
India XI vs Australia 1st ODI: भारत के कप्तान केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी. बता दें कि भारतीय इलेवन में अश्विन की 18 महीने के बाद वापसी हुई है. वहीं, आजके मैच में श्रेयस अय्यर को भी मौका मिला है. टॉस जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे.लक्ष्य का पीछा करने के लिए यह मैदान काफी अच्छा है. बस इतना ही. कुछ बातें हैं जिन पर हमें टिके रहने की आवश्यकता है. यह एक बड़ी चुनौती, है दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम, उनके खिलाफ खेलना अच्छा है. वे बहुत प्रतिस्पर्धी टीम हैं इसलिए हमने उनके खिलाफ हमेशा से खेलने का आनंद लिया.यह टीम हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है."
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं