
खलील अहमद ने वेस्टइंडीज के सैमुअल्स को आउट करने के बाद आक्रामक व्यवहार किया था
दुबई:
टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेंदबाज खलील अहमद को वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की आचार संहिता का दोषी पाया गया है. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, खलील पर ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान मेहमान टीम के मर्लोन सैमुअल्स के साथ दुर्व्यवहार के लिए आईसीसी की ओर से आधिकारिक चेतावनी और एक डीमैरिट अंक दिया गया है. गौरतलब है कि खलील को 14वें ओवर में सैमुअल्स के आउट होने के बाद उन्हें अपशब्द कहते हुए सुना गया था. उन्हें कई बार ऊंची आवाज में कुछ कहते हुए भी सुना गया.
खुशकिस्मत हूं कि MS धोनी की कप्तानी में खेल सका: खलील अहमद
आईसीसी ने मंगलवार को कहा, "खलील को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. उन्होंने इसके तहत आचार सहिता में लेख 2-5 (एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के खिलाफ गलत प्रकार का व्यवहार करना या ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना, जो प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की आक्रामक प्रतिक्रिया का कारण बने) का उल्लंघन किया है." खलील ने इस उल्लंघन को स्वीकार करते हुए मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड की ओर से लगाए गए जुर्माने को स्वीकार कर लिया है। इसका साफ मतलब यह है कि इस मामले में आधिकारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है.
वीडियो: भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों को लेकर यह बोले गंभीर
खलील ने चौथे वनडे मैच में पांच ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के मर्लोन सैमुअल्स के अलावा शिमरॉन सेतमायर और रावेमैन पावेल के विकेट भी हासिल किए थे.
खुशकिस्मत हूं कि MS धोनी की कप्तानी में खेल सका: खलील अहमद
India's Khaleel Ahmed has received an official warning and one demerit point for advancing aggressively towards Marlon Samuels after dismissing him in yesterday's #INDvWI ODI.
— ICC (@ICC) October 30, 2018
https://t.co/SX0AjwhtL3 pic.twitter.com/Z5fq98uDtM
आईसीसी ने मंगलवार को कहा, "खलील को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. उन्होंने इसके तहत आचार सहिता में लेख 2-5 (एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के खिलाफ गलत प्रकार का व्यवहार करना या ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना, जो प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की आक्रामक प्रतिक्रिया का कारण बने) का उल्लंघन किया है." खलील ने इस उल्लंघन को स्वीकार करते हुए मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड की ओर से लगाए गए जुर्माने को स्वीकार कर लिया है। इसका साफ मतलब यह है कि इस मामले में आधिकारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है.
वीडियो: भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों को लेकर यह बोले गंभीर
खलील ने चौथे वनडे मैच में पांच ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के मर्लोन सैमुअल्स के अलावा शिमरॉन सेतमायर और रावेमैन पावेल के विकेट भी हासिल किए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं