फाइल फोटो
दुूबई:
भारत आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में पहले की तरह छठे स्थान पर बना हुआ है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी की हार के बाद पाकिस्तान एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गया है।
न्यूजीलैंड को इस जीत से एक रैंकिंग अंक मिला और अब वह छठे स्थान पर काबिज भारत से दो अंक पीछे है। भारत के 96 अंक है। यही नहीं कीवी टीम ने आठवें स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज से 19 अंकों का अंतर बना दिया है। दक्षिण अफ्रीका अभी 124 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया 117 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। उसके बाद इंग्लैंड (104), पाकिस्तान (103), श्रीलंका (101), भारत (96), न्यूजीलैंड (94), वेस्टइंडीज (75), बांग्लादेश (32) और जिम्बाब्वे (18) का नंबर आता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं