4.6 ओवर (1 रन)
सिंगल यहाँ पर आता हुआ| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
4.5 ओवर (6 रन)
छक्का! लैप शॉट और छह रन्स हासिल कर लिए| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं दास| वाह जी वाह| इस रन चेज़ में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को काफी ऊपर ला दिया है| बोलर के साथ-साथ कप्तान रोहित भी निराश दिखे यहाँ पर| बांग्लादेश पूरी तरह से मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाती हुई|
4.4 ओवर (0 रन)
इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
4.3 ओवर (1 रन)
सिंगल, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
4.2 ओवर (1 रन)
नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़ दास| रन आउट की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि बल्ला सही समय पर क्रीज़ के अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ शॉट खेलकर रन भाग खड़े हुए थे| अश्विन ने गेंद को पकड़ते हुए डायरेक्ट हिट लगाया लेकिन तब तक बल्लेबाज़ अंदर आ चुके थे|
4.1 ओवर (0 रन)
डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|
3.6 ओवर (0 रन)
सस्ता ओवर शमी द्वारा| अच्छी वापसी अपनी टीम की कराई है| आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|
3.5 ओवर (0 रन)
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
3.4 ओवर (0 रन)
डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| सीधा फील्डर की तरफ खेल दिया गेंद को और गैप नहीं ढून्ढ सके|
3.3 ओवर (3 रन)
हवा में थी गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी| तीन रन मिल गए यहाँ पर| इस बार गेंद को पुल किया गया| फील्डर बॉल के पीछे भागे तब तक तीन रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े, बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच|
3.2 ओवर (0 रन)
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
3.1 ओवर (2 रन)
दो रनों के साथ ओवर की शुरुआत हुई| पैड्स की गेंद पर कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट से दो रन लिया|
2.6 ओवर (0 रन)
इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
2.5 ओवर (1 रन)
कैच ड्रॉप!! एक भरसक प्रयास कार्तिक के द्वारा किया गया लेकिन गेंद को लपक नहीं पाए| अपने दायें ओर फुल लेंथ डाईव लगाई लेकिन बॉल को दस्तानों में नहीं ले पाए और कैच का मौका निकल गया| आउटस्विंगर गेंद को बल्लेबाज़ ने दूर से ही छेड़ दिया था जहाँ से किनारा लग गया| भारत को ये काफी चुभ सकता है|
2.4 ओवर (4 रन)
एक और चौका! काफी महंगा ओवर भारत के निकलता हुआ| इस बार हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोर लिया|
2.3 ओवर (4 रन)
चौका! इस बार लेंथ गेंद को मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा| खाली स्थान की वजह से गैप में निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
2.2 ओवर (6 रन)
छक्का! इस पारी का पहला सिक्स!! लेंथ को काफी जल्दी पढ़ लिया| पुल किया उसे मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| बल्ले से लगने के बाद बॉल सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी छह रनों के लिए|
2.1 ओवर (1 रन)
सिंगल भाग लिया यहाँ पर| इस बार बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
1.6 ओवर (4 रन)
चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक खूबसूरत ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|
1.5 ओवर (0 रन)
सॉफ्ट सिग्नल नॉट आउट था और नॉट आउट ही करार दिए जायेंगे| ये गेंद कार्तिक के दस्तानों के आगे ही गिर गई| बाल बाल बचे बल्लेबाज़| किस्मत ने दिया उनका पूरा साथ| आउट साइड एज लेकर कीपर की तरफ गई थी गेंद जहाँ कार्तिक ने अपने आगे की तरफ डाईव लगाकर बॉल को लपका ज़रूर लेकिन जब इसे बिग स्क्रीन पर चेक किया गया तो पाया कि गेंद टप्पा खाकर उनके हाथों में गई थी|
1.4 ओवर (0 रन)
गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, कोई रन नहीं हुआ|
1.3 ओवर (4 रन)
बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! इनस्विंगर गेंद को ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ| किसी के पास रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| एक आक्रामक शुरुआत इस रन चेज़ में हुई है|
1.2 ओवर (0 रन)
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
1.1 ओवर (4 रन)
चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे|
0.6 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल के साथ हुई इस पहले ओवर की समाप्ति| पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
0.5 ओवर (0 रन)
एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लेने का नहीं सोचा| इन साइड था एज इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को किस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| कोई रन नही कोई नुक्सान नहीं हुआ|
0.4 ओवर (1 रन)
शानदार इनस्विंगर!! लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हो गया|
0.3 ओवर (1 रन)
सिंगल के साथ हुआ रन चेज़ का आगाज़| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को ऑन साइड पर खेला जहाँ से एक रन मिला|
0.2 ओवर (0 रन)
एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!! अच्छे लग रहे हैं नजमुल|
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
4.5 ओवर (6 रन) छक्का! लैप शॉट और छह रन्स हासिल कर लिए| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं दास| वाह जी वाह| इस रन चेज़ में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को काफी ऊपर ला दिया है| बोलर के साथ-साथ कप्तान रोहित भी निराश दिखे यहाँ पर| बांग्लादेश पूरी तरह से मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाती हुई|
4.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
4.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
4.2 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़ दास| रन आउट की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि बल्ला सही समय पर क्रीज़ के अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ शॉट खेलकर रन भाग खड़े हुए थे| अश्विन ने गेंद को पकड़ते हुए डायरेक्ट हिट लगाया लेकिन तब तक बल्लेबाज़ अंदर आ चुके थे|
4.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|
3.6 ओवर (0 रन) सस्ता ओवर शमी द्वारा| अच्छी वापसी अपनी टीम की कराई है| आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|
3.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
3.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| सीधा फील्डर की तरफ खेल दिया गेंद को और गैप नहीं ढून्ढ सके|
3.3 ओवर (3 रन) हवा में थी गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी| तीन रन मिल गए यहाँ पर| इस बार गेंद को पुल किया गया| फील्डर बॉल के पीछे भागे तब तक तीन रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े, बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच|
3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
3.1 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ ओवर की शुरुआत हुई| पैड्स की गेंद पर कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट से दो रन लिया|
2.6 ओवर (0 रन) इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
2.5 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! एक भरसक प्रयास कार्तिक के द्वारा किया गया लेकिन गेंद को लपक नहीं पाए| अपने दायें ओर फुल लेंथ डाईव लगाई लेकिन बॉल को दस्तानों में नहीं ले पाए और कैच का मौका निकल गया| आउटस्विंगर गेंद को बल्लेबाज़ ने दूर से ही छेड़ दिया था जहाँ से किनारा लग गया| भारत को ये काफी चुभ सकता है|
2.4 ओवर (4 रन) एक और चौका! काफी महंगा ओवर भारत के निकलता हुआ| इस बार हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोर लिया|
2.3 ओवर (4 रन) चौका! इस बार लेंथ गेंद को मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा| खाली स्थान की वजह से गैप में निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
2.2 ओवर (6 रन) छक्का! इस पारी का पहला सिक्स!! लेंथ को काफी जल्दी पढ़ लिया| पुल किया उसे मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| बल्ले से लगने के बाद बॉल सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी छह रनों के लिए|
2.1 ओवर (1 रन) सिंगल भाग लिया यहाँ पर| इस बार बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
1.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक खूबसूरत ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|
1.5 ओवर (0 रन) सॉफ्ट सिग्नल नॉट आउट था और नॉट आउट ही करार दिए जायेंगे| ये गेंद कार्तिक के दस्तानों के आगे ही गिर गई| बाल बाल बचे बल्लेबाज़| किस्मत ने दिया उनका पूरा साथ| आउट साइड एज लेकर कीपर की तरफ गई थी गेंद जहाँ कार्तिक ने अपने आगे की तरफ डाईव लगाकर बॉल को लपका ज़रूर लेकिन जब इसे बिग स्क्रीन पर चेक किया गया तो पाया कि गेंद टप्पा खाकर उनके हाथों में गई थी|
1.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, कोई रन नहीं हुआ|
1.3 ओवर (4 रन) बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! इनस्विंगर गेंद को ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ| किसी के पास रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| एक आक्रामक शुरुआत इस रन चेज़ में हुई है|
1.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
1.1 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे|
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई इस पहले ओवर की समाप्ति| पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
0.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लेने का नहीं सोचा| इन साइड था एज इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को किस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| कोई रन नही कोई नुक्सान नहीं हुआ|
0.4 ओवर (1 रन) शानदार इनस्विंगर!! लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हो गया|
0.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुआ रन चेज़ का आगाज़| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को ऑन साइड पर खेला जहाँ से एक रन मिला|
0.2 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!! अच्छे लग रहे हैं नजमुल|
0.1 ओवर (0 रन) बढ़िया शुरुआत भुवि द्वारा| गुड लेंथ पर पड़कर अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ के बल्ले और पैड्स के बीच से निकली और कीपर की तरफ गई| कोई रन नहीं हुआ|