पूर्व विकेटकीपर हिली ने कहा कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया का अपमान किया.
मेलबर्न:
ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज विकेटकीपर रहे इयान हिली ने कहा है कि दूसरे क्रिकेट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार छींटाकशी (स्लेजिंग) के कारण उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए सम्मान खो दिया है, दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के एक अन्य पूर्व क्रिकेटर साइनम कैटिच ने स्लेजिंग मामले को अधिक तवज्जो नहीं दी. उनकी राय थी कि एक सीमा के अंदर क्रिकेट ये यह सब चलता है.
पूर्व विकेटकीपर हिली ने कहा कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया का अपमान किया और भारतीय कप्तान को अपनी मैदानी आक्रामकता को कम करना चाहिए था. उन्होंने साथ ही कहा कि कोहली का टकराव का रवैया टीम के उनके साथियों पर दबाव डाल रहा है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व बल्लेबाज कैटिच का आकलन इससे बिलकुल अलग है. उनका मानना है कि किसी भी टीम ने हद पार नहीं की जबकि दो शीर्ष टेस्ट टीमों के बीच हो रही श्रृंखला के स्तर को देखते हुए तनाव होना समझ में आता है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 119 टेस्ट खेलने वाले हिली ने मेलबर्न रेडियो स्टेशन ‘एसईएन’ से कहा, ‘दबाव बोलने लगा है (कोहली पर). मैं उसके लिए सम्मान गंवा रहा हूं. उसे अपने प्रतिद्वंद्वियों का कहीं अधिक सम्मान करना चाहिए. स्टीव स्मिथ के साथ उसने जो किया वह अस्वीकार्य है.’ इस विकेटकीपर बल्लेबाज का मानना है कि कोहली का कदम उनके स्वयं के खिलाड़ियों पर ही दबाव बना रहा है.
उन्होंने कहा, ‘मैं अतीत में कह चुका हूं कि मैंने जिन्हें देखा उनमें वह (कोहली) सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. उसका जज्बा और विरोधी के खिलाफ आक्रामकता (अतीत में) अच्छी रही है विशेषकर जब वह कप्तान नहीं था. इससे उनकी टीम उनके साथ चलती थी.’ हिली ने कहा, ‘इसलिए कोहली की आक्रामकता उनके लिए अच्छी थी, लेकिन मुझे लगता है कि अब यह उनके लिए अच्छी नहीं है. वह अपने खिलाड़ियों पर दबाव डाल रहा है. आप रविचंद्रन अश्विन के चेहरे पर दबाव पढ़ सकते हो. मुझे लगता है कि कमियां दिखने लगी हैं.’ कैटिच ने हालांकि कहा कि कोहली और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्टीव स्मिथ ने महत्वपूर्ण टेस्ट में तनाव की स्थिति का काफी अच्छी तरह सामना किया है.
बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने एबीसी के ग्रैंडस्टैंड से कहा, ‘मुझे लगता है कि दोनों इससे काफी अच्छी तरह निपटे. आप देख सकते हैं कि काफी भावनाएं जुड़ी थी, भारत विकेट चटकाने के लिए बेताब था. उन्हें पता है कि स्टीव स्मिथ का विकेट काफी महत्वपूर्ण है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ भी इससे काफी अच्छी तरह निपटा, वह हंस रहा था. उसने ईशांत का मजाकिया पहलू दिखाया और ईशांत ने उसका. अंपायर भी स्थिति से काफी अच्छी तरह निपटे.’ कैटिच ने कहा, ‘कुल मिलाकर दोनों कप्तान काफी श्रेय के हकदार हैं क्योंकि ये चीजें आसानी से हाथ से निकल सकती थीं. चीजें हाथों से निकल सकती थी लेकिन दोनों कप्तानों के कारण ऐसा नहीं हुआ.’
इनपुट: भाषा
पूर्व विकेटकीपर हिली ने कहा कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया का अपमान किया और भारतीय कप्तान को अपनी मैदानी आक्रामकता को कम करना चाहिए था. उन्होंने साथ ही कहा कि कोहली का टकराव का रवैया टीम के उनके साथियों पर दबाव डाल रहा है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व बल्लेबाज कैटिच का आकलन इससे बिलकुल अलग है. उनका मानना है कि किसी भी टीम ने हद पार नहीं की जबकि दो शीर्ष टेस्ट टीमों के बीच हो रही श्रृंखला के स्तर को देखते हुए तनाव होना समझ में आता है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 119 टेस्ट खेलने वाले हिली ने मेलबर्न रेडियो स्टेशन ‘एसईएन’ से कहा, ‘दबाव बोलने लगा है (कोहली पर). मैं उसके लिए सम्मान गंवा रहा हूं. उसे अपने प्रतिद्वंद्वियों का कहीं अधिक सम्मान करना चाहिए. स्टीव स्मिथ के साथ उसने जो किया वह अस्वीकार्य है.’ इस विकेटकीपर बल्लेबाज का मानना है कि कोहली का कदम उनके स्वयं के खिलाड़ियों पर ही दबाव बना रहा है.
उन्होंने कहा, ‘मैं अतीत में कह चुका हूं कि मैंने जिन्हें देखा उनमें वह (कोहली) सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. उसका जज्बा और विरोधी के खिलाफ आक्रामकता (अतीत में) अच्छी रही है विशेषकर जब वह कप्तान नहीं था. इससे उनकी टीम उनके साथ चलती थी.’ हिली ने कहा, ‘इसलिए कोहली की आक्रामकता उनके लिए अच्छी थी, लेकिन मुझे लगता है कि अब यह उनके लिए अच्छी नहीं है. वह अपने खिलाड़ियों पर दबाव डाल रहा है. आप रविचंद्रन अश्विन के चेहरे पर दबाव पढ़ सकते हो. मुझे लगता है कि कमियां दिखने लगी हैं.’ कैटिच ने हालांकि कहा कि कोहली और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्टीव स्मिथ ने महत्वपूर्ण टेस्ट में तनाव की स्थिति का काफी अच्छी तरह सामना किया है.
बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने एबीसी के ग्रैंडस्टैंड से कहा, ‘मुझे लगता है कि दोनों इससे काफी अच्छी तरह निपटे. आप देख सकते हैं कि काफी भावनाएं जुड़ी थी, भारत विकेट चटकाने के लिए बेताब था. उन्हें पता है कि स्टीव स्मिथ का विकेट काफी महत्वपूर्ण है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ भी इससे काफी अच्छी तरह निपटा, वह हंस रहा था. उसने ईशांत का मजाकिया पहलू दिखाया और ईशांत ने उसका. अंपायर भी स्थिति से काफी अच्छी तरह निपटे.’ कैटिच ने कहा, ‘कुल मिलाकर दोनों कप्तान काफी श्रेय के हकदार हैं क्योंकि ये चीजें आसानी से हाथ से निकल सकती थीं. चीजें हाथों से निकल सकती थी लेकिन दोनों कप्तानों के कारण ऐसा नहीं हुआ.’
इनपुट: भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, विराट कोहली, स्लेजिंग, इयान हिली, India Vs Australia, Matt Renshaw, Sledging In Cricket