विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2013

भारत भाग्यशाली है कि उसके पास धोनी जैसा कप्तान है : लक्ष्मण

भारत भाग्यशाली है कि उसके पास धोनी जैसा कप्तान है : लक्ष्मण
कोलकाता: पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आज भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की, जिनकी अगुवाई में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में चैम्पियन्स ट्रॉफी और फिर वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय शृंखला का खिताब जीता।

लक्ष्मण ने कहा, उसका रिकॉर्ड (सभी विश्व खिताब जीतना) खुद सब कुछ बयां करता है। उसमें बेजोड़ क्षमता है कि वह मुश्किल हालात से बेहद आसानी से निपट लेता है। वह भावनात्मक रूप से इससे नहीं जुड़ता और यह उसकी विशेषता है। भारत भाग्यशाली है कि उसके पास धोनी जैसा कप्तान है। पिछले साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले लक्ष्मण ने हालांकि धोनी और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीच किसी तरह की तुलना से इनकार कर दिया।

ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा का उभरना और शीर्ष क्रम में शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी भारतीय क्रिकेट के लिए हाल में दो सकारात्मक चीजें रहीं और लक्ष्मण ने कहा कि जडेजा जैसी प्रतिभा खोजने का श्रेय धोनी को दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, धोनी ने उसका पूरा समर्थन किया विशेषकर गेंदबाज के रूप में जडेजा का इस्तेमाल अच्छा रहा। वह बेहतरीन क्षेत्ररक्षक और अच्छा बल्लेबाज भी है। जडेजा भारतीय क्रिकेट में अहम खिलाड़ी के रूप में उभरा है और धोनी की तारीफ की जानी चाहिए।

धवन के बारे में लक्ष्मण ने कहा, (आईपीएल फ्रेंचाइजी) सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े होने के दौरान मैंने उसके मेंटर की भूमिका निभाई। उसमें हमेशा से प्रतिभा रही है और उसने अपने रुख में जो बदलाव किया है उसका उसे फायदा मिला है। लक्ष्मण ने कहा कि गत चैम्पियन और दुनिया की नंबर एक वनडे टीम भारत 2015 विश्व कप के लिए सही दिशा में जा रहा है।

उन्होंने कहा, हमने इंग्लैंड को इंग्लैंड में (पिछले महीने चैम्पियन्स ट्रॉफी के दौरान) जिस तरह हराया वह शानदार रहा। इस प्रदर्शन के लिए युवाओं को भी श्रेय दिया जाना चाहिए। 2015 विश्व कप से पहले यह टीम सही दिशा में जा रही है। वेस्टइंडीज में हाल में संपन्न त्रिकोणीय शृंखला में भारत की सफलता के बारे में लक्ष्मण ने कहा, एक बार फिर उसने अपने खेल के शीर्ष पर रहते हुए धैर्य बनाए रखा। युवा खिलाड़ियों में वह जिस तरह आत्मविश्वास भर रहा है वह सराहनीय है। धोनी और उसकी टीम को श्रेय जाता है। लक्ष्मण ने साथ ही उम्मीद जताई कि सचिन तेंदुलकर इस साल के अंत में होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौर में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे (2010-11) पर तेंदुलकर ने सेंचुरियन और केपटाउन में दो शतक जड़े थे। इस दौरे को याद करते हुए लक्ष्मण ने कहा, मुझे यकीन है कि वह अपने दो शतक की अच्छी यादों के साथ वहां जाएगा। वर्ष 2011 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित हैदराबाद के इस कलात्मक बल्लेबाज ने कहा, मुझे भरोसा है कि इस बार भी उसके लिए शृंखला शानदार रहेगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत को शुभकामना देते हुए लक्ष्मण ने कहा, भारत ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराने के आत्मविश्वास के साथ वहां जाएगा। लेकिन विदेशी सरजमीं पर मिली जीत से आपके अंदर काफी आत्मविश्वास आता है और इससे आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है। मुझे यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लक्ष्मण ने साथ ही नवंबर-जनवरी में होने वाली शृंखला से पूर्व अगले महीने भारत (ए) टीम को दक्षिण अफ्रीका भेजने के बीसीसीआई के फैसले की सराहना भी की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीवीएस लक्ष्मण, महेंद्र सिंह धोनी, धोनी, क्रिकेट न्यूज, VVS Laxman, Dhoni, MS Dhoni, Cricket News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com