चोटें पीछा नहीं छोड़ रहीं टीम इंडिया का, अब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हुए चोटिल

चोटें पीछा नहीं छोड़ रहीं टीम इंडिया का, अब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हुए चोटिल

हार्दिक पांड्या के कंधे में चोट लगी है (फाइल फोटो)

मुम्बई:

भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोटिल हैं और उन्हें टीम से अलग कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) ने कहा है कि लोकेश राहुल के मुम्बई में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए फिट होने की उम्मीद है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने हार्दिक के चोटिल होने की पुष्टि की है. मोहाली में जारी तीसरे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के दौरान पांड्या के कंधे में चोट लगी थी.

पांड्या को फिलहाल टीम से अलग कर दिया गया है और वह अपने इलाज के लिए विशेषज्ञों से मुलाकात के लिए जाएंगे. उधर, केएल राहुल को भी बाईं कलाई में चोट से उबरने के लिए टीम से अलग कर दिया गया है. वह हालांकि मुम्बई में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे. चौथा टेस्ट 8 दिसम्बर से खेला जाना है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com