अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई गेंद जहाँ से एक रन ही मिल सका|

14.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|


14.4 ओवर (1 रन) फुलटॉस डाली गई गेंद पर रिंकू सिंह ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|

14.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|

14.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

14.1 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

13.6 ओवर (1 रन) फुलटॉस डाली गई गेंद पर रोहित ने लेग साइड की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद और एक रन मिल गया| इसी बीच रोहित ने लेग अम्पायर से नो बॉल की अपील किया| इसी बीच अम्पायर ने मना कर दिया|

13.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेलकर एक रन लिया|

13.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

13.3 ओवर (1 रन) एक रन!! इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

13.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ भारत का 100 रन पूरा हुआ! मिड विकेट की ओर रिंकू ने हलके हाथों से खेलकर दो रन हासिल किया|

13.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! स्लोवर बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

13.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

12.6 ओवर (4 रन) चौका!! एक और रिवर्स स्वीप!! इसी के साथ रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर का 30वां अर्धशतक पूरा किया!! कमाल के अंदाज़ में आज बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं भारतीय कप्तान हिट मैन यहाँ पर!! बाउंड्री हासिल करने के लिए कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने ऑफ़ स्पिन को परखा और रिवर्स स्वीप करते हुए पॉइंट बाउंड्री से चौका बटोरा|

12.5 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

12.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर बॉल को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|

12.3 ओवर (6 रन) छक्का!! रिंकू सिंह के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स इस मुकाबले में यहाँ पर!! इस दफ़ा रिंकू ने पूरी ताक़त के साथ गेंद पर आक्रमण किया और उसे लॉन्ग ऑन के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किये|

12.2 ओवर (1 रन) कुछ बड़े शॉट्स के बाद अब सिंगल की बारी है| इस बार रोहित ने बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

12.1 ओवर (4 रन) चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|

11.6 ओवर (1 रन) इस बार छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| एक बड़ा ओवर हुआ समाप्त|

11.5 ओवर (6 रन) ओहोहो!! एक और छक्का!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से आता हुआ!! इस बार स्विच हिट का इस्तेमाल रोहित ने किया| ऐसा शॉट काफी कम ही खेलते हैं हिट मैन लेकिन इस बार गेंद और बल्ले का हुआ बेहतर ताल मेल| बॉल गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|

11.4 ओवर (6 रन) छक्का!! फ्लैट सिक्स!! रोहित शर्मा के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! अब इस दिग्गज ने हाथ खोलना शुरू कर दिया है| विकेट लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर गेंद को भेजा छह रनों के लिए| गेंद सीमा रेखा पर तैनात फील्डर के ज्यादा ऊपर नहीं थी|

11.3 ओवर (1 रन) एक बार फिर से मिड विकेट की ओर रिंकू ने खेलकर एक रन लिया| बड़ी समझदारी से वो रोहित का साथ देते जा रहे हैं|

11.2 ओवर (1 रन) आगे आकर रोहित ने गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और एक रन तेज़ी से हासिल कर लिया| हालाँकि रोहित दूसरा रन चाहते थे लेकिन रिंकू से मना कर दिया|

11.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ में लेग साइड की तरफ खेलकर एक रन पूरा किया|

10.6 ओवर (1 रन) छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|

10.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

10.5 ओवर (2 रन) वाइड!! साथ ही साथ बाई के रूप में भी आया एक रन!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| इसी  बीच गेंद को पकड़ने समय मिसफील्ड कर बैठे कीपर और बॉल शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई| जिसके बाद बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया| अम्पायर ने वाइड के साथ बाई के रूप में एक रन का इशारा किया|

10.4 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

10.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

10.2 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट