विज्ञापन
3 hours ago

India vs Australia 1st ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला था. कप्तान मिशेल मार्श के नाबाद 46 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. (SCORECARD)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी. टीम ने ट्रेविस हेड (8 रन) और मैट शॉर्ट (8 रन) का विकेट जल्दी खो दिया. लेकिन इसके बाद मार्श और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलीप ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर जीत की बुनियाद रखी. फिलीप 29 गेंद पर 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए. रेनशॉ 24 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे. मार्श 52 गेंद पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत के लिए अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए. इससे पहले टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 26 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए. बार-बार बारिश आने की वजह से मैच 50 ओवर की जगह 26 ओवर का कर दिया गया. लगभग सात महीने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों फ्लॉप रहे. रोहित शर्मा 14 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए। वहीं विराट कोहली 8 गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए.

केएल राहुल ने 31 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 38 रन बनाए. वहीं अक्षर पटेल ने 38 गेंद पर 31 रन बनाए. इन दोनों की वजह से ही टीम इंडिया 136 तक पहुंच सकी. श्रेयस अय्यर 11 और वाशिंगटन सुंदर 10 रन बनाकर आउट हुए. नितीश कुमार रेड्डी ने 11 गेंद पर 2 छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क-नाथ एलिस ने 1-1 और जोश हेजलवुड, मिचेल ओवेन और मैथ्यू कुन्हमैन ने 2-2 विकेट लिए.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

भारत प्लेइंग इलेवन: 1 रोहित शर्मा, 2 शुभमन गिल (कप्तान), 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 अक्षर पटेल, 7 नीतीश रेड्डी, 8 वॉशिंगटन सुंदर, 9 हर्षित राणा, 10 मोहम्मद सिराज, 11 अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड

Here are the Highlights of India vs Australia 1st ODI match -

IND Vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला वनडे

IND Vs AUS LIVE SCORE: इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में अपना पहला वनडे जीत लिया है. मिशेल मार्श ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली. 131 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन फिर जोश फिलिप और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी कर टीम की जीत का बेस तैयार किया. अंत में मैट रेनशॉ ने टीम के लिए जीत के रन बटोरे.

IND Vs AUS LIVE: स्कोर लेवल

स्कोर लेवल हुआ. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब केवल एक रन चाहिए. मार्श का अर्द्धशतर पूरा नहीं हो पाएगा.मैट रेनशॉ ने आखिरी गेंद पर सिंगल बटोर लिया है. हालांकि, वो अपना काम कर चुके हैं. 
21.0 ओवर: भारत 130/3

IND Vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया को 10 रन की जरूरत

20 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब केवल 10 रन चाहिए. ऑस्ट्रेलिया ने 121 रन बनाए हैं 20 ओवरों में. यह देखना मजेदार होगा कि मिशेल मार्श अपना अर्द्धशतक जड़ पाते हैं या नहीं. मार्श 45 के स्कोर पर खेल रहे हैं और अगले ओवर में स्ट्राइक इनके पास ही रहेगी.

20.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 121/3 Matt Renshaw 13(18) Mitchell Marsh 45(51)

IND Vs AUS LIVE: बाउंड्री लाइन पर सिराज का शानदार प्रयास

बाउंड्री लाइन पर मोहम्मद सिराज का शानदार प्रयास. सिराज ने हवा में उछलते हुए गेंद को अपनी सीमा रेखा के अंदर धकेला और यहां पर कुछ रन बचाए. 

17.2 ओवर:  ऑस्ट्रेलिया 104/3

IND Vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 पार

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 पार हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया जीत से कुछ कदम की दूरी पर है. अब मैट रेनशॉ आए हैं. अगला ओवर अर्शदीप लेकर आएंगे. भारत को मैच में वापसी के लिए यहां पर गुच्छों में विकेट लेना होगा. 

15.6 ओवर:  ऑस्ट्रेलिया 100/3

IND Vs AUS LIVE: भारत को तीसरी सफलता

IND vs AUS Live Score: भारत को तीसरी सफलता, अर्शदीप ने फिलिप्स को भेजा पवेलियन

IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को 66 गेंद में 37 रन की जरूरत

भारतीय टीम को तीसरे विकेट की तलाश है. मार्श और फिलिप्स के बीच साझेदारी 50 रनों की हो चुकी है. आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का आया है. आखिरी 10 ओवरों में 69 रन बटोरे हैं ऑस्ट्रेलिया ने. ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे जीतने की तरफ बढ़ रही है. 
15.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 94/2

IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को 48 रन की जरूरत

मिशेल मार्श और जोश फिलिप के बीच साझेदारी 40 रनों की हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब केवल 48 रन चाहिए. अटैक पर अब रेड्डी आए हैं. मैच भारत के हाथ से फिसलता जा रहा है.
14.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया  83/2

IND vs AUS Live Score: अक्षर का जलवा, मैथ्‍यू शॉर्ट आउट, इंडिया को मिली दूसरी सफलता

अक्षर पटेल ने मैथ्‍यू शॉर्ट को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करते हुए भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई है. आउट होने से पूर्व कंगारू खिलाड़ी ने कुल 17 गेंदो का सामना किया. इस बीच वह 1 चौका की मदद से 8 रन बनाना में कामयाब रहे.  

IND vs AUS Live Score: मोहम्मद सिराज की बाउंसर पर चोटिल हुए मिचेल मार्श

भारतीय टीम की तरफ से पारी का 7वां ओवर डालने आए मोहम्मद सिराज की आखिरी गेंद को मिचेल मार्श समझ नहीं पाए. परिणाम यह रहा कि सिराज की तेज तर्रार गेंद उनके हेलमेट से जा टकराई. मगर सुखदभरी खबर यह रही कि वह पूरी तरह से सुरक्षित रहे. 

IND vs AUS Live Score: पर्थ में छक्कों की बौछार कर रहे हैं मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श लक्ष्य का पीछा करता हुए अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने खबर लिखे जाने तक 19 गेंदो का सामना किया. इस बीच 115.78 की स्ट्राइक रेट से 22 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 3 खूबसूरत छक्के निकले हैं. 

IND vs AUS Live Score: अर्शदीप ने दिलाई पहली सफलता, हेड आउट

भारतीय टीम को पहली सफलता ट्रैविस हेड (08) के रुप में हाथ लगी है. युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने उन्हें हर्षित राणा के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

IND vs AUS Live Score: मार्श और हेड कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई पारी का आगाज

भारत की तरफ से जीत के लिए मिले 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का आगाज करने कैप्टन मिचेल मार्श के साथ ट्रैविस हेड मैदान में आए हैं. भारत की तरफ से पारी का पहली ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला. 

IND vs AUS Live Score: 136 रन बनाने में कामयाब हुई इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 137 रनों का लक्ष्य

पर्थ में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम बारिश से निर्धारित 26 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाने में कामयाब हुई है. केएल राहुल सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने 31 में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रन की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा अक्षर पटेल ने 31 रनों का योगदान दिया. विपक्षी टीम की तरफ से मैथ्यू कुनमन, मिचेल ओवेन और जॉश हेजलवुड ने क्रमशः 2-2, जबकि मिचेल स्टार्क और नेथन एलिस ने क्रमशः 1-1 सफलता प्राप्त की. 

IND vs AUS Live Score: हर्षित राणा 1 रन बनाकर आउट

भारतीय टीम को 8वां झटका हर्षित राणा के रुप में लगा है, जो 2 गेंद में महज 1 रन बनाकर मिचेल ओवेन के दूसरे शिकार बने हैं. 

IND vs AUS Live Score: केएल राहुल ने भी छोड़ा टीम का साथ, टीम इंडिया को लगा 7वां झटका

अच्छे लय में नजर आ रहे केएल राहुल ने भी टीम का साथ छोड़ दिया है. 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह 31 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए हैं. ओवेन को सफलता मिली है. रेनशॉ ने कैच पकड़ा है. 

IND vs AUS Live Score: वॉशिंगटन सुंदर आउट, टीम इंडिया को लगा 6वां झटका

भारतीय टीम को पांचवां झटका वॉशिंगटन सुंदर के रुप में लगा है. टीम के लिए 7वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह 10 गेंद में एक चौका की मदद से वह 10 रन बनाने में कामयाब रहे. स्टार ऑलराउंडर को मैथ्यू कुहनेमैन ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. 

IND vs AUS Live Score: केएल राहुल ने संभाला मोर्चा

अक्षर पटेल के आउट होने के बाद भी केएल राहुल ने अपना गियर नहीं बदला है. राहुल ने शॉर्ट की गेंद पर दो छक्के लगाकर भारतीय फैन्स को झूमने का मौका दिया है. भारत के 100 रन भी पूरे हो गए हैं. 

भारत 101/5 (21 ओवर)

IND vs AUS Live Score: अक्षर पटेल आउट

38 गेंद पर 31 रन बनाने के बाद अक्षर पटेल गेंदबाज मैथ्यू कुनमन की गेंद पर कैच आउट हो गए हैं. लॉन्ग ऑन पर लपके गए अक्षर. भारत के पांच विकेट गिर गए हैं. 

भारत 84/5 (20 ओवर)

IND vs AUS Live Score: केएल राहुल और अक्षर पटेल की धमाकेदार बल्लेबाजी

बारिश से प्रभावित हुए मैच को 26-26 ओवर का कर दिया गया है, ऐसे में अब भारतीय बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं. केएल राहुल और अक्षर पटेल ने तूफानी अंदाज में रन बनाना शुरू कर दिया है, 19वें ओवर में भारत ने 15 रन बना लिए हैं. राहुल ने 19वें ओवर में नेथन एलिस के खिलाफ लगातार दो चौके और अक्षर ने एक चौके लगाकर अपने मकसद को स्पष्ट कर दिया है. 

भारत 80/4 (19 ओवर)

IND vs AUS Live Score: अक्षर पटेल ने दिखाई तेजी

अक्षर पटेल  ने तेजी दिखाई है. भारत ने 18वें ओवर में 11 रन बटोर लिए हैं. श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल तेजी से रन बनाने की कोशिश में हैं. 

भारत 66/4 (18 ओवर)

IND vs AUS Live Score: मैच दोबारा शुरू

बारिश के खलल के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ है. अब मैच को 26-26 ओवर का कर दिया गया है. क्रीज पर केएल राहुल और अक्षर पटेल मौजूद हैं. 

भारत 55/4 (17 ओवर)

IND vs AUS Live Score: 26 ओवर का होगा मैच

बारिश अब थम गई है और कवर हटाए जा रहे हैं. उम्मीद है कि अब से कुछ ही देर में खेल फिर से शुरू हो जाएगा, दोपहर 2 बजे भारतीय समयानुसार (स्थानीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) मैच फिर से शुरू होगा.  अब यह 26 ओवर का खेल होगा.

IND vs AUS Live Score: चौथी बार पर्थ में बारिश ने दी दस्तक, मैच रुका, खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में लौटे

बारिश की आवाजाही जारी है. पर्थ में चौथी बार बारिश ने दस्तक दे दी है. जिसकी वजह से खेल को रोकना पड़ा है. राहुल और अक्षर समेत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और अंपायर्स ड्रेसिंग रूम में चले गए हैं. लौटते दौरान बाउंड्री लाइन के पास मिचेल स्टार्क मुस्कुराते नजर आए. 

IND vs AUS Live Score: खेल शुरु, 50-50 ओवरों के बजाय अब 32-32 ओवरों का खेला जा रहा है खेल

कवर्स हटाए जा चुके हैं. मैच फिर से भारतीय समयानुसार 12.55 pm पर शुरू होगा. मगर खेल 50-50 ओवरों के बजाय अब 32-32 ओवरों का खेला जाएगा. दो गेंदबाज अधिकतम 7-7 ओवर, जबकि तीन गेंदबाज अधिकतम 6-6 ओवर की गेंदबाजी कर पाएंगे. 

IND vs AUS Live Score: बारिश ने फिर किया खेल का मजा किरकिरा, मैदान में हुई कवर्स की एंट्री

पर्थ में फिर से बारिश ने दस्तक दे दी है. जिसकी वजह से खिलाड़ियों को एक बार फिर से मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ रहा है. पिच पर कवर्स लाए जा रहे हैं. भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 46 रन है. 

IND vs AUS Live Score: श्रेयस अय्यर आउट, भारतीय टीम को लगा चौथा झटका

भारतीय टीम को चौथा झटका श्रेयस अय्यर के रुप में लगा है. चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह 24 गेंद में एक चौका की मदद से 11 रन बनाकर जोश हेजलवुड का दूसरे शिकार बने हैं. उनका शानदार कैच जोश फिलिप ने पकड़ा. टीम का स्कोर 13.2 ओवरों की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 45 रन है. 

IND vs AUS Live Score: शुरु हुआ खेल, पहली ही गेंद पर श्रेयस अय्यर ने जड़ा चौका

खेल फिर से शुरु हो चुका है. ओवर की कटौती के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने तेज तर्रार अंदाज में आगाज किया है. श्रेयस अय्यर ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा है. पहला वनडे 50-50 ओवरों के बजाय अब 35-35 ओवरों का खेला जा रहा है. 

IND vs AUS Live Score: 12.20 pm पर फेंकी जायेगी ओवर की पहली गेंद

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं और फील्डिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं. खेल 50 ओवरों के बजाय अब 35-35 ओवरों का होगा. ओवर की पहली गेंद भारतीय समयानुसार 12.20 pm पर फेंका जाएगा. 

IND vs AUS Live Score: बारिश रुका, 50 के बजाय अब 35-35 ओवरों का होगा खेल

ऑप्टस स्टेडियम में एक बार फिर से कवर्स हटाए जा रहे हैं. जिसके साथ ही फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है. खेल के जल्द ही दोबारा शुरु होने की उम्मीद जताई जा रही है. खेल 50 ओवरों के बजाय अब 35-35 ओवर के होंगे.

IND vs AUS Live Score: बारिश ने फिर से दी दस्तक, खेल शुरु होने में लग सकता है समय

पर्थ से एक बार फिर निराशाजनक खबर सामने आ रही है. बारिश लौट आई है. जिससे खेल के दोबारा शुरु होने में थोड़ी देरी हो सकती है. भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 37 पर है. श्रेयस अय्यर 20 गेंद में 6, जबकि अक्षर पटेल 11 गेंद में 7 रन बनाकर नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (08) , विराट कोहली (00) और कैप्टन शुभमन गिल (10) हैं.

IND vs AUS Live Score: बारिश रुकी, हटाए जा रहे हैं कवर्स, जल्द शुरु होगा खेल!

पर्थ में बारिश रुक चुकी है. कवर्स हटाए जा रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ ओवरों की कटौती के साथ जल्द ही दोबारा मैच शुरू होगा. खेल रोके जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 37 पर है. श्रेयस अय्यर 20 गेंद में 6, जबकि अक्षर पटेल 11 गेंद में 7 रन बनाकर नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (08) , विराट कोहली (00) और कैप्टन शुभमन गिल (10) हैं.  

IND vs AUS Live Score: ड्रेसिंग रूम में पॉपकॉर्न का लुत्फ उठाते नजर आए कैप्टन शुभमन गिल

पर्थ में लगातार हो रही बारिश के बीच कैप्टन शुभमन गिल को ड्रेसिंग रूम में पॉपकॉर्न का लुत्फ उठाते हुए पाया गया है. इस दौरान वह रोहित शर्मा के साथ किसी बात पर चर्चा करता हुए भी नजर आए. 

IND vs AUS Live Score: खुशखबरी! कवर्स का एक सेट हटाया गया, जल्द शुरु हो सकता खेल

खुशखबरी! अंपायरों को छाते के सहारे मैदान में निकलते हुए देखा गया है. यही नहीं कवर्स का एक सेट भी हटाया जा रहा है. 

IND vs AUS Live Score: ऑप्टस स्टेडियम में झमाझम हो रही है बारिश

इस बार बारिश तेज है. जिसकी वजह से मैदान पर कवर की मात्रा भी बढ़ाई गई है. 

IND vs AUS Live Score: पहले वनडे में कुलदीप को नहीं मिला मौका तो भड़के फैंस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले वनडे मैच से कुलदीप यादव के नजरअंदाज किए जाने से फैंस खुश नहीं हैं. वह लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है- 

IND vs AUS Live Score: दुनिया के वो 11 खिलाड़ी, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले हैं 500 या 500 से अधिक मैच

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी -

664 - सचिन तेंदुलकर

652 - एम जयवर्धने

594 - के संगकारा

586 - सनथ जयसूर्या

560 - रिकी पोंटिंग

551 - विराट कोहली

*538 - एमएस धोनी

524 - शाहिद अफरीदी

519 - जैक्स कैलिस

509 - राहुल द्रविड़

500 - रोहित शर्मा*

IND vs AUS Live Score: बारिश की एंट्री से फिर खेल का मजा हुआ फीका, वापस लौटे खिलाड़ी

बारिश ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. जिसकी वजह से खेल को रोकना पड़ा है. भारतीय टीम का स्कोर 11.5 ओवरों की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 37 रन है. श्रेयस अय्यर 20 गेंद में 6, जबकि अक्षर पटेल 11 गेंद में 7 रन बनाकर नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (08) , विराट कोहली (00) और कैप्टन शुभमन गिल (10) हैं.  

IND vs AUS Live Score: पर्थ में फ्लॉप होकर भी इतिहात रच गए 'हिटमैन' शर्मा

पर्थ में जरुर रोहित शर्मा (08) का बल्ला कुछ खास नहीं चला. मगर इसके बावजूद उन्होंने मैदान में उतरते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. टीम इंडिया की तरफ से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 500 मैच खेलने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 


IND vs AUS Live Score: बारिश बंद, खेल शुरु, मैदान में आए श्रेयस और अक्षर

बारिश बंद हो चुका है और दोनों टीमों के खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान में आ चुके हैं. ओवरों में कटौती की गई है. खेल अब 50 ओवरों के बजाय 49 ओवरों का खेला जाएगा. 

IND vs AUS Live Score: बारिश की एंट्री, खेल रुका, भारतीय टीम 25/3

बारिश की वजह से खेल रुक गया है. भारतीय टीम का स्कोर 8.5 ओवरों की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 25 रन है. उपकप्तान श्रेयस अय्यर 9 गेंद में 2, जबकि अक्षर पटेल 4 गेंद में बिना खाता खोले नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (08) , विराट कोहली (00) और कैप्टन शुभमन गिल (10) हैं. 

IND vs AUS Live Score: कैप्टन ने भी छोड़ा टीम का साथ, भारतीय टीम को लगा तीसरा झटका

भारतीय टीम के टॉप क्रम के तीन बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं. टीम को तीसरा बड़ा झटका कैप्टन शुभमन गिल के रुप में लगा है, जो पारी का आगाज करते हुए 18 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए हैं. 

IND vs AUS Live Score: बिना खाता खोले पवेलियन लौटे विराट कोहली, टीम इंडिया पर 21/2

भारतीय टीम को दुसरा झटका विराट कोहली के रुप में लगा है. किंग कोहली तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों में बिना कोई रन बनाए मिचेल स्टार्क का शिकार बने हैं. उनका शानदार कैच कूपर कोनोली ने पकड़ा है. टीम का स्कोर 6.1 ओवरों की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 21 रन है. 

IND vs AUS Live Score: इंडिया को लगा पहला झटका, रोहित सस्ते में लौटे पवेलियन

पहले वनडे में रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. पारी का आगाज करते हुए वह महज 8 रन बनाकर आउट हुए है. विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने उन्हें मैट रेनशॉ के हाथों कैच आउच करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 3.4 ओवरों की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन है. 

IND vs AUS Live Score: गिल के बल्ले से निकला पहला चौका

भारतीय की तरफ से पारी का पहला चौका कैप्टन शुभमन गिल के बल्ले से देखने को मिला है. युवा गिल ने जोश हेजलवुड के ओवर में मिड ऑफ की ओर सीधा ड्राइव लगाते हुए यह चौका बटोरा है. 

IND vs AUS 1st ODI Live: रोहित शर्मा और शुभमन गिल कर रहे हैं भारतीय पारी का आगाज

भारतीय टीम की तरफ से कैप्टन शुभमन गिल और 'हिटमैन' शर्मा पारी का आगाज करने के लिए मैदान में आए हैं. पहले वनडे का खेल शुरु हो चुका है. 

राष्ट्रगान के लिए मैदान में उतरे भारतीय स्टार

राष्ट्रगान शुरु हो चुका है. भारतीय स्टार मैदान में हैं. 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे पारी का आगाज!

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर भारतीय को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. पूरी संभावना नजर आ रही है कि कैप्टन शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा पारी का आगाज करेंगे. 

IND vs AUS 1st ODI Live: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत प्लेइंग इलेवन

1 रोहित शर्मा, 2 शुभमन गिल (कप्तान), 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 अक्षर पटेल, 7 नीतीश रेड्डी, 8 वॉशिंगटन सुंदर, 9 हर्षित राणा, 10 मोहम्मद सिराज, 11 अर्शदीप सिंह


ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड

IND vs AUS, 1st ODI Live: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. 

IND vs AUS, 1st ODI Live: ऑस्ट्रेलिया में हमेशा खेलने में मुझे मजा आता है

विराट कोहली

"विराट कोहली ने ऑप्टस स्टेडियम में फॉक्स डेस्क पर एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री से बात की. कोहली ने कहा "यह एक ऐसी जगह है जहां मैंने अपने क्रिकेट का भरपूर आनंद लिया है. कड़ा संघर्ष और कई लड़ाइयां लड़ी है. अगर आप कड़ी मेहनत से क्रिकेट खेलते हैं, तो चाहे आप अपने विरोधियों के सामने ही क्यों न हों, आपको उनका सम्मान मिलता है. मुझे पर्थ आकर बहुत मज़ा आता है, यहां तेज़ गति और उछाल का आनंद मिलता है.  टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिए हुए मुझे काफी समय हो गया है, बस ज़िंदगी की लय पकड़ रहा हूं. घर पर बच्चों और परिवार के साथ अच्छा समय बिताना, मुझे बहुत अच्छा लगता है."

IND vs AUS: नीतीश कुमार रेड्डी ने इसी मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था, अब वनडे में डेब्यू कर रहे हैं

IND vs AUS 1st ODI: कोहली के पास इतिहास रचने का मौका

सचिन तेंदुलकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने वनडे में 18,426 रन और एकमात्र टी20I में 10 रन बनाए हैं.  इस तरह उनके कुल रन 18,436 होते हैं. दूसरी ओर, विराट कोहली के वनडे में 14,181 और टी20I में 4,188 रन हैं, यानी उनके कुल रन 18,369 हैं. बस 68 रन और बनाने के बाद विराट सचिन को पीछे छोड़कर सफ़ेद गेंद के सबसे महान बल्लेबाज़ बन जाएँगे.

IND vs AUS 1st ODI Live: नीतीश कुमार रेड्डी ने किया डेब्यू

 नीतीश कुमार रेड्डी को वनडे डेब्यू कैप मिला है. नितीश कुमार रेड्डी को रोहित शर्मा से वनडे कैप प्राप्त हुआ है. बता दें कुछ ही देर में टॉस होने वाला है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com