
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया (India-Pakistan Asia Cup) कप में 28 जून को मुकाबला होना है. बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को भारतीय टीम की घोषणा भी कर दी जिसकी कमान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) के हाथ में होगी. पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी हो रही है. जसप्रीत बुमराह टीम के साथ एशिया कप में नहीं दिखाई देंगे क्योंकि वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं.
पिछली बार ये दोनों टीमों टी20 विश्वकप में आपस में भिड़े थे जिसमें भारतीय टीम को बुरी हार का सामना करना पड़ा था, विश्वकप में भारत के खिलाफ मिली वो पाकिस्तान की पहली जीत थी. उस टीम के चयन पर बाद में काफी बवाल मचा था. अब एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan Asia Cup) की टीम आमने-सामने है. अब फिर से चर्चा शुरू हो गई है कि क्या यह भारतीय टीम पाकिस्तान ने मिली अपनी पिछली हार का बदला ले पाएगी या नहीं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस टीम में जगह नहीं दी गई है.
ये है एशिया कप (India-Pakistan Asia Cup) के लिए भारतीय 15 सदस्यीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान) विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर जडेजा, आर अश्विन, वाई चहल, आर बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, अवेश खा.

ओपनिंग में कोई दिक्कत नहीं
हालांकि पिछले कुछ समय से भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट में ओपनर बल्लेबाजों को लेकर काफी बदलाव करती रही है. कभी ऋषभ पंत तो कभी सूर्य कुमार यादव लेकिन क्योंकि अब केएल राहुल टीम में आ गए हैं तो ऐसा लगता है कि वे ही ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे.
मिडिल ऑर्डर में
तीन नंबर पर बिना किसी शक के विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आएंगे, इसके बाद क्योंकि भारतीय टीम में कोई भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है तो शायद ऋषभ पंत को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है.
ऑलराउंर का खेल
भारत के पास दो स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर है रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या, जबकि स्पिन गेंदबाज के रूप में दीपक हूडा भी दो ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं. ऐसे में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा और अश्विन में से शायद एक ही स्पिनर खेले.

स्पिनर को दुबई में मदद कम
आईपीएल में भी हमने देखा है कि तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर ज्यादा मदद मिलती है. ऐसे में भारत दो स्पेशलिस्ट स्पिनरों के साथ तो दीपक हूडा को मिलाकर तीन स्पिन ऑपशन हो जाएंगे. ऐसे में भारत एक रिस्ट स्पिनर और एक फिंगर स्पिनर के साथ उतर सकता है मतलब, युजवेंद्र चहल के साथ रविंद्र जडेजा. जडेजा बल्लेबाजी में टीम को मजबूती देते हैं.

तेज गेंदबाजी समस्या
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के ना होने से तीन में दो तेज गेंदाबाजों को अगर प्लेइंग इलेवन में रखा जाता है तो शायद आवेश खान को बाहर बैठना पड़ सकता है क्योंकि अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के गेंदबाज है जो अपनी ताकत पिछले कुछ मैचों में दिखा चुके हैं .
ये है भारत की पाकिस्तान के खिलाफ संभावित प्लेइंग इलेवन :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान) विराट कोहली, आर पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या, आर जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन :
मोहम्मद रिज़्वान, फाखार जमान, बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद ,खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी और हरिस रऊफ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं