विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2013

भारत ने वनडे में शीर्ष स्थान बरकरार रखा, कोहली और धोनी टॉप-10 में

दुबई: टीम इंडिया ने ताजा जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में 119 अंक से अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि इंग्लैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है।

सोमवार को जारी रैंकिंग के अनुसार इंग्लैंड की टीम 117 अंक से भारत के करीब है और ऑस्ट्रेलिया के 116 अंक हैं।

भारतीय टीम कट ऑफ तिथि के हिसाब से तालिका में शीर्ष पर है तो उन्हें शील्ड और 175,000 डॉलर का चेक मिलेगा जबकि इंग्लैंड को दूसरे स्थान से 75,000 डॉलर की राशि मिलेगी।

विराट कोहली और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रमश: 812 और 784 अंक से अपना स्थान बरकरार रखा है। कोहली सूची में तीसरे और धोनी चौथे स्थान पर हैं।

शीर्ष 20 सूची में शामिल होने वाले अन्य दो भारतीय सुरेश रैना 12वें और गौतम गंभीर तीन पायदान के फायदे से 15वें स्थान पर हैं।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला रैंकिंग में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, India, वनडे, One Day Match, Virat Kohli, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, Mahendra Singh Dhoni, टॉप-10