India vs Australia 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां भारत को 66 रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 352 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन बनाकर आउट हो गई. भारत ने इस तरह से तीन मैच की यह श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. SCORE BOARD
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में बुधवार को यहां सात विकेट पर 352 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चोटी के चार बल्लेबाजों डेविड वार्नर (56), मिशेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74) और मार्नस लाबुशेन (72) ने अर्धशतक जमाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह (81 रन देकर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (छह ओवर में 48 रन देकर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया.
भारतीय टीम पिछले दोनों वनडे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने में सफल रही है. अब तीसरा वनडे मैच जीतकर भारत ऑस्ट्रेलियाई टीम का क्लीन स्वीप करना चाहेगी. बता दें कि यदि आज भारत मैच जीतने में सफल रहेगा तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत क्लीन स्वीप से सीरीज जीतेगी.
तीसरे वनडे के लिए भारतीय इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI
मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (सी), मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड
LIVE Updates: India vs Australia | IND vs AUS 2023, 3rd ODI Match Live Score | Straight from (Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot):
India vs Australia Live Score, 3rd ODI: क्लीन स्वीप से चूकी टीम इंडिया, 2-1 से सीरीज किया अपने नाम, ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से जीता आखिरी मुकाबला.
India vs Australia Live Score, 3rd ODI: भारत को लगा आठवां झटका, बुमराह पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे
India vs Australia Live Score, 3rd ODI: भारत को लगा सातवां झटका, कुलदीप यादव पवेलियन लौटे.
IND vs AUS Live Score Update: टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप कर पाना धीरे धीरे मुश्किल होता नज़र आ रहा है, टीम इंडिया के ६बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके हैं और टीम इंडिया को अब भी जीत के लिए 54 गेंदों में 98 रनों की जरुरत है.
India vs Australia Live Score, 3rd ODI: अर्धशतक से चूके अय्यर, भारत को लगा छठा झटका.
India vs Australia Live Score, 3rd ODI: टीम इंडिया को पांचवा झटका, सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
India vs Australia Live Score, 3rd ODI: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, केएल राहुल 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
IND vs AUS Live Updates: लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को तीन झटके लग चुके हैं, टीम इंडिया को अभी भी मुकाबला जीतने के लिए 19 ओवर में 157 रन चाहिए.
IND vs AUS Live Update: टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, अर्धशतक जमाकर विराट कोहली लौटे पवेलियन.
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रूप में लगा दूसरा झटका लगा है, रोहित 81 रन बनाकर मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हो गए.
IND vs AUS Live Updates: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया को वाशिंगटन सुंदर के रूप में पहला झटका लग चुका है. टीम इंडिया फ़िलहाल 100 रन के आकड़े को पार करने की ओर बढ़ रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज़ पर हैं.
India vs Australia Live Score, 3rd ODI: भारत को लगा पहला झटका, वाशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने गेंदों में जड़ा तूफानी अर्धशतक, रोहित ने अब तक अपनी पारी के दौरान 151.52 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 55 रन बना चुके हैं.
IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा धुआंधार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे है, आसमान में बादल भी दिख रहे है और रोहित का बल्ला गरज़ रहा है .
IND vs AUS Live Score: रोहित और वाशिंगटन ने दिलाई टीम को अच्छी शुरुआत, शानदार लय में दिख रहे है रोहित शर्मा.
India vs Australia 3rd ODI Live Update: राजकोट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd ODIs) के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया. रोहित और वाशिंगटन सुंदर क्रीज़ पर मौजूद.
India vs Australia Live Score: आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार बल्लेबाज़ी, भारत को जीत के लिए दिया 353 रनों का लक्ष्य.
India vs Australia Live Score, 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका, लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट
IND vs AUS Live Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे व आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. पैट कमिंस और लाबुशेन क्रीज़ पर मौजूद.
India vs Australia Live Score, 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका, ग्रीन 9 रन बनाकर आउट.
IND vs AUS Live Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे व आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया पिछले दो मुकाबले की तुलना में ठीक नज़ारे आ रही है, अब तक ऑस्ट्रेलिया को पांच झटके लग चुके हैं
38.6: ग्लेन मैक्सवेल 5 ही रन बना सके, ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका..क्या बेहतरीन गेंद थी..बहुत ही शानदार...स्लोअ--वन-यॉर्कर !! गेंद एकदम अंटे पर टप्पा खाई...और जब पैरों से निकल गई..तब मैक्सवेल ने शॉट खेलने की कोशिश की...ट्रेन निकल चुकी थी..! कुछ नहीं होना था...बोल्ड हो गए...5 रन..7 गेंद.
36.6: एलेक्स कैरी 11 रन बनाकर आउट, बुमराह को पहला विकेट..बुमराह की स्लोअर-वन...कैरी जल्द ही खेल गए...शॉट रोकने की कोशिश...लेकिन काम कर गया धीमापन...लॉलीपॉप कैच कवर पर खड़े कोहली के हाथों में 11 रन..19 गेंद...1 चौका
35.6: भारतीय पेसर ने ओवर में सिर्फ 7 ही रन दिए..
31.3: सिराज ने दिलाई तीसरी सफलता, स्मिथ 74 रन बनाकर आउट. सिराज की गेंद पर फ्लिक करने से चूक स्मिथ..पड़कर गेंद तेज आई और खासी नीची भी रही...एकदम सामने पकड़े गए..अंपायर ने उंगली उठा दी...नॉन-स्ट्राइकर लबुशेन से बातचीत की स्मिथ ने...इसके बाद रिव्यू लेना उचित नहीं समझा..आउट होकर लौट गए...61 गेंदोें पर 74 रन..8 चौके ..1 छक्का
पारी का 30वां ओवर लेकर फिर से मोहम्मद सिराज अटैक पर हैं...हो सकता है कि नए बल्लेबा लबुशेन पर काम कर जाए
27.6: मिचेल मार्श 4 रन से शतक से चूके, ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा. कुलदीप यादव की गेंद पर जगह बनाकर शॉट खेलना चाहते थे..जमीन पर नहीं रख सके...गेंद सीधा कवर पर खडे़ प्रसिद्ध के हाथ में...पारी खत्म...96 रन, 84 गेंद, 13 चौके, 3 छक्के
ऑस्ट्रेलिया 27वें ओवर में ही ओवर में 200 के पार, मार्श शतक की ओर
सुंदर को फिर से लगाया गया है मार्श की प्रचंड मार के बीच...क्या भारत को दूसरा विकेट दिला पाएंगे?
24.6: इस ओवर में अच्छी वापसी की..सिर्फ 7 ही रन दिए...
22.3: तीन चौके और 1 छक्का खा गए बुमराह...ओवर में 19 रन दे डाले...मार्श तूफान बरपा रहे हैं...
पारी का 23वां ओवर लेकर लौटे हैं बुमराह...विकेट दिला पाएंगे पेसर ??
मिचेल मार्श ने भी जड़ा अर्द्धशतक, भारत को दूसरे विकेट की तलाश...47 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा मार्श ने..7 चौके...1 छक्का
17.6: अच्छा ओवर निकला जड्डू ने...सिर्फ 5 ही रन दिए...
पारी का 13ां ओवर लेकर आए हैं अश्विन की जगह खेल रहे वॉशिगंटन सुंदर......कुछ कर पाएंगे? देखते हैं..
पारी का 10वां ओवर लेकर आए हैं रवींद्र जडेजा...
8.1: प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई पहली सफलता, वॉर्नर 56 रन बनाकर लौटे. बेहतरीन कलाकारी कृष्णा की..शायद काफी पहले भांप लिया था..विकेटकीपर के ऊपर से मारना चाहते थे वॉर्नर...गति धीमी कर दी...दस्तानों से लगकर गेंद केएल राहुल के हाथों में...34 गेंदों में 56 रन..6 चौके..4 छक्के
ऑस्ट्रेलिया की आतिशी शुरुआत, वॉर्नर ने 32 गेंदों पर जड़ा अर्द्धशतक, 6 चौके, 4 छक्के
6.3.4. 5: छठे ओवर की तीन लगातार गेंदों पर वॉर्नर के दो चौके और छक्का....तीसरे शॉट पर लग रहा था कि स्कवॉयर लेग पर एक बार को कैच हो जाए...लेकिन छक्का हो गया..ओवर में 19 रन
4.6: सिराज ने पेस के साथ अच्छी कलाकारी की, तो बाऊंसर भी अच्छी फेंकीं...परिणाम मिला...2 ही रन आए ओवर में...बॉलिंग में बदलाव...प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री
3.6: वॉर्नर का सिराज पर एक और सामने छक्का...और ओवर में लूट लिए गए 16 रन..दोनों ही बल्लेबाज एकदम मूड में दिख रहे हैं..
3.4: सिराज ने फेंकी स्लोअर-वन...और लांग-ऑन के ऊपर से हाथ खोल दिए वॉर्नर ने....बेहतरीन छक्का....
2.6: तीसरे ओवर में बुमराह ने 14 रन दिए..चौका और छक्का खा गए...पिच पर रन रोकना बड़ी चुनौती है..एकदम शीशा पिच...!
2.4: इस बार फ्रंटफुट से पुल करके मिडविकेट के ऊपर से छक्का...यह बताने के लिए काफी है कि पिच कैसी है....झमाझम रन बरसने जा रहे हैं दोस्तों..
2.1: बुमराह की करीब-करीब ओवर पिच गेंद..औरम मिचेल मार्श ने बुमरा के दाईँ ओर से हवा में गेंद भेज दी सामने.....बेहतरीन शॉट...चौका...पहला चौका !
मोहम्मद सिराज...गजब फॉर्म में चल रहे हैं...बैटिंग पिच पर अपने लिए क्या रास्ता बनाते हैं, देखना होगा..
ऑस्ट्रेलिया ने शुरू की बल्लेबाजी, ओपनर वॉर्नर और मार्श क्रीज पर..पिच राजकोट की बहुत ही आसान दिख रही है..तीन सौ से ज्यादा रन बनने चाहिए...पहला ओवर फेंक रहे हैं जसप्रीत बुमराह...शुरू की दो गेंद बहुत ही अच्छी तरह बल्ले पर आई वॉर्नर के
UPDATE: Ishan Kishan was unavailable for selection for the 3rd ODI due to an illness.
- BCCI (@BCCI) September 27, 2023
Additionally, four local state players - Dharmendra Jadeja, Prerak Mankad, Vishwaraj Jadeja and Harvik Desai will support the team for drinks and fielding throughout the match.#TeamIndia |...
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI
मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (सी), मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड
IND vs AUS 3rd ODIs: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
राजकोट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जाने वाला है. भारतीय टीम सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगी. पहले दोनों वनडे मैचों में भारत को शानदार जीत मिली है. अब भारतीय टीम तीसरा वनडे मैच जीतकर टूर्नामेंट को समाप्त करना चाहेगी. बता दें कि विश्व कप में भी भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है.