
- भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंगटन ओवल में पांचवें टेस्ट मैच में सीरीज बराबरी पर खत्म करने की कोशिश होगी.
- भारत का ओवल में रिकॉर्ड कमजोर रहा है, 15 टेस्ट में केवल दो जीत, छह हार और सात ड्रॉ रहे हैं.
- बेन स्टोक्स की चोट के कारण इंग्लैंड की टीम से बाहर होने से भारत के जीतने की संभावनाएं बढ़ीं हैं.
शुभमन गिल की अगुवाई में जब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम केनिंगटन ओवल के मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ सीरीज का अंत करने पर होगी. बेन स्टोक्स चोटिल कंधे के चलते निर्णायक मैच से बाहर हो गए हैं और ऐसी सूरत में भारत के सीरीज बराबरी पर समाप्त करने की संभावनाएं कुछ हद तक बढ़ गई हैं. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्राइडन कार्स भी नहीं होंगे. टीम इंडिया अभी सीरीज में 1-2 से पीछे है और गिल एंड कंपनी के बाद सीरीज ड्रॉ कराने का एक बेहतरीन मौका होगा.
केनिंगटन ओवल में भारत का रिकॉर्ड
हालांकि, मेहमान देश के लिए यह इतना भी आसान नहीं होने वाला है क्योंकि केनिंगटन ओवल में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. 1932 से भारत ने इस मैदान पर खेले कुल 15 टेस्ट में से सिर्फ दो में जीत हासिल की है. 6 में उसे हार मिली है जबकि सात मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. छह में से तीन हार पारी के अंतर से आई है. हालांकि, आखिरी बार जब टीम इंडिया इस मैदान पर इंग्लैंड से भिड़ी तो उसे जीत मिली थी.
मौसम का हाल और पिच का मिजाज
लंदन में अभई मौसम ठंडा है. इसके अलावा शुरुआती दिन सहित कम से कम तीन दिन हल्की बारिश का अनुमान है. इस सीज़न में यहां प्रत्येक काउंटी चैम्पियनशिप मैच में टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. हाल ही में डोम सिबली के तिहरे शतक की मदद से डरहम ने इस मैदान पर 820/9 के स्कोर पर पारी घोषित की थी.
स्टोक्स ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा,"ऐसा लगता है कि इस विकेट पर अन्य विकेटों की तुलना में बहुत अधिक घास है." इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी विशेषज्ञ स्पिनर को नहीं रखा है. इसलिए तेज गेंदबाजों के लिए सहायता की उम्मीद है. मैच के तीन दिन ओवरकास्ट कंडिशन रहने की संभावना जताई गई है.
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
ओवल की पिच को अच्छी तरह से समझने वाले सरे के दो खिलाड़ी गुस एटकिंसन और जैमी ओवरटन, क्रिस वोक्स और जोश टंग के साथ मिलकर गेंदबाजी करेंगे. वोक्स एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो पहले से पांचवें टेस्ट तक एक समान प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में इंग्लैंड ने जैकब बेथेल के रूप में एक विशेषज्ञ हिटर को शामिल करके अपनी शानदार गेंदबाजी शैली जारी रखने के संकेत दिए हैं.
भारत के नए कप्तान शुभमन गिल ने अभी तक अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित किया है. गिल ने सीरीज में अब तक 722 रन बनाए हैं और वह एक सीरीज में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के सुनील गावस्कर के रिकार्ड से केवल 52 रन पीछे हैं. अर्शदीप को अगर डेब्यू का मौका मिलता है तो उनकी गेंदबाजी कितना अंतर पैदा करती है, यह देखना दिलचस्प होगा.
बढ़ रही 'गर्मी', रोमांचक होगा मुकाबला
उम्मीद है कि सीरीज का अंतिम मैच रोमांचक होगा क्योंकि लगातार बेहतर होते जा रहे गिल की अगुवाई में भारत के पास इंग्लैंड की टीम पर करारा प्रहार करने का मौका है. दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कुछ अवसरों पर नोक झोंक भी हुई है.
चाहे वह लॉर्ड्स में जानबूझकर समय बर्बाद कर रहे जैक क्रॉली के खिलाफ शुभमन गिल का तीखा हमला हो या रविंद्र जडेजा का चौथे टेस्ट के अंतिम दिन बेन स्टोक्स की नाराजगी के बावजूद मैच रद्द करने से इनकार करना हो, दोनों टीम ने एक दूसरे पर हावी होने में कसर नहीं छोड़ी है.
ओवल में भी ऐसा कुछ देखने को मिल सकता है. इस टेस्ट से पहले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ओवल के क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ बहस करके माहौल भी तैयार कर दिया है.
कहां देख पाएंगे मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा. मैच का टॉस 3 बजे होगा. जबकि खेल 3:30 बजे शुरू होगा.
भारत की सभांवित प्लेइंग XI: 1. यशस्वी जायसवाल 2. केएल राहुल 3. साईं सुदर्शन 4. शुभमन गिल 5. ध्रुव जुरेल/ एन जगदीशन 6. रविंद्र जडेजा 7. शार्दुल ठाकुर 8. वाशिंगटन सुंदर 9. अर्शदीप सिंह 10. आकाशदीप 11. मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथे, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गुस एटकिंसन, जैमी ओवरटन, जोश टंग.
यह भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह का होगा डेब्यू? शुभमन गिल ने निर्णायक टेस्ट से पहले प्लेइंग XI को लेकर दिया बड़ा अपडेट
यह भी पढ़ें: "हमारे जो 11 खिलाड़ी हैं..." बेन स्टोक्स ने आखिरी टेस्ट से पहले कर दिया बड़ा ऐलान