
नई दिल्ली:
1. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना :- पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाज़ी की तो दूसरे वनडे में टीम ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी। मगर इस फैसले का नतीजे पर कोई असर नहीं हुआ। टीम की ताकत उसकी बल्लेबाज़ी है और धोनी की कोशिश यही होनी चाहिए कि अगर टीम टॉस जीते तो पहले बल्लेबाज़ी करके एक विशाल स्कोर खड़ा करे और बांग्लादेश पर दबाव डाले।
2.पावर-प्ले में पावर हिटिंग :- शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी के पास वो तमाम शॉट्स हैं, जो बांग्लादेश की गेंदबाजी के परखचे उड़ा सकें। खासकर रोहित के नाम तो इस फॉर्मेट में दो दोहरे शतक हैं। पिछले मैच में एक लेज़ी शॉट खेलते हुए रोहित आउट हुए और पहले ही ओवर से टीम इंडिया दबाव में आ गई, लेकिन आज जरूरत है जमने की और उसके बाद अपने शॉट्स खेलने की।
3.नई गेंद से मुस्ताफ़िजुर पर हमला :- दो मैचों में 11 विकेट, इस अकेले बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने भारत के बल्लेबाज़ों की नाक में दम कर रखा है, लेकिन इस गेंदबाज को अपने ज्यादातर विकेट ऑफ़-कटर गेंदबाज़ी से मिले हैं, लेकिन जब ये गेंदबाज नई गेंद से गेंदबाज़ी करता है तो उसकी गेंदों में वह धार नहीं रहती। हमारे शुरुआती बल्लेबाज़ों को जरूरत है शुरू से ही मुस्ताफिज़ुर की गेंदों पर आक्रमण करने की, जिससे उनके मनोबल पर असर हो।
4. विराट कोहली बने पारी के एंकर :- टीम इंडिया अपने 50% मैच तो तभी हार जाती है जब विराट कोहली सस्ते में आउट हो जाते हैं। पूरे दौरे पर विराट कोहली की बल्लेबाज़ी की खूब आलोचना हुई है और उनके पास यह आखिरी मौका है अपनी साख बचाने का। उन्हें अपने तेवर पर काबू रखना होगा और आखिर तक विकेट पर टिके रहना होगा।
5.धोनी के हैलिकॉप्टर शॉट का उड़ना :- इस साल आईपीएल हो या फ़िर वनडे सीरीज़ हो, एमएस धोनी अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल रहे। वो जब तक विकेट पर आते हैं तब तक टीम की हालत इतनी नाज़ुक रहती है कि वो बड़े शॉट खेल ही नहीं पाते। आज अगर टॉप ऑर्डर आखिर तक टिका रहा तो फिर धोनी के पास मौका होगा अपने बल्ले का जलवा दिखाने का।
6.बांग्लादेश पर मानसिक दबाव डालना :- इस वक्त बांग्लादेश की टीम भारत को हर लिहाज़ से पछाड़ रही है। उनके गेंदबाज़ हमारे बल्लेबाज़ों को आंख दिखा रहे हैं, उनके बल्लेबाज़ हमारे गेंदबाज़ों पर शुरू से बड़े शॉट्स खेल रहे है। वक्त आ गया है जवाबी हमला करने का। भारत को अपने व्यवहार में आक्रामकता लानी ही होगी और बताना होगा कि बड़ा भाई कौन है, चाहे इसके लिए उन्हें थोड़ी स्लेजिंग भी क्यों न करनी पड़े।
7.तेज़ गेंदबाज़ को मिले शुरुआत सफलता :- भारत की कमज़ोरी वही रही है, जो इस वक्त बांग्लादेश की ताकत है, और वो है नई गेंद से गेंदबाज़ी। भारत के उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा को हर हाल में शुरुआती कामयाबी
दिलानी होगी। अगर बांग्लादेश को शुरू में झटके लग गए तो फ़िर टीम के मनोबल पर असर हो सकता है।
8. स्पिन के जाल में फंसाना :- आर अश्विन के अलावा भारत का कोई भी स्पिनर अभी तक असर नहीं दिखा पाया है। आज मौका है रविन्द जडेजा और अक्षर पटेल के पास अपने जीवन का सबसे बेहतरीन खेल खेलना क्योंकि आज अगर ये दोनो गुजराती जोड़ी चूकी तो इनके लिए यह आखिरी मौका भी हो सकता है।
9.फिल्डिंग में दिखे चुस्ती :- पिछले मैच में बांग्लादेश के कुछ मौके अगर भारत के फील्डर पकड़ लेते तो नतीजा बदल भी सकता था। आज वक्त आ गया है जी जान झोंक देने का। एक बेहतरीन कैच पूरी टीम और खासकर गेंदबाज़ों का उत्साह बढ़ा सकता है।
10. खुद पर रखें भरोसा :- कोई भी टीम हारती है तो उसकी कमज़ोरियां और बढ़ी नज़र आती हैं। इस वक्त टीम इंडिया के खिलाड़ियों और उनके बर्ताव पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया को चाहिए एक जीत क्योंकि जीत के साथ ही सभी सवाल उठने बंद हो जाएंगे इसलिए कोई कुछ भी कहे खिलाड़ियों को खुद पर और अपने साथियों पर भरोसा रखना ही होगा।
2.पावर-प्ले में पावर हिटिंग :- शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी के पास वो तमाम शॉट्स हैं, जो बांग्लादेश की गेंदबाजी के परखचे उड़ा सकें। खासकर रोहित के नाम तो इस फॉर्मेट में दो दोहरे शतक हैं। पिछले मैच में एक लेज़ी शॉट खेलते हुए रोहित आउट हुए और पहले ही ओवर से टीम इंडिया दबाव में आ गई, लेकिन आज जरूरत है जमने की और उसके बाद अपने शॉट्स खेलने की।
3.नई गेंद से मुस्ताफ़िजुर पर हमला :- दो मैचों में 11 विकेट, इस अकेले बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने भारत के बल्लेबाज़ों की नाक में दम कर रखा है, लेकिन इस गेंदबाज को अपने ज्यादातर विकेट ऑफ़-कटर गेंदबाज़ी से मिले हैं, लेकिन जब ये गेंदबाज नई गेंद से गेंदबाज़ी करता है तो उसकी गेंदों में वह धार नहीं रहती। हमारे शुरुआती बल्लेबाज़ों को जरूरत है शुरू से ही मुस्ताफिज़ुर की गेंदों पर आक्रमण करने की, जिससे उनके मनोबल पर असर हो।
4. विराट कोहली बने पारी के एंकर :- टीम इंडिया अपने 50% मैच तो तभी हार जाती है जब विराट कोहली सस्ते में आउट हो जाते हैं। पूरे दौरे पर विराट कोहली की बल्लेबाज़ी की खूब आलोचना हुई है और उनके पास यह आखिरी मौका है अपनी साख बचाने का। उन्हें अपने तेवर पर काबू रखना होगा और आखिर तक विकेट पर टिके रहना होगा।
5.धोनी के हैलिकॉप्टर शॉट का उड़ना :- इस साल आईपीएल हो या फ़िर वनडे सीरीज़ हो, एमएस धोनी अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल रहे। वो जब तक विकेट पर आते हैं तब तक टीम की हालत इतनी नाज़ुक रहती है कि वो बड़े शॉट खेल ही नहीं पाते। आज अगर टॉप ऑर्डर आखिर तक टिका रहा तो फिर धोनी के पास मौका होगा अपने बल्ले का जलवा दिखाने का।
6.बांग्लादेश पर मानसिक दबाव डालना :- इस वक्त बांग्लादेश की टीम भारत को हर लिहाज़ से पछाड़ रही है। उनके गेंदबाज़ हमारे बल्लेबाज़ों को आंख दिखा रहे हैं, उनके बल्लेबाज़ हमारे गेंदबाज़ों पर शुरू से बड़े शॉट्स खेल रहे है। वक्त आ गया है जवाबी हमला करने का। भारत को अपने व्यवहार में आक्रामकता लानी ही होगी और बताना होगा कि बड़ा भाई कौन है, चाहे इसके लिए उन्हें थोड़ी स्लेजिंग भी क्यों न करनी पड़े।
7.तेज़ गेंदबाज़ को मिले शुरुआत सफलता :- भारत की कमज़ोरी वही रही है, जो इस वक्त बांग्लादेश की ताकत है, और वो है नई गेंद से गेंदबाज़ी। भारत के उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा को हर हाल में शुरुआती कामयाबी
दिलानी होगी। अगर बांग्लादेश को शुरू में झटके लग गए तो फ़िर टीम के मनोबल पर असर हो सकता है।
8. स्पिन के जाल में फंसाना :- आर अश्विन के अलावा भारत का कोई भी स्पिनर अभी तक असर नहीं दिखा पाया है। आज मौका है रविन्द जडेजा और अक्षर पटेल के पास अपने जीवन का सबसे बेहतरीन खेल खेलना क्योंकि आज अगर ये दोनो गुजराती जोड़ी चूकी तो इनके लिए यह आखिरी मौका भी हो सकता है।
9.फिल्डिंग में दिखे चुस्ती :- पिछले मैच में बांग्लादेश के कुछ मौके अगर भारत के फील्डर पकड़ लेते तो नतीजा बदल भी सकता था। आज वक्त आ गया है जी जान झोंक देने का। एक बेहतरीन कैच पूरी टीम और खासकर गेंदबाज़ों का उत्साह बढ़ा सकता है।
10. खुद पर रखें भरोसा :- कोई भी टीम हारती है तो उसकी कमज़ोरियां और बढ़ी नज़र आती हैं। इस वक्त टीम इंडिया के खिलाड़ियों और उनके बर्ताव पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया को चाहिए एक जीत क्योंकि जीत के साथ ही सभी सवाल उठने बंद हो जाएंगे इसलिए कोई कुछ भी कहे खिलाड़ियों को खुद पर और अपने साथियों पर भरोसा रखना ही होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम बांग्लादेश, महेंद्र सिंह धोनी, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे, India Vs Bangladesh, MS Dhoni, Bangladesh ODI