विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2016

India Vs England : कोहली के 50वें टेस्ट में शानदार जीत की यादगार तस्वीरें

India Vs England : कोहली के 50वें टेस्ट में शानदार जीत की यादगार तस्वीरें
इंग्लैंड पर जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी
नई दिल्ली: राजकोट टेस्ट में बमुश्किल मैच को ड्रॉ करा पाई विराट कोहली की टीम को विशाखापट्टनम में राहत मिली, जब टीम ने 246 रन के इंग्लैंड को विशाल अंतर से इंग्लैंड को हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.
 
अश्विन ने विकेट लिया और कुछ ऐसे टीम ने जश्न मनाया

रविचंद्रन अश्विन ने एक टेस्ट मैच में 50 रन और 5 विकेट लेने का कारनामा चौथी बार किया है. अब वह महान ऑलराउंडर कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं .
 
यादव ने विकेट लिया और टीम फिर खुशी में शरीक हुई.
टीम इंडिया की ओर से दोनों ऑफ स्पिनर आर अश्विन और जयंत यादव ने 3-3 विकेट लिए.
 
इंग्लैंड के विकेट लगातार गिरते गए, इससे टीम को संभलने का मौका नहीं मिला.

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में विशाल अंतर से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
 
टीम जैसे जैसे जीत की ओर बढ़ी विराट कोहली कुछ यूं जोश में दिखाई दिए.

पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम 405 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच के बाद 158 रन पर ही ढेर हो गई. इस प्रकार टीम इंडिया को 246 रनों से बड़ी जीत हासिल हो गई.
 
मैच में आर अश्विन ने फिर शानदार गेंदबाजी की.

इस मैच में अश्विन ने न केवल कपिल की बराबरी की, बल्कि इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वह पहले नंबर पर आ गए हैं. अश्विन ने विशाखापट्टनम टेस्ट को मिलाकर 55 विकेट हासिल कर लिए हैं.
 
जीत के करीब पहुंचते टीम के हर सदस्य के चेहरे पर रौनक आ गई थी

विराट कोहली को मुश्किल विकेट पर पहली पारी में 167 रन और दूसरी पारी में 81 रन की अहम पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com