विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2021

तीसरे टेस्ट में भारत की हार के वो 5 कारण, जिसने खत्म किया सीरीज में बढ़त हासिल करने का सपना

लीड्स टेस्ट (Leeds Test) मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. 54 साल के बाद भारतीय टीम को लीड्स में हार सामना करना करना पड़ा है

तीसरे टेस्ट में भारत की हार के वो 5 कारण, जिसने खत्म किया सीरीज में बढ़त हासिल करने का सपना
भारत की हार के पांच कारण

लीड्स टेस्ट (Leeds Test) मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. 54 साल के बाद भारतीय टीम को लीड्स में हार सामना करना करना पड़ा है. आखिरी बार 1967 में भारतीय टीम इस मैदान पर टेस्ट मैच हारी थी. इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 76 रन से हरा दिया. भारत की दूसरी पारी 278 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की इस करारी हार के पीछे बल्लेबाजों का खराब परफॉर्मेंस रहा है. अत्यधिक आत्मविश्वास के कारण भी इस मैच में भारत को हार मिली है. ऐसे में जानते हैं लीड्स में मिली हार के पांच कारण.

tt2j6kbg

Video: अंपायर द्वारा आउट दिए जाने पर कोहली हो गए कंफ्यूज, पवेलियन लौटने लगे फिर रहाणे ने रोका

बल्लेबाजों की खराब बल्लेबाजी
लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे., पहली पारी में भारत के सभी टॉप बल्लेबाज एक के बाद पवेलियन लौटे. यही कारण था कि पहली पारी में भारत केवल 78 रन ही बना सका. वहीं, दूसरी पारी में कोहली. रोहित और पुजारा ने क्रीज में जमने की कोशिश की लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. पहली पारी में बल्लेबाजों को मिली नाकामयाबी ने भारत को टेस्ट मैच से बाहर कर दिया. दूसरी पारी में भारतीय टीम 278 रन पर ऑलाआउट हो गई.

कोहली का खराब फॉर्म
एक बार फिर कोहली (Virat KOhli) टेस्ट में शतक नहीं बना पाए. कोहली पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 55 रन बनाकर आउट हुए. दोनों पारियों में कोहली विकेट के पीछे, विकेटकीपर और स्लिप में कैच कर लिए गए. कोहली ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर एक ही तरह से आउट होते नजर आए. विराट की इस कमजोरी का इंग्लिश गेंदबाजों ने खूब फायदा उठाया. भारतीय कप्तान का खराब फॉर्म यकीनन चिंता  का विषय बन गया है. 

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी
कप्तान विराट कोहली ने लीड्स टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी की, जो एक गलत फैसला साबित हुआ. क्योंकि टेस्ट मैच के पहले दिन पिच पर तेज गेंदबाजों को खूब मदद मिली, जिसका खामियाजा भारतीय बल्लेबाज को भुगतना पड़ा. कप्तान कोहली की इस फैसले की खूब आलोचना भी हुई है. यदि भारत पहले बल्लेबाजी नहीं करता तो शायद टेस्ट मैच का फैसला कुछ और हो सकता था.

पुजारा ने ठुक-ठुक छोड़कर की बिंदास अंदाज में बल्लेबाजी, लेग अंपायर की भी हालत ऐसे कर दी पतली, देखें Video

अश्विन को शामिल न करना
स्पिनर अश्विन (Ashwin) को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करना भारत की एक और हार का कारण बना है. अश्विन के प्लेइंग इलेवन में रहने से मैच का समीकरण कुछ और हो सकता था. इंग्लिश बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ असहज रहते हैं, लेकिन जडेजा के स्पिन के सहारे भारतीय टीम इंग्लैंड पर दवाब नहीं बना सकी. दूसरी ओर विरोधी टीम में मोईन अली ने स्पिनर के तौर पर अच्छी गेंदबाजी की. 

pv1b5qjk

Photo Credit: AFP

रहाणे और पंत की खराब बल्लेबाजी
रहाणे (Rahane) भी टेस्ट मैच में कोई कमाल नहीं कर पाए. काफी समय से रहाणे ने अच्छी और बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. वहीं, पंत भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेसअर नजर आ रहे हैं. तेज गेंदबाजी के सामने पंत बेहद ही औसत लग रहे हैं. अब अगले टेस्ट मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com