विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2023

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

39.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन की गेंद पर कुलदीप ने डिफेंड करने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका| 40 ओवर के बाद 251/6 भारत, जीत के लिए 60 गेंदों पर 102 रनों की दरकार है|

39.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! कवर की ओर शॉट खेलने गए कुलदीप लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हो सका| एलेक्स कैरी ने गेंद को अपने दस्तानों में लिया| रन नहीं आ सका|

39.4 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

39.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

39.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

39.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ भारतीय टीम का 250 रन पूरा हुआ!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|

39.1 ओवर (0 रन) आगे की गेंद पर जडेजा ने कवर की ओर ड्राइव किया| रन नहीं आ सका|

38.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई मैक्सवेल के एक सफल ओवर की समाप्ति| कुलदीप ने इस गेंद को डिफेंड करते हुए सम्मान दिया| 249/6 भारत|

38.5 ओवर (0 रन) इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेल दिया जहाँ से फील्डर ने उसे फील्ड किया|

38.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की गेंद को पॉइंट की तरफ खेला, गैप नहीं मिला| कोई रन नहीं होगा|

कुलदीप यादव अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

38.3 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! ग्लेन मैक्सवेल के हाथ लगती हुई चौथी सफ़लता!! श्रेयस अय्यर 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पिछली गेंद पर छक्का खाने के बाद यहाँ शानदार वापसी की है| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर सीधी रही जबकि अय्यर उसे टर्न के लिए खेले इस वजह से बल्ले को बीट करती हुई सीधा ऑफ स्टंप को जा लगी| अय्यर कुछ देर पिच और स्टंप्स की ओर ही देखते रह गए| गेंदबाज़ ने विकेट हासिल करने के बाद अपने अंदाज़ में जश्न मनाया| 249/6 भारत|

38.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! श्रेयस अय्यर के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद दर्शकों के पास गई छह रनों के लिए|

38.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं हुआ|

37.6 ओवर (4 रन) चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री रवींद्र जडेजा के बल्ले से आती हुई!! शानदार प्लेसमेंट| जडेजा ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए बॉल को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|

37.5 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री जडेजा के बल्ले से निकलती हुई| कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई थी|

37.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ कटर गेंद| सीधे बल्ले से सामने की तरफ अय्यर ने उसे खेला| लॉन्ग ऑन से एक ही रन मिल पाया|

37.3 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की तरफ जडेजा ने इस गेंद को खेला और एक रन के साथ अपना खाता खोला|

रवीन्द्र जडेजा अब क्रीज़ पर आये हैं...

37.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! रोहित की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!! जोश हेजलवुड ने भी अपनी पहली विकेट हासिल कर लिया यहाँ पर!! सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑस्ट्रेलिया के लिए इस समय ये सबसे बड़ी सफलता है| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पुल शॉट लगाया| बॉल टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के स्टीकर को पास लगी और सीधा शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े फील्डर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 233/5 भारत|

37.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलना चाहा| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल पैड्स को लगी और ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

36.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

36.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! बेहतरीन फील्डिंग यहाँ पर ग्लेन मैक्सवेल के द्वारा देखने को मिली!! आगे डाली गई गेंद को स्काई ने डीप कवर की ओर शॉट खेला| फील्डर मैक्सवेल ने वहां पर अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को फील्ड किया| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|

36.4 ओवर (4 रन) चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|

36.3 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

36.2 ओवर (1 रन) इस बार पैर निकालकर पुश किया गेंद को ऑफ़ साइड पर और सिंगल हासिल किया|

36.1 ओवर (1 रन) सिंगल! फुल बॉल को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| एक ही रन हासिल हो सका|

35.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ स्काई ने खोला अपना खाता| पैड्स पर डाली गई धीमी गति की गेंद को ऑन साइड पर मोड़ा और डीप से एक रन हासिल किया| 224/4 भारत|

सूर्यकुमार यादव को अब क्रीज़ पर आकर श्रेयस अय्यर का साथ देना होगा...

35.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! चौथा झटका यहाँ पर रोहित की सेना को लगता हुआ!! मिचेल स्टार्क के हाथ लगी पहली विकेट!! लोकेश राहुल 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर चकमा खा गए राहुल| पुल शॉट लगाने गए थे लेकिन गति और अतिरिक्त उछाल को परख नहीं सके| इसी बीच गेंद ने बल्ले का टॉप एज लिया और शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में गई| कीपर एलेक्स कैरी बॉल को पकड़ने भागे और एक शानदार कैच करने में कामयाब हो गए| 223/4 भारत|

35.4 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

35.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

35.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

35.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com