विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2022

U19 World Cup: भारतीय बल्लेबाजों का कहर, 9 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को धोया

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों को भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी ही चलता किया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हालांकि शतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत कंगारू टीम 268 के स्कोर तक पंहुचने में कामयाब हो पाई.

U19 World Cup: भारतीय बल्लेबाजों का कहर, 9 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को धोया
भारत ने यह लक्ष्य 47.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया.
नई दिल्ली:

एशिया कप जीतने के बाद भारत (India) की अंडर 19 टीम ने विश्वकप में अपनी धमाकेदार एंट्री ली है. दोनों अभ्यास मैचों में शानदार जीत हासिल की है. पहले मैच में वेस्टइंडीज और दूसरे में अब ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया है. अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) में भारतीय टीम का विजय अभियान लगातार दूसरे वॉर्म-अप में भी जारी रहा है. भारत के सभी बल्लेबाजों ने जमकर हाथ खोले. 

यह पढ़ें- रमीज राजा आईसीसी से लगाएंगे गुहार, हर साल चाहते हैं भारत समेत इन देशों का एक टी20 टूर्नामेंट

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों को भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी ही चलता किया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हालांकि शतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत कंगारू टीम 268 के स्कोर तक पंहुचने में कामयाब हो पाई. भारत की  तरफ से रवि कुमार ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे  घातक गेंदबाज साबित हुए उन्होंने 34 रन देकर चार विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने निर्धारित 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. 

यह पढ़ें- टीम इंडिया की बल्लेबाजी से नाराज है बैटिंग कोच विक्रम राठौर, जानिए विराट के बारे में क्या कहा

बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने कंगारुओं को बच्चों की तरह धोया, पहला विकेट 74 के स्कोर पर गिरा. उसी समय से जीत साफ दिखाई दे रही थी. ओपनर अंगकृष रघुवंशी 27 के रूप में भारत ने अपना पहला और एकमात्र विकेट खोया था इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को इस मैच में कुछ भी हाथ नहीं लगा. भारत के हरनूर सिंह ने सबसे ज्यादा 108 गेंदों पर 100 रन बनाए और बाद में रिटायर्ड हर्ट हुए. भारत ने यह लक्ष्य 47.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया. 

भारतीय टीम ने अपने दोनों वॉर्मअप मुकाबले जीत लिया है. आपको बता दें कि भारत इससे पहले चार पर आईसीसी अंडर19 विश्वकप जीत चुका है. 

First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी को होगा जबरदस्त नुकसान, आईपीएल के इस नियम के चलते करोड़ो की सैलरी हो जाएगी कम
U19 World Cup: भारतीय बल्लेबाजों का कहर, 9 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को धोया
Rishabh Pant played shot for SIX off a fast bowler  Virat Kohli's reaction viral cannot believe IND vs BAN 1st Test
Next Article
Rishabh Pant viral video: पंत के करिश्माई छक्के को देख विराट कोहली का माथा ठनका, रिएक्शन ने मचाई धूम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com