विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2023

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (0 रन) इसी के साथ हुई जडेजा के एक सफल ओवर की समाप्ति| दो विकेट आये इस ओवर में| बल्लेबाज़ आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| 119 /5 ऑस्ट्रेलिया|

29.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

कैमरन ग्रीन हैं नए बल्लेबाज़।

29.4 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! एक और विकेट यहाँ पर रवींद्र जडेजा के हाथ लगती हुई!! एलेक्स कैरी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे|

29.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर आती हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| रन का मौका नहीं बन सका|

एलेक्स कैरी हैं नए बल्लेबाज़...

29.2 ओवर (0 रन) आउट कैच आउट!! कॉट लोकेश राहुल बोल्ड रवींद्र जडेजा| मार्नस अब पवेलियन लौट गए| जडेजा को मिली एक और सफलता| स्वीप मारने गए ते बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल सीधा कीपर के हाथ में गई| इसी बीच कैच की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखकर बताया कि गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया था जिसके कारण बल्लेबाज़ को आउट करार दिया गया| 119/4 ऑस्ट्रेलिया|

29.1 ओवर (1 रन) उस बार फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से सिंगल हासिल गया|

28.6 ओवर (2 रन) दो रन, स्कूप शॉट का इस्तेमाल और दुग्गी हासिल की|

28.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

28.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

28.3 ओवर (1 रन) पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|

28.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर मैक्सवेल ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|

28.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

27.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

27.5 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया सिंगल ही मिल पाया|

27.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

27.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

27.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|

ग्लेन मैक्सवेल हैं नए बल्लेबाज़| 

27.1 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! बड़ा झटका यहाँ पर ऑस्ट्रेलियन टीम को लगता हुआ!! स्टीव स्मिथ 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! रवींद्र जडेजा के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा ऑफ स्टंप को जा लगी| बल्लेबाज़ पिच को ही देखते रह गए| 110/3 ऑस्ट्रेलिया|

26.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर एक रन हासिल किया|

26.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

26.4 ओवर (2 रन) इस बार स्कूप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग की दिश से दो रन हासिल किये|

26.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाकर एक रन लिया|

26.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! रिवर्स स्वीप खेलकर थर्ड मैन की ओर से एक रन लिया|

26.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले के काफी करीब से होती हुई बॉल गई कीपर के हाथ में जहाँ से राहुल ने गेंद को पकड़ने के बाद कैच की अपील किया| इसी बीच थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हुआ था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

25.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

25.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

25.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

25.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

25.2 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

25.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर के पास गेंद एक टप्पा खाकर गई जहाँ से एक रन ही मिल सका|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com