
- जायसवाल ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन 173 रन बनाए.
- इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर जायसवाल को टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज बताया.
- मोहम्मद कैफ और वसीम जाफर ने भी जायसवाल की बल्लेबाजी और खेल के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की.
Irfan Pathan Reaction on Yashasvi Jaiswal Century: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतक लगाया. दिन का खेल समाप्त होने के समय वह 173 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. जायसवाल ने इस पारी से एक बार फिर से पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों का दिल जीता है. पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने यशस्वी जायसवाल की प्रशंसा की है.
इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जायसवाल की तारीफ की. उन्होंने लिखा, "यशस्वी जायसवाल का एक और बड़ा स्कोर. यह खिलाड़ी इस समय टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज है. आंकड़े इसकी गवाही देते हैं."
Yet another big score from Yashasvi Jaiswal. This guy is best left handed opener in test cricket at the moment. Numbers suggest that.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 10, 2025
इरफान के अलावा मोहम्मद कैफ और वसीम जाफर जैसे दिग्गजों ने भी जायसवाल की तारीफ की है. कैफ ने एक्स पर लिखा,"यशस्वी जायसवाल टेस्ट में शतक बनाते रहते हैं. खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सभी युवाओं के लिए एक सबक होनी चाहिए." वहीं, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने लिखा,"जब वह जम जाता है तो रन बनते रहते हैं. एक और शानदार शतक, शाबाश यशस्वी जायसवाल, खेलते रहो."
यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. दिल्ली टेस्ट के पहले दिन के खेल की समाप्ति के समय जायसवाल 253 गेंद पर 22 चौकों की मदद से 173 रन बनाकर खेल रहे हैं.
यशस्वी जायसवाल का यह सातवां टेस्ट शतक है. इस पारी के पूर्व खेले 25 टेस्ट मैचों की 42 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाते हुए जायसवाल ने 2,245 रन बनाए हैं. उनका औसत 49.88 है. जायसवाल 2 दोहरे शतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 है. बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज महज 23 साल का है और उनकी बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए भविष्य का बड़ा स्टार माना जाता है.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: पहले दिन जायसवाल 173 के स्कोर पर लौटे नाबाद, बना लेते इतने रन और तो पीछे छूट जाते कई दिग्गज
यह भी पढ़ें: IND vs WI: जयसवाल ने पांचवीं बार टेस्ट में पार किया 150 का स्कोर, निशाने पर आया ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं