
इंग्लैंड ने अब तक सर्वाधिक 983 टेस्ट मैच खेले हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
15 मार्च 1877 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने खेला था पहला टेस्ट मैच.
रांची में ऑस्ट्रेलियाई टीम खेलेगी 800वां टेस्ट मैच.
भारती टीम ने अब तक खेले हैं अब तक 510 टेस्ट मैच.
ऑस्ट्रेलिया 800 टेस्ट मैच खेलने वाला दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा. इंग्लैंड उससे पहले यह मुकाम हासिल कर चुका है. उसके नाम पर 983 टेस्ट मैच दर्ज हैं. इंग्लैंड ने अपना 800वां टेस्ट मैच सात नवंबर 2002 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेला था और उसमें उसे 384 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. यह भी संयोग है कि रांची अपने पहले टेस्ट मैच का आयोजन करेगा और वह एक ऐतिहासिक टेस्ट होगा, क्योंकि फिलहाल अगले एक दशक से भी अधिक समय तक किसी अन्य देश के 800 टेस्ट मैच तक पहुंचने की संभावना नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक जो 799 टेस्ट मैच खेले हैं उनमें से उसे 377 में जीत और 214 में हार मिली है. दो मैच टाई और बाकी 206 मैच ड्रॉ छूटे. वर्तमान श्रृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलिया भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों का भी अर्धशतक पूरा कर लेगा. धर्मशाला में होने वाला चौथा मैच उसका भारत में 50वां टेस्ट मैच होगा.
जानें किन टीमों ने कितने टेस्ट खेले हैं
इंग्लैंड: 983
ऑस्ट्रेलिया: 799
वेस्टइंडीज: 520 टेस्ट
भारत: 510 टेस्ट
न्यूजीलैंड: 420 टेस्ट
दक्षिण अफ्रीका: 409 टेस्ट
पाकिस्तान : 407 टेस्ट
श्रीलंका : 257 टेस्ट
जिम्बाब्वे : 101 टेस्ट
बांग्लादेश : 99 टेस्ट
आईसीसी विश्व एकादश : एक टेस्ट
इनपुट: भाषा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2017, रांची टेस्ट, महेंद्र सिंह धोनी होम ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया 800वां टेस्ट, India Vs Australia 2017, Ranchi Test, Mahendra Singh Dhoni Home Ground, Australia 800th Test