विज्ञापन

IND vs AUS: "मैं रोहित शर्मा को नहीं मारूंगा..." आकाश चोपड़ा ने भारतीय कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान

Aakash Chopra on Rohit Sharma: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की मानें तो वह रोहित और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की आलोचना नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कारण बताया है कि आखिर भारत ने ऐसा फैसला क्यों लिया है.

IND vs AUS: "मैं रोहित शर्मा को नहीं मारूंगा..." आकाश चोपड़ा ने भारतीय कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान
Aakash Chopra: आकाश चोपड़ा ने भारतीय कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान

Aakash Chopra on Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रिसबेन टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने के बाद एक अलग ही बहस को छेड़ दिया है. ब्रिसबेन के गाबा मैदान का रिकॉर्ड दिखाता है कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहती है, लेकिन रोहित का यह फैसला कई क्रिकेट पंडितों के लिए हैरान करने वाला रहा. मैथ्यू हेडन जैसे दिग्गज खिलाड़ी ने पहले दिन ही रोहित के इस फैसले को लेकर कह दिया है कि भारतीय टीम इस मैच में पिछड़ गई है.

पहले दिन जसप्रीत बुमराह को स्टंप माइक पर कहते हुए सुना गया कि गेंद स्वींग ही नहीं कर रही है. ऐसे में कई दिग्गजों के लिए यह फैसला हैरान करने वाला रहा. लेकिन भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की मानें तो वह रोहित और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की आलोचना नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कारण बताया है कि आखिर भारत ने ऐसा फैसला क्यों लिया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है और ऐसे में यह मैच काफी अहम है. पहले दिन बारिश के कारण खेल रूकने से पहले तक टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 13.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन चुकी थी, लेकिन इसके बाद बारिश के चलते पूरे दिन के खेल को रद्द कर दिया गया. दूसरे दिन भी बारिश की संभावना जताई गई है.

आकाश चोपड़ा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा द्वारा गाबा टेस्ट में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के सवाल को लेकर कहा,"बहुत बार इन परिस्थितियों में आप बैटिंग फर्स्ट को ब्रेव फैसला मानते हैं. क्योंकि आपकी गट फील्डिंग कह रही होती है, आप पिच को देखते हैं, हरियाली देखते हैं, ऊपर ओवर कास्ट कंडिशन देखते हैं, बारिश की आसार मानी होती है आपने, तो आपको लगता है कि सब कुछ एक ही दिशा में संकेत दे रहा हो, टॉस जीतो और गेंदबाजी करो. पर उसमें कई बार आज जब बैटिंग का फैसला करते हैं, जैसा पर्थ में किया कि हम पहले बैटिंग का फैसला करना चाहते हैं, इसने पूरी तरह से काम किया. दूसरी बार भी आपने बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन इसने काम नहीं किया."

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,"मैं इसके लिए रोहित शर्मा और टीम इंडिया को नहीं मारूंगा. क्योंकि बहुत बार आप पिच को देखते हो और लगता है कि बॉलिंग करनी चाहिए, इनको फटाफट से हम आउट कर देंगे. हो जाएगा. हम भी तो पिछले मैच में आउट हुए थे ना. और हम शॉर्ट रह गए थे. हमारी बैटिंग ने फायर नहीं किया. और इन कंडिशन ने रोल निभाया है. पहले दिन बहुत ज्यादा मदद होती है और इसके बाद फिर अच्छी बैटिंग कंडिशन हो जाती हैं."

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,"खासतौर पर आप जब पिछले मैच में अच्छी बैटिंग ना करके आए हो, तो आपको लगता है कि अगर ऐसा करके थोड़ा सा भी बेहतर कर लेंगे तो उतना भी आप कोशिश जरूर करते हैं. मुझे पता है कि पीछे मुड़कर लोग कहेंगे कि आपको तो टॉस जीतकर बैटिंग ही करनी चाहिए थी आपका मतलह ही क्या बनता है बॉलिंग करने का. पर मैं ऐसा नहीं मानता, मैं समझ सकता हूं कि क्यों भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है."

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "गलत फैसला लिया..." रोहित शर्मा के टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने पर भड़के मैथ्यू हेडन, बताया ये टीम जीतेगी मैच

यह भी पढ़ें: Ajinkya Rahane: "मौका मिला तो..." अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन के बाद ठोकी ताल, टीम इंडिया में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com