विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2014

भारतीय एकदिवसीय टीम घोषित, संजु सैमसन और कर्ण शर्मा को मिली जगह

भारतीय एकदिवसीय टीम घोषित, संजु सैमसन और कर्ण शर्मा को मिली जगह
फाइल फोटो
मुंबई:

इंग्लैंड दौरे पर पांच अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला और एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुंबई स्थित मुख्यालय में अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति की बैठक में एकदिवसीय मैचों के लिए टीम का चयन किया गया।

बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में लिस्ट-ए मैचों चतुष्कोणीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले केरल के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन और लेग स्पिन गेंदबाज एवं हरफनमौला कर्ण शर्मा को टीम में जगह दी गई है।

टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी, मोहित शर्मा, अंबाती रायडू, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड दौरा, वनडे सीरीज, इंग्लैंड बनाम भारत, संजु सैमसन, कर्ण शर्मा, BCCI, England Tour, Oneday Series, India Vs England, Sanju Samson, Karn Sharma