझेदारी 36 रनों की हो चुकी है. दोनों ही बल्लेबाज संभल कर खेल रहे हैं. भारत की बढ़त 97 रनों की हो चुकी है...रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक के दम पर भारत ने मैच पर अपनी पकड़ बनाई हुई है...

72.0 ओवर: भारत 315/3
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates:
बेन स्टोक्स ने रोहित शर्मा को आउट कर इंग्लैंड की वापसी कराई तो एंडरसन ने शुभमन गिल का विकेट लेकर टीम इंडिया के रन गति पर ब्रेक लगा दिया. टीम इंडिया ने पहली पारी में अब तक 72 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने 250 रनों का आकड़ा पार कर लिया है.

भारत 291/3 (65.4 ओवर) 
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates:
भारत को लगा तीसरा झटका, रोहित के बाद गिल भी पवेलियन लौटे   
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates:
भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates:
लंच के बाद खेल शुरू, शतकवीर रोहित और गिल क्रीज़ पर 
India vs England Live Score, 5th Test Match Day 2:
कप्तान रोहित और शुभमन गिल ने जड़ा शतक, टीम इंडिया ने हासिल की बढ़त 
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates:
कप्तान रोहित शर्मा ने जड़ा टेस्ट करियर का 12वां शतक.


IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates:
भारत ने हासिल की बढ़त, रोहित और गिल शतक के करीब, दोनों ही बल्लेबाज़ों ने दूसरे दिन के शुरुआत से ही बैजबॉल अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की है.

भारत 241/1 (54 ओवर) 
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates:
गिल और रोहित की तूफानी बल्लेबाज़ी जारी, शतक की ओर बढ़ रहे हैं दोनों बल्लेबाज़.

भारत 225/1 (49 ओवर) 
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates:
भारत ने पार किया 200 रनों का आकड़ा, अर्धशतकीय रोहित और गिल क्रीज़ पर.

भारत 201/1 (44 ओवर)
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live:
गिल ने पांचवें टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक ठोकने के साथ ही इस सीरीज में चार बार 50 रन से अधिक की पारी खेल चुके हैं.

भारत 186/1 (40 ओवर) 

IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates:
गिल ने ठोका टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates:
गिल धर्मशाला में गदर मचा रहे हैं इंग्लैंड के गेंदबाज़ो की जमकर खबर ले रहे हैं रोहित और गिल, गिल वुड के ओवर में लगातार दो चौके लगाकर अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. 
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score:
रोहित और गिल की धमाकेदार शुरुआत, टीम इंडिया इंग्लैंड से पहली पारी में मात्र 52 रन पीछे.

भारत 166/1 (36 ओवर) 
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates:
खेल शुरू होने के साथ ही भारतीय कप्तान शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं, शोएब बशीर को एक ही ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर अपने इरादे को दिखा दिया है.

भारत 153/1 (33 ओवर) 
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates:
रोहित शर्मा और गिल की जोड़ी ओपनिंग बल्लेबाज़ के तौर पर कमाल कर चुकी है आज इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में दोनों ही बल्लेबाज़ टीम को बड़ी बढ़त दिलाना चाहेंगे.
India vs England Live Score, 5th Test Match Day 2:
दूसरे दिन का खेल शुरू, बड़ी बढ़त बनाने पर होगी रोहित और गिल की नजर
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates:
रोहित को 20 रन के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर मैदानी अंपायर ने विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा क्योंकि गेंद पैड से लगकर गई थी
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates:
भारत को रोहित और जायसवाल की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने मार्क वुड पर चौके से खाता खोलने के बाद इस तेज गेंदबाज की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा.
IND vs ENG 5th Test Day 2 Live Score Updates:
कुलदीप यादव के पांच और 100वां टेस्ट खेल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के चार विकेट से इंग्लैंड को 218 रन पर समेटने के बाद भारत ने पांचवें और अंतिम टेस्ट के पहले दिन एक विकेट पर 135 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com