
ENG vs IND ODIs: टी-20 सीरीज में फ्लॉप रहने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने मैदान पर होंगे. हालांकि ग्रोइन की चोट के कारण उनके पहले वनडे में खेलने को लेकर आशंका व्यक्त की जा रही है. वैसे, यदि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हैं तो उनके फॉर्म में लौटने के आसार ज्यादा होंगे. ऐसा मानना है कि क्रिकेट से सबसे बड़े कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) का. दरअसल कमेंटेटर ने ट्वीट कर कोहली के फॉर्म में लौटने के लिए अपनी राय रखी है.
भोगले का मानना है कि वनडे क्रिकेट खेलकर कोहली फॉर्म में लौट सकते हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरा मानना है कि कोहली के लय में आने के लिए वनडे प्रारूप फिलहाल सबसे अच्छा तरीका है. एक समान रन-रेट दबाव या बहुत सारी स्लिप वाली स्विंगिंग गेंद नहीं होगी. चूक गए तो झटका लगेगा. यह अच्छा हो सकता है अगर वह वेस्टइंडीज में भी वनडे खेलते हैं.' भारतीय कमेंटेटर के ट्वीट पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि हर्षा ने जो तरीका कोहली को सुझाया है उसी तरीके से वो फॉर्म में आ सकते हैं. फैन्स ने हर्षा भोगले के इस ट्वीट का समर्थन किया है.
I believe the odi format is currently the best way for Kohli to get into rhythm. Won't have the same run-rate pressure or a swinging ball with lots of slips. Will be a blow if he misses out. It might be good if he plays the ODIs in the West Indies too.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 12, 2022
बता दें कि विराट ने अबतक अपने वनडे करियर में 260 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 12311 रन बनाने का कमाल किया है. वनडे में कोहली के नाम 43 शतक दर्ज है. वनडे फॉर्मेट में कोहली का औसत 58.07 का है जो यकीनन शानदार है. विराट ने वनडे में अपना आखिरी मैच इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था. उस मैच में विराट डक पर आउट हुए थे. लेकिन अब यदि इंग्लैंड के खिलाफ कोहली खेलते हैं तो उनके पास यकीनन फॉर्म में लौटने का मौका होगा.
True
— (@NO_VIS0R) July 12, 2022
The best way for Kohli to get back into rhythm is if everyone stops talking about him. There are other players to focus as well. Someone who has scored continuously for over a decade deserves some space at this point.
— Aanand Raj (@araj_31) July 12, 2022
Unfortunately Indian domestic season is over but there's still some cricket going around in English counties. It's Better to play some domestic cricket rather than missing series here and there. You can't remain the best from going away the stuff which has made you the best.
— Ankit (@Cracknjack2) July 12, 2022
Hum jitna bhi analysis karle bahar se #kohli kab marega koi nahi keh sakta!! He has to find the way out this situation!! If he has the passion and gut to overcome this then he will remembered as the GOAT of comeback or else it's full stop for him.
— Gopinath Mohapatra (@Gopinath96op) July 12, 2022
यहां कोहली आराम से क्रीज पर समय देकर बल्लेबाजी कर सकते हैं और एक बार खुद के पांव जमाने के बाद बड़े शॉट भी खेल सकते हैं बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है. वनडे सीरीज में कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है.
* सचिन ने फैंस से टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय XI चुनने को कहा, मास्टर ब्लास्टर ने चुने ये 6 खिलाड़ी
* दिनेश चांदीमल ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा कमाल करने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बने
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं