विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2023

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा| 5 के बाद 26/2 ऑस्ट्रेलिया|

4.5 ओवर (0 रन) इस बार शमी ने अपनी लाइन और लेंथ से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| डिफेंड करने पर मजबूर हुए वॉर्नर|

4.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

4.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| रन नहीं होगा|

4.2 ओवर (4 रन) चौका! अच्छा कट शॉट खेला इस बार! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की| एक बार गेंद आउट फील्ड में गई तो वो फिर कहाँ रुकने वाली|

4.1 ओवर (0 रन) आगे आकर बड़ा शॉट लगाने गए डेविड लेकिन शमी ने अपनी गति और उछाल से उन्हें चकमा दे दिया और शरीर पर दे मारा| कोई रन नहीं हुआ|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| एक रन मिला|

3.5 ओवर (4 रन) चौका! ऑन ड्राइव!! हवा में थी गेंद लेकिन मिड ऑन फील्डर से काफी दूर| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए ड्राइव किया बाउंड्री लाइन की ओर जहाँ से चार रन मिला|

3.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|

3.3 ओवर (4 रन) चौका! शफल करते हुए ऑफ़ स्टम्प पर गए डेविड| पैड्स पर आई गेंद जिसे स्क्वायर लेग अम्पायर के बगल से निकाला और गैप हासिल करते हुए चौका बटोरा|

3.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद| मिड ऑफ़ की तरफ खेलते हुए रन का प्रयास था लेकिन फील्डर को तेज़ी से बॉल पर आता देख वॉर्न ने अपना इरादा बदल दिया|

3.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

3.1 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

2.5 ओवर (0 रन) एक और बढ़िया आउटस्विंगर| हवा में लहराते हुए बल्लेबाज़ को छोड़कर कीपर के पास गई ये गेंद|

2.4 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग दीप स्क्वायर लेग पर फील्डर कृष्णा द्वारा| अपने बाएँ ओर भागते हुए फुल लेंथ डाईव लगाई और गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोका| उनसे दूर गई बॉल जिसे दोबारा में फील्ड किया गया| इस फ्लिक शॉट पर दो रन मिला|

2.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! छोटी गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन शॉर्ट मिड विकेट फील्डर ने उसे रोक दिया|

2.2 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| कोई रन नहीं हुआ|

2.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

1.6 ओवर (0 रन) इस बार आउटस्विंगर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

1.5 ओवर (0 रन) शानदर इनस्विंगर!! पड़कर अंदर की तरफ आई गेंद जिस वॉर्नर ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

1.4 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ मार्नस ने खोला अपना खाता| हैट्रिक नहीं ले पाए कृष्णा| छोटी लेंथ की गेंद पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

1.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! बैक टू बैक विकेट यहाँ पर ऑस्ट्रेलिया टीम गंवाती हुई!! प्रसिद्ध कृष्णा अब हैट्रिक पर होंगे!! स्टीव स्मिथ शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाने गए| गेंद की गति और उछाल से चकमा खा गए स्मिथ| इसी बीच बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बॉल सीधा स्लिप पर खड़े फील्डर शुभमन गिल के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 9/2 ऑस्ट्रेलिया|

बेहतरीन शुरुआत यहाँ पर भारत के द्वारा की गई है...

स्टीव स्मिथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! कॉट रविचंद्रन अश्विन बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा| 9 रन बनाकर मैथ्यू शॉर्ट बने कृष्णा का शिकार| डीप थर्ड मैन पर फील्डर अश्विन का एक बेहतरीन रनिंग कैच देखने को मिला है| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद पर दूर से कवर्स की दिशा में शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| आउट साइड एज लगा और थर्ड मैन की तरफ फ्लैट गई ये गेंद| अश्विन ने अपने बाएँ ओर भागते हुए दोनों हाथों से कैच को लपका| 9/1 ऑस्ट्रेलिया|

1.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|

दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा आये हैं गेंद लेकर...

0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई इस पहले ओवर की समाप्ति| इस बार फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

0.5 ओवर (0 रन) एक और प्ले एंड मिस!! इस बार भी आउट स्विंग से चकमा खाए बल्लेबाज़| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

0.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| शानदार फ्लिक शॉट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

0.3 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|

0.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! इस बार शमी ने अपनी स्विंग से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| शॉर्ट को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

0.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ रन चेज़ का आगाज़ हुआ है| फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ द्वारा लाजवाब ड्राइव किया गया| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com