विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2022

"इंडिया ने हमें रिस्पेक्ट देना शुरू कर दिया है...." रमीज राजा ने भारतीय टीम को लेकर कही बड़ी बात

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने हाल ही में एक बयान दिया है कि इंडिया ने हमें रिस्पेक्ट देना शुरू कर दिया है.

"इंडिया ने हमें रिस्पेक्ट देना शुरू कर दिया है...." रमीज राजा ने भारतीय टीम को लेकर कही बड़ी बात
Ramiz Raja
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने हाल ही में एक बयान दिया है कि इंडिया ने हमें रिस्पेक्ट देना शुरू कर दिया है. इससे पहले उन्होंने एक और बयान में ये कहा था कि हमने दुनियां की सबसे अमीर क्रिकेट टीम को हराया है. 

वहीं अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान ने पाकिस्तान के भारत को हराने को लेकर कहा है कि “स्किल और टैलेंट से ज्यादा मेंटल मैच होता है ये. तो अगर आप टेंप्रामेंटली स्ट्रॉन्ग हैं और फोकस्ड हैं और हार मानने को तैयार नहीं हैं तो छोटी टीम भी बड़ी टीम को हरा सकती है. और पाकिस्तान हमेशा से अंडर डॉग्स रहे है, जब भी इंडिया से मुकाबले हुए हैं. लेकिन वो पहले था अब इंडिया ने हमें रिस्पेक्ट देना शुरू कर दिया है. क्योंकि उनका ख्याल ये था कि पाकिस्तान हमें कभी हरा ही नहीं सकता. तो मैं यही कहता हूं कि पाकिस्तान को क्रेडिट दीजिए क्योंकि एक बिलियन डॉलर टीम को, क्रिकेट इंडस्ट्री को हमने हराया है. मैं तो खुद वर्ल्ड कप्स खेला हूं, हम लोग तो इंडिया को नहीं हरा पाते थे. इस टीम को क्रेडिट देना चाहिए क्योंकि लिमिटेड रिसोर्सेज होते हुए भी ये टीम इंडिया से मुकाबला करती है. 

आपको बता दें कि पिछले साल टी -20 विश्व कप 2021 में भारत को बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें टीमें इसी साल अगस्त महीने में आमने सामने हुई थी. कहना पर लीग राउंड में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी तो वहीं सुपर -4 में पाकिस्तान ने भारत को हराया था. इसी को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने अपना बयान दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: