INDvsAUS : वनडे में हार के बाद टीम इंडिया ने रचा इतिहास, AUS में पहली टी-20 सीरीज जीती

INDvsAUS : वनडे में हार के बाद टीम इंडिया ने रचा इतिहास, AUS में पहली टी-20 सीरीज जीती

टीम इंडिया के खिलाड़ी T20 सीरीज जीतते ही झूम उठे (फोटो: AFP)

टीम इंडिया ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 27 रन से जीतकर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी-20 में पहली सीरीज जीत दर्ज की। 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। एक समय मैच से बाहर दिख रही टीम इंडिया ने जबर्दस्त वापसी करते हुए 2008 के बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ऐतिहासिक सीरीज पर कब्जा किया। भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, वहीं एमएस धोनी ऐसे सातवें कप्तान बन गए हैं, जिसने ऑस्ट्रेलिया में दो सीरीज जीती हैं। 26 साल में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में यह तीसरी सीरीज जीत है। विराट कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। सीरीज का अंतिम मैच 31 जनवरी को सिडनी में दोपहर 2.08 बजे से खेला जाएगा।

टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली टॉप स्कोरर रहे। कोहली 33 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए, जबकि युवराज सिंह, आर अश्विन और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिले।

मेलबर्न में इंडिया की धूम, जीत की हैट्रिक
वैसे भी मेलबर्न में भारत के लिए 29 जनवरी का दिन ऐतिहासिक रहा। यहां के तीन अलग-अलग वेन्यू में खेले गए मैचों में हमारे खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन कर दिया। सबसे पहले महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की, इसके बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला डबल्स में सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अपने तीसरे ग्रैंड स्लैम ख़िताब पर कब्जा किया, फिर टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में धोनी के धुरंधरों ने ऑस्‍ट्रेलिया को 27 रन से हराते हुए इस सुनहरी कामयाबी की 'हैट्रिक' पूरी कर दी।

मैच का पूरा कवरेज इस प्रकार है-
टीम इंडिया की बॉलिंग-
टीम इंडिया को पहली सफलता आर अश्विन ने 10वें ओवर में दिलाई। यह विकेट ऐसे समय मिला जब टीम इंडिया विकेट के लिए तरस रही थी और मैच हाथ से निकलता दिख रहा था। उन्होंने शॉन मार्श को 23 के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। इसके बाद तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और वापसी नहीं कर सकी।

16 से 20 ओवर : ऐतिहासिक जीत
टीम इंडिया ने 16वें ओवर में एरॉन फिंच (74) का विकेट लेकर जीत की ओर कदम बढ़ा दिए। दरअसल फिंच को की जीवनदान मिले थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद जेम्स फॉल्कनर से थी, लेकिन रवींद्र जडेजा ने 17वें ओवर में उन्हें धोनी के हाथों स्टंप कराकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 61 रन चाहिए थे, लेकिन वह 33 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया- 157/8, 27 रन से हारा
 

युवराज सिंह ने भी एक विकेट लिया। उन्होंने मैक्सवेल को पैवेलियन भेजा (फाइल फोटो : AFP)

11 से 15 ओवर : झटके 3 विकेट
कई कैच छोड़ने के बाद आखिरकार टीम इंडिया को विकेट मिलने शुरू हुए। 11वें और 12वें ओवर में एक-एक विकेट मिले। हार्दिक पांड्या ने क्रिस लिन को पैवेलियन लौटाया, तो युवराज सिंह ने 12वें ओवर में खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल को स्टंप कराया।इसके बाद 15वें ओवर में जडेजा ने शेन वॉटसन को अपनी ही गेंद पर कैच करके टीम को चौथी सफलता दिलाई। ऑस्ट्रेलिया- 124/4

6 से 10 ओवर : धोनी स्टम्पिंग करने से चूके, फिंच को 3 जीवनदान
ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजों की पिटाई जारी रखी। छठवें ओवर में बुमराह की गेंदों पर मार्श ने जहां पांच रन बनाए, वहीं फिंच ने नौ रन ठोके। सातवें ओवर में धोनी ने जडेजा को आक्रमण पर लगाया। उनकी चौथी ही गेंद पर टीम इंडिया को विकेट लेने का मौका मिला, लेकिन धोनी ने शॉन मार्श को जीवनदान दे दिया। उन्होंने स्टम्पिंग का आसान-सा अवसर खो दिया। 9वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर उमेश यादव ने फिंच का मुश्किल कैच टपका दिया। इसके बाद 10वें ओवर में अश्विन की तीसरी गेंद पर ऋषि धवन ने भी फिंच का कैच छोड़ दिया। अगली गेंद पर शिखर धवन तो फिंच का बेहद आसान कैच नहीं पकड़ सके। आखिरकार इसी ओवर में अश्विन ने मार्श को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया और पहली सफलता दिलाईऑस्ट्रेलिया- 95/1.

पहले 5 ओवर : खूब हुई पिटाई
टीम इंडिया की गेंदबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमरा के पहले ओवर में 10 रन बन गए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आशीष नेहरा की भी पिटाई की। नेहरा के दूसरे ओवर में 16 रन बने। इस प्रकार 5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 48/0 रहा।

टीम इंडिया की बैटिंग का अपडेट
16 से 20 ओवर : बने 50 रन

अंतिम पांच ओवरों का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया को झटका लग गया, जब रोहित शर्मा और विराट कोहली रनिंग में गलती कर बैठे और रोहित आउट हो गए। रोहित ने 47 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच चौके और दो छक्के उड़ाए। इसके बाद कप्तान धोनी और विराट ने पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि इस बीच रनरेट फिर से कम हो गया और रन उतनी तेजी से नहीं बने, जितने बनने चाहिए थे। आखिरी के पांच ओवरों में टीम इंडिया ने 50 रन जोड़े। कप्तान धोनी ने नौ गेंदों पर 14 रन बनाए और बड़ा शॉट लगाने के फेर में आउट हो गए। उन्हें एंड्रयू टाइ की गेंद पर शेन वॉटसन ने लपका। कोहली 59 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कोर- 20 ओवर, 184/3
 

रोहित शर्मा ने 60 रनों की शानदार पारी खेली (फोटो : AFP)

11 से 15 ओवर : धवन आउट, रोहित का शो जारी
टीम इंडिया के लिए नौवां और दसवां ओवर अच्छा नहीं रहा। इसे देखते हुए रोहित शर्मा ने 11वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर नौ रन बना दिए। टीम के स्कोर में दो रन और जुड़े थे कि मैक्सवेल की गेंद पर धवन ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की और पॉइंट पर क्रिस लिन द्वारा लपक लिए गए। इस प्रकार टीम इंडिया ने 97 के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया। धवन ने 32 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 42 रन ठोके। 12वां और 13वां ओवर रनरेट के हिसाब से सही नहीं रहा। इन दोनों ओवर में कुल 12 रन ही बने। 14वें ओवर में विराट कोहली ने कमान संभाली और जॉन हेस्टिंग्स की अंतिम चार गेंदों पर 12 रन ठोक दिए। 15वें ओवर में 12 रन बने। स्कोर- 15 ओवर- 134/1

6 से 10 ओवर : धवन का आक्रामक अंदाज 
धवन और रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पिटाई जारी रखी। धवन ने 7वें ओवर की पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं बनाए, लेकिन अगली दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर उसकी भरपाई कर दी। उनका छक्का तो देखने लायक था। उन्होंने फॉल्कनर की बाउंसर पर अपर कट लगाकर उसे सीमा से बाहर भेज दिया। 8वें ओवर में नैथन लियोन की गेंदों पर 14 रन बने। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कसा हुआ ओवर डाला और महज छह रन दिए। 10वें ओवर में एक बार फिर रन नहीं बने। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर दोनों ही बल्लेबाज महज तीन रन ले पाए। स्कोर- 10 ओवर- 86/0

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पहले 5 ओवर :  शिखर-रोहित ने दी अच्छी शुरुआत
सीरीज जीतने के इरादे से उतरी टीम इंडिया की शुरुआत धीमी रही। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शुरुआती तीन ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की। शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी इस बीच महज 12 रन ही जोड़ पाई और कई बार गेंद दोनों ही बल्लेबाजों को छकाती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। चौथे ओवर में धवन और रोहित ने जॉन हेस्टिंग्स की गेंदों पर 17 रन बनाकर रनगति को रफ्तार दी। इसके बाद 5वें ओवर में रोहित ने जेम्स फॉल्कनर की गेंदों की जमकर पिटाई की। इस ओवर में 15 रन बने। स्कोर- 5 ओवर- 44/0