विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2023

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

24.6 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और सिंगल मिल गया| 4 रन आये सिराज के इस ओवर से| 102/2 ऑस्ट्रेलिया|

24.5 ओवर (0 रन) इस बार गेंद मिड विकेट की दिशा में खेला| सिंगल का मौका नहीं बना|

24.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

24.3 ओवर (0 रन) गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| शानदार गेंदबाज़ी सिराज द्वारा देखने को मिल रही है|

24.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

24.1 ओवर (2 रन) दुग्गी, कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए 2 रन लिया|

23.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

23.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

23.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

23.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

23.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

23.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन| पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर गैप में गई जहाँ से एक रन बाई के रूप में मिल गया|

22.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

22.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|

22.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

22.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|

22.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

22.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|

21.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

21.5 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

21.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

21.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

21.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

21.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

20.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ गेंद को खेला और सिंगल हासिल किया|

20.5 ओवर (1 रन) इसबार पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|

20.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद, रन मौका नहीं बन सका|

20.3 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

20.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

20.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस| ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेलना चाहते थे, लेकिन पूरी तरफ बीत हो गए| गेंद सीधा कीपर के दस्तानो में गयी| रन नहीं हो सका|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com