विज्ञापन
3 months ago

India vs England Highlights: वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद, अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की, जिसके दम पर भारत ने 12.5 ओवरों में ही इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदकर सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया. भारत की यह साल की पहली जीत है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड ने जोस बटलर की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर 132 रन बनाए थे. जोस बटलर ने 44 गेंदों में 68 रन बनाए थे. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए. इसके जवाब में भारत ने अभिषेक की 34 गेंदों में 79 रनों की पारी के दम पर 43 गेंद रहते ही मुकाबला अपने नाम किया. अभिषेक के अलावा संजू सैमसन ने 26 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट हासिल किए. (Scorecard)

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें:

भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

England Tour of India 2025 Highlights: India vs England, 1st T20I, Highlights Straight from Eden Gardens, Kolkata

IND vs ENG LIVE Score:

गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया...संजू ने अच्छी शुरुआत दिलाई और उनके बाद अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की...अभिषेक ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्द्धशतक ठोका और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई...

IND vs ENG LIVE Score:

पहले गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया...अर्शदीप सिंह ने शुरुआती ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर विकेटों के जिस सिलसिले को शुरु किया था...अन्य गेंदबाजों ने उसे जारी रखा...जोस बटलर ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन वो अर्द्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए...अर्शदीप के बाद वरुण चक्रवर्ती ने अपने जाल में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को फंसाया, अक्षर को भी दो विकेट मिले...

IND vs ENG LIVE Score: भारत ने 7 विकेट से जीता मैच

भारत ने सात विकेट से जीता मुकाबला...तिलक वर्मा के बल्ले से आया चौका और इसके साथ ही भारत ने 43 गेंद रहते मुकाबला अपने नाम किया...यह भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की साल की पहली अंतरराष्ट्रीय जीत है...इससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया में साल के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था... वहीं यह भारत का इस साल का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रहा और टीम इंडिया ने जीत से आगाज किया...

IND vs ENG LIVE Score: थमी अभिषेक की तूफानी पारी


आखिरकार अभिषेक की तूफानी पारी थमी...हालांकि, वो अपना काम कर चुके हैं...8 छक्के जड़े चुके अभिषेक शर्मा एक और बड़ा शॉट खेलने गए थे, लेकिन इस बार गेंद और बल्ले का सही कनेक्शन नहीं हुआ और शानदार पारी का अंत हुआ...आदिल रशीद की मिडिल और लेग स्टंप के बीच की फुलर गेंद को स्टेप आउट करते हुए बड़ा शॉट खेलने का प्रयास, लेकिन गेंद ने बल्ले का लीडिंग एज लिया...इस बार फील्डर ने कोई गलती नहीं की और अभिषेक को जाना होगा...अभिषेक ने 232.35 की स्ट्राइक रेट से 8 छक्के और पांच चौकों के दम पर 34 गेंदों में 79 रन बनाए... 


11.5 ओवर: भारत 125/3

IND vs ENG LIVE Score: भारत को जीत के लिए सिर्फ 33 रनों की जरुरत

भारत को जीत के लिए अब केवल 33 रन चाहिए...अभिषक जिस अंदाज से खेल रहे हैं, उससे लग रहा था कि भारत 10 ओवर के अंदर ही मुकाबला अपने नाम कर लेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, हालांकि, यह मैच 13 ओवर तक जाएगा, ऐसा नहीं लगता है...भारत के 100 रन पूरे हुए...आज लग रहा है कि कोई अभिषेक को रोक नहीं पाएगा... 


10.0 ओवर: भारत 100/2

IND vs ENG T20I LIVE: अभिषेक का तूफानी अर्द्धशतक

अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया...अभिषेक आज रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं...अपने अर्द्धशतक के दौरान उन्होंने छह छक्के लगाए हैं...लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, जिसे अभिषेक ने फाइन लेग की दिशा में खेलकर छक्का जड़ा...भारत को जीत के लिए अब 50 से कम रनों की जरुरत है...
8.2 ओवर: भारत 90/2

IND vs ENG LIVE Score: पहला पावरप्ले भारत के नाम

पहला पावर प्ले पूरा हुआ...भारत ने भले ही दो विकेट गंवाए हो, लेकिन उसके रन रेट से लग रहा है कि टीम इंडिया 10 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लेगी...संजू के आउट होने के बाद अभिषेक ने अपना गियर बदल लिया है...अभिषेक तेजी से अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं... 


6.0 ओवर:  भारत 63/2 तिलक वर्मा 5 (2) अभिषेक शर्मा 27 (11)

IND vs ENG T20I LIVE: सूर्यकुमार यादव लौटे पवेलिन

सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हुए...जोफ्रा आर्चर ने भारत को दिया दूसरा झटका...चार गेंदों में भारत ने गंवाए दो विकेट...बैक ऑफ लेंथ की स्लोर गेंद, लगा कि लेट कटर है...सूर्या फ्लिक करने गए...लेकिन गच्चा खाए, गेंद बल्ले से ऊपरी हिस्से पर लगकर उछल गई, बैकवर्ड स्‍क्‍वायर लेग पर जाकर विकेटकीपर ने  कैच लपका...सूर्या खाता भी नहीं खोल पाए...


4.5 ओवर: भारत 41/2

IND vs ENG LIVE Score: संजू लौटे पवेलियन

जोफ्रा आर्चर ने आखिरकार इंग्लैंड को सफलता दिलाई...संजू सैमसन आउट हुए...संजू ने एक बार फिर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया..शॉट गेंद थी और संजू पुल करने गए थे, लेकिन शॉट जल्दी खेल गए और गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी...एटकिंसन ने गेंद को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के लिए डीप मिडविकेट पर अपने दाईं ओर कदम बढ़ाया...संजू ने 20 गेंदों में चार चौके और एक छक्के के दम पर 26 रन बनाए... 


4.2 ओवर: भारत 41/1

IND vs ENG T20I LIVE: भारत को जीत के लिए चाहिए 100 से कम रन

संजू सैमसन तेजी में दिख रहे हैं...उन्हें दूसरे छोर पर अभिषेक का साथ मिल रहा है...भारत को जीत के लिए 100 से कम रन चाहिए...भारतीय सलामी जोड़ी के रन बनाने में दिक्कत नहीं हो रही है... 


4.0 ओवर: भारत 39/0

IND vs ENG LIVE Score: संजू सैमसन ने दिलाई तेज शुरुआत

संजू सैमसन ने दिलाई भारत को तेज शुरुआत...संजू सैमसन ने गस एटकिंसन के दूसरे ही ओवर में 22 रन बटोरे हैं...इस ओवर में उन्होंने चार चौके और एक छक्का जड़ा है...संजू आज अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं...भारत क्या 15 ओवर के अंदर ही मैच अपने नाम कर लेगा ? संजू जल्दी में दिख रहे हैं... 


2.0 ओवर: भारत 23/0 Sanju Samson 23(12) Abhishek Sharma 0(0)

IND vs ENG T20I LIVE: इंग्लैंड 132 पर ऑल-आउट

इंग्लैंड की पारी 132 पर सिमटी, भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 133...कप्तान जोस बटलर (68 रन) के अर्द्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं सकी और टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ 20 ओवर में 132 रन पर सिमट गई. टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए वरूण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट झटके. अर्शदीप सिंह ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए जिससे वह भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 97 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए.  आल राउंडर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को दो दो विकेट मिले.


20.0 ओवर: इंग्लैंड 132

IND vs ENG LIVE: आर्चर लौटे

हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में विकेट हासिल किया...जोफ्रा आर्चर पवेलियन लौटे...सूर्यकुमार यादव ने अच्छा कैच लपका...शॉर्ट गेंद थी, ऑफ साइड के बाहर, जोफ्रा ने इसे स्लाइश करने का प्रयास किया...गेंद कवर की तरफ गई, जहां फील्डर ने शानदार कैच लपका...एक अच्छी पारी खेलकर आर्चर आउट हुए...जोफ्रा आर्चर ने 10 गेंदों में 12 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया... 


19.4 ओवर: इंग्लैंड 130/9

IND vs ENG LIVE Score: जोस बटलर लौटे...

नीतीश कुमार रेड्डी का शानदार कैच...जोस बटलर पवेलिन लौटे...इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद भी अब ड्रेसिंग रूम लौट चुकी है...वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के कप्तान को भी आउट किया...लेग स्पिनर की शॉर्ट बॉल को बटलर ने डीप स्क्वायर लेग की ओर खींचा...नीतीश रेड्डी ने डीप में आगे की ओर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा..थर्ड अंपायर ने गेंद को चेक किया और रीप्ले से कंफर्म हुआ कि गेंद सीधे फील्डर के हाथों में गई थी...बटलर की बेहतरीन पारी का अंत...बटलर ने 44 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों के दम पर 68 रन बनाए..


16.2 ओवर: इंग्लैंड 109/8

IND vs ENG T20I LIVE: अक्षर को दूसरी सफलता

इंग्लैंड के विकटों का पतन जारी है...गस एटकिंसन स्टंप हुए...विकेट के पीछे संजू सैमसन ने चीते सी फुर्ती दिखाई और भारत को सातवीं सफलता मिली...अक्षर ने अपना दूसरा विकेट लिया...एटकिंसन पहले ही आगे निकल गए थे...अक्षर ने इसे भांपा और चतुराई दिखाते हुए उनसे गेंद को दूर रखा...गेंद पड़ने के बाद नीचे रही...एटकिंसन 13 गेंदों में सिर्फ 2 रन बना पाए...
15.6  ओवर: इंग्लैंड 103/7

IND vs ENG LIVE Score: इंग्लैंड को छठा झटका

इंग्लैंड के विकटों का पतन जारी है...बैथल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए जेमी ओवरटन भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए...अक्षर ने नीतीश रेड्डी के हाथों जेमी ओवरटन को कैच करवा पवेलियन की राह दिखाई...इंग्लैंड की स्थिति और खराब हो गई है...ऑफ साइड की गेंद थी, जिसे जेमी ओवरटन ने लाइन के पार मारने की कोशिश की, गेंद किनारे से लगी और डीप के फील्डर के पास गई... जेमी ओवरटन ने 4 गेंदों का सामना किया और सिर्फ दो रन बनाए... 



13.3 ओवर: इंग्लैंड 95/6

IND vs ENG LIVE Score: हार्दिक को मिली सफलता

हार्दिक पांड्या को आखिरकार सफलता मिली...उन्होंने जैकब बेथेल को अपने जाल में फंसाया...अभिषेक शर्मा ने कैच लपका...हार्दिक पंड्या की शॉर्ट बॉल थी और बाएं हाथ के बल्लेबाज ने डीप मिड-विकेट पर शॉट खेला, जहां अभिषेक शर्मा ने कोई गलती नहीं की और गेंद  सीधे उनके हाथों में आई...इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन...जैकब बेथेल ने 14 गेंदों का सामना किया और 7 रन बनाकर आउट हुए...आखिरकार दवाब काम आया और भारत को विकेट मिला...


11.5 ओवर: इंग्लैंड 83/5

IND vs ENG T20I LIVE: बटलर का अर्द्धशतक

जोस बटलर का अर्द्धशतक पूरा हुआ...बटलर ने आज धैर्यपूर्ण पारी खेली है...बटलर आज स्मार्ट इनिंग खेल रहे हैं, यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा...हार्दिक की गेंद को ऑन-साइड पर खेलकर उन्होंने सिंगल लिया और अपना अर्द्धशतक पूरा किया...अगर आज इंग्लैंड को एक चूनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करना है तो बटलर को आज इस अर्द्धशतक को बड़ी पारी में बदलना होगा...बटलर ने 34 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है... 


11.1 ओवर: इंग्लैंड 81/4

IND vs ENG LIVE Score: पहले 10 ओवरों का खेल पूरा हुआ...

पहले 10 ओवरों का खेल पूरा हुआ...इंग्लैंड का रन रेट बहुत अच्छा नहीं है...इस पिच पर 200 भी जीत के लिए काफी नहीं होंगे...ओस अभी से दिख रही है और भारतीय गेंदबाजों के तोलिए गीले हो चुके हैं...इंग्लैंड इस बात से राहत की सांस लेगी कि जोस बटलर अभी भी क्रीज पर हैं और अपने अर्द्धशतक से 3 रन दूरे हैं...

हालांकि, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने बीते 3 ओवरों में रनों की गति पर लगाम लगाई है...ऐसे में आने वाले दो तीन ओवरों में या तो विकेट गिरेगा और कोई मंहगा ओवर साबित होगा..इंग्लैंड के बल्लेबाज गियर बदलना चाहेंगे... 



10.0 ओवर: इंग्लैंड 74/4 Jacob Bethell 3(8) Jos Buttler 47(29)

IND vs ENG T20I LIVE: चक्रवर्ती को दूसरी सफलता

वरुण चक्रवर्ती को दूसरी सफलता...खड़े-खड़े बोल्ड हुए लिविंगस्टोन...तीन गेंद में दो विकेट...इंग्लैंड संघर्ष करती हुई...लिविंगस्टोन ने जगह बनाई, अपनी स्टंप दिखाई और गुगली पर बीट हुए...लिविंगस्टोन इसे ऑफ साइड में ड्राइव करना चाह रहे थे...लेकिन बीट हुए... और गेंद लेग स्टंप पर जाकर लगी...इंग्लैंड के दोनों ही बल्लेबाज वरुण की गुगली को नहीं पढ़ पाए...लिविंगस्टोन खाता भी नहीं खोल पाए और दो गेंद खेलकर पवेलियन लौटे
7.5 ओवर: इंग्लैंड 65/4

IND vs ENG T20I LIVE: मिस्ट्री स्पिनर के जाल में फंसे ब्रूक

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आए और अपना काम किया...उन्होंने बटलर और ब्रूक के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 48 रनों की साझेदारी को तोड़ा..ऑफ स्‍टंप पर अंदर आती गेंद पर वह डिफेंस करने गए और गेंद अंदरूनी किनारा लेकर लेग स्‍टंप को ले उड़ी..हैरी ब्रूक 14 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए... 


7.3 ओवर: इंग्लैंड 65/3

IND vs ENG T20I LIVE: इंग्लैंड के 50 रन पूरे

हैरी ब्रूक ने भारतीय उप-कप्तान की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा...ब्रूक के बल्ले से लॉन्ग ऑफ की दिशा में फ्लैट छक्का..इसके साथ ही इंग्लैंड के 50 रन पूरे हुए...
6.2 ओवर: इंग्लैंड 52/2

IND vs ENG LIVE Score: पहला पावरप्ले पूरा हुआ...

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...अर्शदीप ने दो विकेट लेकर इंग्लैंड पर दवाब बनाया था, लेकिन बटलर ने हार्दिक के अगले ही ओवर में उन्हें अपने टारगेट पर लिया और 18 रन बटोरकर इस दवाब को खत्म किया...रवि बिश्नोई पावरप्ले का आखिरी ओवर फेंकने आए थे...बटलर अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं...हालांकि, इंग्लैंड पर दवाब जरुर है क्योंकि पावरप्ले में अधिक रन नहीं आए हैं...बटलर और हैरी अपने कुछ ओवरों में बड़ शॉट खेलना चाहेंगे... 


6.0 ओवर: इंग्लैंड 46/2 जोस बटलर 32(22) हैरी ब्रूक 6(7)

IND vs ENG: हार्दिक पांड्या का एक और मंहगा ओवर

हार्दिक पांड्या का एक और मंहगा ओवर...इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस ओवर में चार चौके जड़े हैं...कुल 18 रन आए हैं...हार्दिक की गेंद स्विंग नहीं हो रही है...उन्हें लेंथ का ध्यान रखना होगा..अर्शदीप ने विकेट लेकर जो दवाब बनाया था, वो खत्म हुआ... 


4.0 ओवर: इंग्लैंड 35/2 जोस बटलर  29(16) हैरी ब्रूक 0(1)

अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास

अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया है...अर्शदीप भारत के लिए T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं...


टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय

97 अर्शदीप सिंह (61 मैच)

96 युजवेंद्र चहल (80)
90भुवनेश्वर कुमार (87)
89जसप्रीत बुमरा (70)
89 हार्दिक पंड्या (110)

IND vs ENG T20I LIVE: इंग्लैंड को दूसरा झटका

अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में भी विकेट हासिल किया...उन्होंने बेन डकेट को अपना शिकार बनाया...इंग्लैंड के दोनों ओपनर पवेलियन लौटे...ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर थी...डकेट मिडविकेट पर खेलने गए थे...लेकिन बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कवर की ओर हवा में चली गई...रिंकू ने विकेट के पीछे भागते हुए शानदार कैच लपका...डकेट चार गेंदों में चार रन बनाकर आउट हुए...
2.5 ओवर: इंग्लैंड 17/2

India vs England LIVE: हार्दिक पांड्या का मंहगा ओवर

हार्दिक पांड्या दूसरा ओवर फेंकने आए थे...यह ओवर भारत के नजरिए से मंहगा साबित हुआ...जोस बटलर ने ओवर की दूसरी और पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा...इस ओवर से आए कुल 9 रन...
2.0 ओवर: इंग्लैंड 12/1 जोस बटलर 11(9) बेन डकेट 0(0)

IND vs ENG LIVE: भारत की शानदार शुरुआत

सॉल्ट के आउट होने के बाद क्रीज पर जोस बटलर आए हैं...आते ही उन्होंने दो रन लिए और अपना और इंग्लैंड का रनों का खाता खोला...पहले ओवर की आखिरी गेंद पर लेग बाइ के रूप में रन आया...भारत की शानदार शुरुआत...अर्शदीप के पहले ओवर से आया एक विकेट और खर्चे सिर्फ तीन रन..
1.0 ओवर: इंग्लैंड 3/1. जॉस बटलर 2 (3) बेन डकेट 0 (0)

IND vs ENG LIVE: सरदार है असरदार

अर्शदीप सिंह ने लेंग स्टंप पर गुड लेंथ की गेंद फेंकी...बल्लेबाज फिल सॉल्ट हैरान हुए...लग रहा था कि गेंद बाहर जा रही है...सॉल्ट पुल शॉट खेलने के लिए सही पोजिशन में नहीं आए और उन्होंने शॉट खेल दिया...गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर उठ गई...विकेट के पीछे संजू सैमसन ने कोई गलती नहीं कि...इंग्लैंड को 0 के स्कोर पर लगा रहा झटका

0.3 ओवर: इंग्लैंड 0/1.

IND vs ENG LIVE Score: इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू, सॉल्ट-डकेट की जोड़ी क्रीज पर...भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने अर्शदीप सिंह आए हैं...3, 2, 1 और गेम ऑन

India vs England LIVE: इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने कही ये बात

जोस बटलर ने कहा,"यह एक अच्छा विकेट लग रहा है, मुझे यकीन है कि यह एक अच्छा मैच होने वाला है. आस-पास कुछ ओस होगी. यह एक शानदार मैदान है, इन परिस्थितियों में भारत के खिलाफ खेलना सम्मान की बात है. हर कोई अच्छी स्थिति में है. एक साथ होना अच्छा है, आगे देखने के लिए बहुत कुछ है. मैकुलम कमान संभाल रहे हैं, उनके पास बहुत अनुभव है. यह एक चुनौती होगी, हम इसके लिए तैयार हैं. दोनों पक्षों में कुछ अविश्वसनीय प्रतिभाएं हैं."

टॉस के दौरान क्या बोले सूर्यकुमार यादव

टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा,"हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. विकेट चिपचिपा लग रहा है, बाद में ओस होगी. बाद में यह भारी हो जाएगा. लड़कों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. तैयारियां अच्छी रही हैं, इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. दोनों पक्षों के बीच शानदार मुकाबला होने वाला है. यह एक अच्छा सिरदर्द है, हम अपनी ताकत पर टिके रहना चाहते हैं.

IND vs ENG LIVE: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती 

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

मोहम्मद शमी को नहीं मिली जगह

मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है...यह चौंकाने वाला फैसला है...भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतरी हैं...रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल...इसके अलावा एक और हैरान करने वाला फैसला हुआ है मैनेजमेंट का...नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह दोनों को मौका दिया गया है...

LIVE Cricket Score: भारत ने चुनी बॉलिंग

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

IND vs ENG T20I LIVE: ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड ने टी20 में 24 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें भारत ने 13 जीत के साथ इंग्लैंड के 11 के मुकाबले मामूली बढ़त हासिल की है. 

हालांकि, भारत ने 2021 के बाद से दोनों टीमों के बीच पिछले सात टी20 मुकाबलों में से पांच जीते हैं. उनका आखिरी टी20 मुकाबला 2024 आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में हुआ था, जहां भारत ने यादगार जीत हासिल की थी..

IND vs ENG T20I LIVE: भारत ने गीली गेंद से किया था अभ्यास

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ओस की भूमिका को ध्यान में रखकर मंगलवार को यहां गीली गेंद से अभ्यास किया और ऐसी परिस्थितियों में मेजबान टीम दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है. 

ईडन गार्डन्स में साल के इस समय ओस एक स्थायी चिंता का विषय है. ओस के कारण गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है, इसलिए तीसरे स्पिनर को मैदान पर उतारना महंगा साबित हो सकता है. 

मौजूदा आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख सदस्य स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और उप कप्तान अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है. ऐसे में रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है...

IND vs ENG LIVE Score: मोहम्मद शमी पर नजरें

इस सीरीज के दौरान फैंस की नजरें मोहम्मद शमी पर होंगी...आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद से शमी ने कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है...बीते साल उन्होंने घरेलू क्रिकेट से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी...ऐसे में आज जब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे, तब देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं...शमी को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया गया है...ऐसे में यह फैंस की नजरें उन पर हैं...

IND vs ENG LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अहम सीरीज

लिमिडेट ओवर की यह सीरीज, जिसमें पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय और उसके बाद तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं, दोनों टीमों के लिए प्लेइंग इलेवन के साथ प्रयोग करने और अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म का आकलन करने के लिए एक बेहतरीन मंच देगी...

IND vs ENG T20I LIVE: कोलकाता में सीरीज की शुरुआत

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे...भारतीय टीम की नजरें जीत के साथ सीरीज का आगाज करने पर होगी...यह भारत का साल का पहला टी20 है...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: