
टीम इंडिया को श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट सीरीज में 'क्लीन स्वीप' का फायदा मिला.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया पर 'क्लीन स्वीप' से मिला फायदा
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, दोनों के हो गए हैं 108-108 अंक
रैकिंग में भारत से महज एक अंक पीछे है पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया के बादशाहत गंवाने का मतलब है कि भारत एमआरएफ टायर्स आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हो गया है जबकि पाकिस्तानी टीम उससे महज एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. भारत ने साल की शुरुआत शीर्ष रैंकिंग से की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2- 0 की जीत के बाद अपना पहला स्थान दोबारा हासिल कर लिया था.
पाकिस्तानी टीम एक साल से भी कम समय में दूसरी बार दूसरे नंबर पर पहुंची है. पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में इंग्लैंड को 2-0 से पराजित करने के बाद भी पाकिस्तान दूसरे स्थान पर पहुंचा था और 2003 में मौजूदा रैंकिंग प्रणाली शुरू करने के बाद ऐसा पहली बार हुआ था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)