विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2024

"जीवन में बहुत तेजी से...", श्रीलंका के खिलाफ टीम चयन से पहले शुभमन गिल के पोस्ट ने मचाई खलबली

Shubman Gill viral post before Team Selection : शुभमन गिल ने एक खास पोस्ट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स उनके पोस्ट पर पर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं.

"जीवन में बहुत तेजी से...", श्रीलंका के खिलाफ टीम चयन से पहले शुभमन गिल के पोस्ट ने मचाई खलबली
Shubman Gill

Shubman Gill post viral: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज (IND vs SL T20 Series) के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होने वाला है. उससे पहले शुभमन गिल के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. दरअसल, गिल ने सोशल मीडिया मंच इंस्टा पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है और जो कैप्शन  लिखा है उसने फैन्स के बीच खलबली मची दी है. शुभमन ने अपनी तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, "जीवन में बहुत तेजी से आगे बढ़ने से आप इसका पूरा सार ही खो देंगे." गिल के इस पोस्ट पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. 

क्या टी-20 से बाहर होंगे शुभमन गिल

हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल को टी-20 टीम से बाहर किए जाने की भी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं और तेजी से रन बनाते हैं. वहीं, दूसरी ओर गिल का टी-20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट बेहतर नहीं है, इसलिए ये कसास लग रहे हैं कि टी20 में शायद गिल को शामिल नहीं किया जा सकता है. 

वनडे में मिलेगी जगह

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में गिल का चनय वनडे में होना तय माना जा रहा है. बता दें कि गिल वनडे में जायसवास के साथ ओपनिंग भी कर सकते हैं. 

सूर्या बन सकते हैं टी-20 के कप्तान

जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी-20 का कप्तान बनाया जाएगा. दरअसल, हार्दिक की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हुए हैं जिसके कारण गंभीर चाहते हैं कि सूर्या को स्थाई रूप से टी-20 की कप्तानी दी जाए. 

भारत का संभावित टी20 टीम: हार्द‍िक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, आवेश खान और मोहम्मद सिराज. 

भारत का संभावित वनडे टीम: केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्द‍िक पंड्या, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान और मोहम्मद सिराज. 

भारत-श्रीलंका का शेड्यूल  (IND vs SL T20I Schedule)

27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल 
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल 
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल 

वनडे सीरीज, IND vs SL ODI Schedule

2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो 
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो 
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: