विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2013

युवराज के हरफनमौला खेल से भारत 'ए' की वेस्ट इंडीज 'ए' पर धमाकेदार जीत

युवराज के हरफनमौला खेल से भारत 'ए' की वेस्ट इंडीज 'ए' पर धमाकेदार जीत
बेंगलुुरु: तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल ने सनसनीखेज गेंदबाजी करते हुए चार गेंद में चार विकेट चटकाकर लिस्ट 'ए' में रिकॉर्ड कायम किया, लेकिन फिर भी भारत 'ए' ने युवराज सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन और राहुल शर्मा के पांच विकेट की मदद से शनिवार को वेस्ट इंडीज 'ए' के खिलाफ एकमात्र अनधिकृत ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 93 रन से जीत दर्ज की।

भारत 'ए' ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए युवराज के अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद उसने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से वेस्ट इंडीज 'ए' को महज 16.2 ओवर में 121 रन पर समेट दिया। राहुल शर्मा ने 3.2 ओवर में 23 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। युवराज और आर विनय कुमार ने भी दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि जयदेव उनादकट को एक विकेट मिला।

युवराज ने वापसी में बल्ले से शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 35 गेंद में 52 रन की पारी खेली और शीर्ष स्कोरर रहे। इसमें उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े थे। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज 'ए' के दो विकेट भी चटकाए। वेस्ट इंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर 32 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा डेवोन थामस ने 21, एन बोनर ने 18 और एशले नर्स ने 16 रन बनाए।

रसेल ने अपने चौथे और भारतीय पारी के 18वें ओवर की पहली चार गेंद में केदार जाधव (42), कप्तान युवराज (52), नमन ओझा (0) और यूसुफ पठान (0) के विकेट चटकाए, हालांकि उनका यह प्रयास टीम के ज्यादा काम नहीं आ सका, क्योंकि तब भारत ए की टीम 200 रन के करीब पहुंच चुकी थी। सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (35) और उन्मुक्त चंद (47) और जाधव ने टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया।

युवराज और जाधव ने चौथे विकेट के लिए 80 रन की भागीदारी निभाई। इन दोनों ने उथप्पा और चंद के बीच पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 74 रन की साझेदारी द्वारा दी गई अच्छी शुरुआती लय को जारी रखा। युवराज ने काफी अच्छे शॉट लगाए, लेकिन वह रसेल की गेंद पर वेस्ट इंडीज 'ए' के कप्तान कीरन पॉवेल को मिडविकेट पर कैच देकर आउट हो गए। जाधव को यूसुफ पठान से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया। वेस्ट इंडीज के लिए रसेल के अलावा एशले नर्स ने 18 रन देकर दो और वीरासैमी पेरमॉल ने 35 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, भारत ए बनाम वेस्ट इंडीज ए, आंद्रे रसेल, Yuvraj Singh, India A Vs West Indies A, Andre Russell, Rahul Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com