दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA Test Series) के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India is announced) का ऐलान कर दिया गया है. जैसी चर्चाएं चल रही थीं, ठीक वैसा ही हुआ. और विंडीज सीरीज में नाकाम रहे केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं, शुबमन गिल को घरेलू क्रिकेटर में शानदार और हालिया बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है. शुबमन गिल (Shubman Gill) को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. वहीं, चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति के एक फैसले पर क्रिकेटप्रमियों ने हैरानी भी जताई है. इसके अलावा तीन दिनी अभ्यास मैच के लिए बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की टीम की भी घोषणा कर दी गई है. बहरहाल, चलिए आप जल्द से भारतीय टीम के सदस्यों के नाम देख लीजिए:
India's squad for 3 Tests: Virat Kohli (Capt), Mayank Agarwal, Rohit Sharma, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane (vc), Hanuma Vihari, Rishabh Pant (wk),Wriddhiman Saha (wk), R Ashwin, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Ishant Sharma, Shubman Gill
— BCCI (@BCCI) September 12, 2019
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह , ईशांत शर्मा और शुबमन गिल
सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के चयन पर अच्छी खासी प्रतिक्रिया देखने को मिली है, तो क्रिकेटप्रेमी इस बाद से हैरान हैं कि जोर-शोर से इन दिनों अभ्यास में जुटे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम से बाहर क्यों रखा गया है. उन्हें विंडीज दौरे से भी आराम दिया गया था.
#TeamIndia #BCCI - No place for Hardik Pandya in the Team for India vs South Africa Series? Wonder if he is not in test plans.
— Shikhar (@shikharskr) September 12, 2019
Expecting Rohit Sharma to open the innings alongside Mayank Agarwal with KL Rahul being dropped and R Ashwin to wreck havoc on spin friendly pitches.
ऐसे में हार्दिक का टेस्ट टीम में न चुना जाना बीसीसीआई की पॉलिसी पर सवाल जरूर खड़े कर रहा है. बोर्ड को यह बताना चाहिए कि किसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी को आखिरी इतना लंबा आराम कैसे दिया जा सकता है.
Indian cricket fans want selection of @hardikpandya7 as all-rounder in test. He can best than @benstokes38. #INDvSA
— Asheesh Kumar (John Cena) (@Asheesh91727223) September 12, 2019
वैसे हार्दिक पंड्या का न चुना जाना यह भी कह रहा है कि हार्दिक भारतीय पिचों पर टीम में बतौर ऑलराउंडर फिट नहीं बैठते. और उनकी जगह टीम मैनेजमेंट रवींद्र जडेजा को बेहतर विकल्प समझता है.
#दक्षिणअफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए युवा बल्लेबाज #शुभमनगिल को भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार मौका मिला है। #लोकेशराहुल को टीम से बाहर जाना पड़ा है।
— IANS Tweets (@ians_india) September 12, 2019
Photo: IANS pic.twitter.com/pSRiC568tZ
बहरहाल, इसके अलावा खेले जाने वाले तीन दिनी अभ्यास मैच के लिए बोेर्ड प्रेसिडेंट एकादश की टीम भी घोषित कर दी गई है. टीम इस प्रकार है:
VIDEO: धोनी के संन्यास की खबरों पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पांचाल, एआर इश्वरन, करुण नायर, सिद्धेश लाड, केएस भारत (विकेटकीपर), जलज सक्सैना, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, आवेश खान, ईशान पोरे, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं