विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2013

छठा वनडे : टीम इंडिया के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन

छठा वनडे : टीम इंडिया के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
धोनी का फाइल फोटो
नागपुर:

अपने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से चिंतित भारतीय टीम बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठे वन-डे क्रिकेट मैच में काफी दबाव में होगी, क्योंकि इस मैच में कोई भी कोताही बरतने पर उन्हें शृंखला गंवानी पड़ जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया ने बेस्ट ऑफ सेवन शृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली है जबकि चौथा और पांचवां मैच बारिश में धुल गया।

भारतीय खिलाड़ियों को आत्मविश्वास से ओतप्रोत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। शृंखला जीतने के लिए भारत को बाकी दोनों मैच अपने नाम करने होंगे और मैच में चूक का खामियाजा शृंखला में हार के रूप में भुगतना पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जेवियर डोहर्टी ने कहा, हम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगे। हम आखिरी मैच तक इंतजार नहीं करना चाहते। भारत के लिए बल्लेबाजों में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली ने लगातार अच्छी बल्लेबाजी की और धोनी की शानदार पारी के दम पर भारत ने मोहाली में 300 से अधिक रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने जयपुर में दूसरे वनडे में क्रमश: 95 और नाबाद 141 रन बनाये थे, जिससे भारत ने 360 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

भारत को इस बाएं-दाएं संयोजन से फिर अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। वीसीए मैदान पर 300 से अधिक का स्कोर चार बार बन चुका है। भारत के लिए चिंता का विषय मध्यक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन है। सुरेश रैना और युवराज सिंह मोहाली में मिशेल जानसन की गेंदों की रफ्तार और उछाल का सामना नहीं कर सके थे।

यहां की विकेट भले ही उतनी मददगार न हो, लेकिन वह और बाकी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शार्ट गेंदों के खिलाफ भारतीयों की कमजोरी भांप चुके हैं। वहीं रैना और युवराज भले ही अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल सके हों, लेकिन अपना दिन होने पर मैच विनर साबित हो सकते हैं।

भारतीय गेंदबाज अभी तक काफी महंगे साबित हुए हैं। स्पिनर आर अश्विन ने काफी रन दिए हैं। फरवरी-मार्च में चार टेस्ट मैचों की शृंखला में 29 विकेट लेने वाले अश्विन की गेंदों की ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों आरोन फिंच और कप्तान जार्ज बेली ने जमकर धुनाई की है ।

धोनी के सामने लेग स्पिनर अमित मिश्रा को मौका देने का भी विकल्प है, जो अभी तक एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। तेज गेंदबाजी में ईशांत शर्मा नाकाम साबित हुए हैं। मोहाली में उन्होंने डैथ ओवर में 30 रन दे डाले, जिससे भारत को मैच गंवाना पड़ा। उनकी जगह आए मोहम्मद शमी ने रांची में वर्षा बाधित मैच में प्रभावित किया।

भुवनेश्वर कुमार भी अभी तक फार्म में नहीं दिखे जिनकी जगह जयदेव उनादकट को रांची मैच में जगह दी गई। शमी, उनादकट और आर विनय कुमार भी महंगे साबित हुए हैं। अब देखना यह है कि क्या ईशांत को फिर मौका मिलता है, जिन्होंने अश्विन के साथ कल नेट पर काफी अभ्यास किया।

टीमें : भारत :- एम एस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, आर विनय कुमार, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट और मोहम्मद शमी ।

आस्ट्रेलिया : जार्ज बेली (कप्तान), नाथन कूल्टर नाइल, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फाकनेर, कालम फग्युर्सन, आरोन फिंच, ब्राड हाडिन, मोइजेस हेनरिक्स, फिल ह्यूजेस, मिशेल जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लाइंट मैके, एडम वोजेस, शेन वाटसन।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाई, छटा वनडे, महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय टीम, India Vs Australia, 6th ODI, MS Dhoni, Indian Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com