भारत ने न्यूजीलैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 6 विकेट से हराकर, तीन महिला वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. भारत के लिए स्मृति मंधाना ने शतकीय पारी खेली तो कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद अर्द्धशतक लगाया. न्यूजीलैंड से मिले 233 रनों के पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 45.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 236 रन बनाए और मैच अपने नाम किया.
बता दें, इस महीने संयुक्त अरब अमीरात में हुए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मैच गंवाने के कारण ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. जबकि न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था.
3rd ODI ✅
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 29, 2024
Series ✅#TeamIndia win the third and final #INDvNZ ODI by 6 wickets and complete a 2-1 series win over New Zealand 👏
Scoreboard ▶️ https://t.co/B6n070iLqu@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/grwAuDS6Qe
स्मृति मंधाना ने जड़ा करियर का 8वां शतक
न्यूजीलैंड से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी और टीम इंडिया को शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा. शेफाली 12 के निजी स्कोर पर हन्ना रोवे का शिकार बनी. लेकिन इसके बाद विकेटकीपर यास्तिका भाटिया ने मंधाना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की पारी खेली. यास्तिका भाटिया अच्छी लय में दिख रही थी, लेकिन वो 35 के स्कोर पर सोफी डिवाइन के जाल में फंस गई. भारत ने 92 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया.
इसके बाद क्रीज पर आई कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर स्मृति मंधाना ने तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की. इस दौरान मंधाना ने अपना शतर पूरा किया. मंधाना ने अपने शतक के लिए 121 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 10 चौकों के दम पर अपना शतक पूरा किया. हालांकि, जब लग रहा था कि भारत आसानी से 7 विकेट से जीत जाएगा, तभी मंधाना आउट हो गई. इसके बाद क्रीज पर आई जेमिमा रोड्रिग्स 22 रन बनाकर आउट हुई. भारत को चौथा झटका 232 के स्कोर पर लगा. बता दें, मंधाना का यह शतक उनके करियर का आठवां वनडे शतक है और अब वह भारत के लिए सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई है.
ऐसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
ब्रुक हैलिडे की 86 रन की पारी ने न्यूजीलैंड को खराब शुरुआत से उबारते हुए मंगलवार को यहां भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मैच में 232 रन तक पहुंचा दिया. हैलिडे ने 96 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े. अनुभवी दीप्ति शर्मा ने तीन जबकि प्रिया मिश्रा ने दो विकेट लिये जिससे भारत ने न्यूजीलैंड को 49.5 ओवर में ऑल आउट कर दिया. भारतीय गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत से ही सटीक लाइन-लेंथ से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा.
जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार थ्रो पर सूजी बेट्स के रन आउट होने से भारत को पहली सफलता मिली. साइमा ठाकोर ने आठवें ओवर में लौरिन डाउन को एक रन पर पवेलियन की राह दिखाई. कप्तान हरमनप्रीत ने 11वें ओवर में गेंद युवा लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा को थमाई और इस गेंदबाज ने शानदार लय में चल रही न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन (नौ रन) को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.
एक छोर से सतर्कता से खेल रही सलामी बल्लेबाजी जॉर्जिया प्लिमर को प्रिया ने दीप्ति के हाथों कैच कराया. उन्होंने 67 गेंद में 39 रन बनाए. मैडी ग्रीन 15 गेंद में 19 रन बनाकर रन आउट हुई. जिससे न्यूजीलैंड ने 24 ओवर में 88 रन पर पांचवां विकेट गंवा दिया. हैलिडे को इसके बाद विकेटकीपर इजाबेल गेज (49 गेंद में 25 रन) के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला और दोनों ने छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़कर मैच में टीम की वापसी कराई. हैलिडे ने थकान हावी होने के बावजूद कुछ बड़े शॉट लगाए. वह 46वें ओवर में दीप्ति की गेंद पर राधा यादव को कैच दे बैठी. आखिरी ओवरों में लिया ताहुहू ने 14 गेंद में नाबाद 24 रन बनाकर न्यूजीलैंड के स्कोर को 232 तक पहुंचाने में मदद की.
(भाषा से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: IPL retention: मुंबई इंडियंस 'बिग-4' को कर रही रिटेन, राशिद खान ने नहीं बनी बात- सूत्र
यह भी पढ़ें: Video: वाह क्या कैच है! दीप्ति शर्मा ने पकड़ा गजब का रिटर्न कैच, रिफ़्लेक्स को देख फैंस हुए हैरान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं