
इंग्लिश पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) के हाथ से ट्रॉफी ले रहा बच्चा आज कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) हैं. जी, हां रूट आज विश्व क्रिकेट में जाना पहचाना नाम है. वर्तमान टेस्ट रैंकिंग में रूट नंबर एक बल्लेबाज हैं और इस समय यकीनन जो रूट दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. रूट ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में अपने करियर का 28वां शतक पूरा किया है. रूट ने ऐसा कर कोहली के टेस्ट शतक की संख्या से खुद को आगे कर लिया है. कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 27 शतक ही लगा पाए हैं.
An 11-year -old Joe Root receives an award as the best cricketer in his age group from Michael Vaughan (South West News Service) pic.twitter.com/XtuNXMQbeo
— Historic Cricket Pictures (@PictureSporting) August 29, 2021
बता दें कि रूट इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लबाज हैं. इंग्लिश बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं . कुक ने अपने टेस्ट करियर में कुल 33 शतक ही ही लगा पाए हैं.
Special win by England to level the series.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 5, 2022
Joe Root & Jonny Bairstow have been in sublime form and made batting look very easy.
Congratulations to England on a convincing victory. @Bazmccullum #ENGvIND pic.twitter.com/PKAdWVLGJo
हाल के दिनों में रूट जबरदस्त फार्म में हैं. बात करें साल 2021 से लेकर अबतक तो रूट ने 24 टेस्ट इस दौरान खेले हैं और कुल 11 शतक लगा पाने में सफल रहे हैं. रूट ने इस दौरान कुल 2635 रन भी बनाए हैं. वर्तमान क्रिकेट में फैब फोर में रूट, कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन शामिल हैं.
फैब फोर में रूट सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. एक तरफ जहां रूट ने 11 शतक इस दौरान लगा चुके हैं तो वहीं स्मिथऔर विलियमसन केवल 1 शतक ही लगाने में सफल रहे हैं. वहीं, हैरानी की बात ये है कि कोहली इस दौरान एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं.
भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में रूट ने किया धमाका
भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में रूट ने 5 टेस्ट मैचों के दौरान कुल 737 रन बना पाने में सफल रहे, रूट ने इस सीरीज में 4 शतक भी लगाए. बता दें कि रूट के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज भारत-इंग्लैंड के इस टेस्ट सीरीज में 450 से ज्यादा रन नहीं बना पाया है.
* ENG vs IND: रवि शास्त्री ने बताया जसप्रीत बुमराह से कहां हुई गलती, अब चुकानी पड़ सकती बड़ी कीमत
* भारतीय फैंस कर रहे बर्मिंघम में बारिश की दुआ, Memes की हुई बरसात, बने ऐसे जोक्स..
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं