विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2022

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने चौंकाया, उमरान मलिक को टी-20 टीम में शामिल नहीं करने को कहा

'जम्मू कश्मीर एक्सप्रेस' उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया जा रहा है. दरअसल हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल में उमरान ने अपनी तेज गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया. लोगों ने उमरान को लेकर यहां तक भविष्यवाणी कर दी कि आने वाले समय में वो शोएब अख्तर के द्वारा फेंके गए सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने चौंकाया, उमरान मलिक को टी-20 टीम में शामिल नहीं करने को कहा
उमरान मलिक को छोटे फॉर्मट में नहीं करें शामिल

'जम्मू कश्मीर एक्सप्रेस' उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया जा रहा है. दरअसल हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल में उमरान ने अपनी तेज गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया. लोगों ने उमरान को लेकर यहां तक भविष्यवाणी कर दी कि आने वाले समय में वो शोएब अख्तर के द्वारा फेंके गए सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. लेकिन आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मैचों में उमरान अपनी चमक बिखेरने में असफल रहे. उमरान को आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मिलाकर 3 विकेट मिले लेकिन उनकी गेंदबाजी से चमक गायब रही. ऐसे में अब एक बार फिर लोगों ने यह सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या सच में उमरान मलिक भारतीय क्रिकेट के भविष्य है ?

अब भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज मदन लाल (Madan Lal) ने उमरान मलिक के भविष्य को लेकर अपनी राय रखी है. स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए मदल लाला ने उमरान को लेकर कहा है कि यदि जम्मू कश्मीर से आए गेंदबाज के भविष्य को संवारना है तो उसे टी-20 और वनडे मैचों में नहीं खेलाना चाहिए. बल्कि उमरान को प्योर टेस्ट गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम मैनेजमेंट को संवारना चाहिए. 

हर्षा भोगले ने कोहली को फॉर्म में लौटने के लिए सुझाई खास तरकीब, लोगों ने कहा- What an idea Sirji!

बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि, 'उसे टी20 क्रिकेट खेलने के लिए मत कहो, उसे टेस्ट मैच खेलने के लिए कहें. उसे टेस्ट क्रिकेट में लगातार मौका देकर उनके करियर को बड़ा बनाया जा सकता है.  एक तेज गेंदबाज के तौर पर मैं कहता हूं कि वह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन आपको उन्हें विशेष गेंदबाज बनाना होगा, उसे टेस्ट क्रिकेट में मौका दें जहां वह 10-15 ओवर गेंदबाजी कर सके और विकेट हासिल करने का हुनर सीख सके.'

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने आगे कहा कि,'टी-20 फॉर्मटे में उसके लिए बल्लेबाज तैयार थे और बल्लेबाज हमेशा बड़ा शॉट मारने को तैयार रहते हैं. यही कारण है कि उसके खिलाफ ज्यादा रन भी बनते हैं. उनकी गेंद बल्लेबाज के बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी. मैंने पहले कहा था कि अगर आप विकेट नहीं लेते हैं और गेंद को ज्यादा मूव नहीं करा पाते हैं तो स्पीड आपके लिए ज्यादा काम नहीं करेगी. वह अनुभवहीन हैं और उसे अनुभव टेस्ट मैचों में आएगा. अगर मैं चयनकर्ता होता, तो मैं उन्हें टी20 टीम में नहीं लेता.'

बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का ऐलान किया गया है जिसमें उमरान मलिक को जगह नहीं दी गई है. 

* श्रीलंका की ऐतिहासिक जीत से बदला WTC Points Table का पूरा समीकरण, ऑस्ट्रेलिया-भारत को हुआ भारी नुकसान 

सचिन ने फैंस से टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय XI चुनने को कहा, मास्टर ब्लास्टर ने चुने ये 6 खिलाड़ी

दिनेश चांदीमल ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा कमाल करने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बने  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: