विज्ञापन

IND-W vs WI-W: रिचा घोष की तूफानी पारी से भारत ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में पहली बार किया ऐसा

India highest total in Womens T20I: रिचा घोष और स्मृति मंधाना के अर्द्धशतकों की मदद से भारत ने बृहस्पतिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 में चार विकेट पर 217 रन का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया.

IND-W vs WI-W: रिचा घोष की तूफानी पारी से भारत ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में पहली बार किया ऐसा
India Women vs West Indies Women: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है

रिचा घोष (54) ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 गेंद में सबसे तेज अर्द्धशतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (77) ने भी अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने बृहस्पतिवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 में चार विकेट पर 217 रन का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. यह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं यह इस प्रारूप में वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2023 में नॉर्थ सिडनी ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 212 रन बनाए थे. बता दें, भारत और वेस्टइंडीज के बीच हो रही तीन महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में बाजी वेस्टइंडीज ने मारी थी.

टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े स्कोर

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में इससे पहले भारत ने जुलाई 2024 में यूएई के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे. भारत ने यह मुकाबला 78 रनों से अपने नाम किया था. भारत के लिए इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंदों में 66 जबकि रिचा ने 29 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली थी.

भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में आया था. मिताली राज और स्मृति मंधाना की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकासन पर 198 रन बनाए थे. हालांकि, डैनी व्याट की 124 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने यह मुकाबला अपने नाम किया था.

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी सीरीज के पहले मैच के दौरान आया था, जब भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे. भारत को इस मैच में 49 रनों से जीत मिली थी.

भारत का महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था, जब  भारत ने हरमनप्रीत कौर की शतकीय पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए थे. भारत ने यह मुकाबला 34 रनों से जीता था.

तीसरे मैच में ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी

21 साल की रिचा ने 21 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली और इस दौरान न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलिया की फोएबे लिचफील्ड के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की. रिचा से पहले स्मृति सीरीज का लगातार तीसरा और साल का आठवां अर्धशतक जड़ते हुए इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप की सबसे सफल बल्लेबाज बनी. उनके नाम इस साल 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 763 रन दर्ज हैं.

स्मृति ने सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू को पीछे छोड़ा. दूसरे टी20 में पर्याप्त स्कोर बनाने के नाकाम रहने के बाद भारत ने निर्णायक मुकाबले में अपनी बल्लेबाजों की बदौलत शुरुआत से ही लगभग 10 रन प्रति ओवर की गति से रन बनाए. भारत की शुरुआत खराब रही. टीम ने पहले ओवर में ही उमा छेत्री (00) का विकेट गंवा दिया जो चिनेल हेनरी (14 रन पर एक विकेट) का शिकर बनीं.

स्मृति ने जेमिमा रोड्रिग्स (28 गेंद में 39 रन, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 गेंद में 98 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा. जेमिमा ने भी धीमी की शुरुआत के बाद कुछ आकर्षक शॉट खेले. ऐफी फ्लेचर (25 रन पर एक विकेट) ने जेमिमा को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा.

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राघवी बिष्ट (22 गेंद में नाबाद 31 रन, दो चौके, एक छक्का) ने अपने दूसरे ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में छाप छोड़ी. उन्होंने करिश्मा रामहरक पर छक्के के रूप में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय बाउंड्री लगाई और विकेट के दोनों तरह रन बनाए. स्मृति हालांकि एक बार फिर शतक से चूक गई.  उन्होंने 15वें ओवर में डिएंड्रा डोटिन (54 रन पर एक विकेट) की गेंद पर हेनरी को कैच थमामया. उन्होंने 47 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का मारा.

भारत ने इसके बाद आक्रामक बल्लेबाज रिचा को दीप्ति शर्मा से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा और उन्होंने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई तथा यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में मौजूद 40 हजार से अधिक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने बनाया महारिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई नहीं कर पाया था ऐसा

यह भी पढ़ें: ZIM vs AFG: एक दो नहीं बल्कि सात खिलाड़ी करेंगे डेब्यू ! अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक मैच के लिए जिम्बाब्वे की टीम का ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: