
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिनेश कार्तिक के लगातार दूसरे शतक के बाद उमेश यादव की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 243 रन से रौंदकर दोनों अभ्यास क्रिकेट मैच जीतकर चैम्पियन्स ट्रॉफी से पहले अपनी पुख्ता तैयारी की।
भारत से मिले 309 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 23.3 ओवरों में 65 रन बनाकर ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके शुरुआती पांच विकेट 10 ओवरों के भीतर मात्र 28 रनों के योग पर गिर चुके थे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सिर्फ फिलिप ह्यूजेस (14) और एडम वोग्स (23) ही दहाई का आकड़ा पार कर सके।
ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती सभी पांच विकेट उमेश यादव ने चटकाए। हालांकि इसके बाद यादव को और कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया का पुलिंदा बांधने का सामान हो चुका था। रही सही कसर ईशांत शर्मा ने तीन विकेट चटकाकर कर दी।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो हालांकि बहुत खराब रही और लगभग 16 ओवर तक 55 रनों के कुल योग पर उसके पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (91) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 146) के जुझारू शानदार पारियों की बदौलत भारत निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 308 रनों का बढ़िया स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।
धोनी और कार्तिक के अलावा सभी प्रमुख बल्लेबाजों की नाकामी को इसी से समझा जा सकता है कि दोनों खिलाड़ियों के बाद सर्वाधिक 20 रनों का योगदान अतिरिक्त रनों के रूप में रहा।
भारत के शीर्ष बल्लेबाजों में मुरली विजय ने एक रन, शिखर धवन ने 17, विराट कोहली ने नौ रन तथा रोहित शर्मा ने 10 रन बनाए, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सुरेश रैना बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
छठे विकेट की साझेदारी में कार्तिक और धोनी ने 211 रन जोड़े। कार्तिक ने अपनी 140 गेंदों की पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया तथा धोनी ने 77 गेंदों का सामना कर छह चौके तथा चार छक्के लगाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क तथा क्लिंट मैके ने दो-दो विकेट चटकाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं