भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच जारी तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला का तीसरा मुकाबल आज कोलकाता (Kolkata) स्थित ईडन गार्डन (Eden Gardens) स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो टीम के 31 वर्षीय अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका रहेगा.
दरअसल टीम इंडिया के लिए T20 इंटरनेशनल प्रारूप में अबतक सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और युजवेंद्र चहल के नाम सयुंक्त रूप से दर्ज है. दोनों ही खिलाड़ियों ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में अबतक क्रमशः 66-66 विकेट चटकाए हैं. आज के मुकाबले में अगर चहल एक विकेट और चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह देश के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट प्राप्त करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.
यही नहीं वह श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा (66), कीवी स्पिनर मिशेल सैंटनर (66) और पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर अजंता मेंडिस (66) को भी पीछे छोड़ देंगे.
बात करें चहल के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 52 मैच खेलते हुए 52 पारियों में 25.53 की एवरेज से 66 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार चार और एक बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है. चहल का T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन खर्च कर छह विकेट है.
वहीं बात करें जसप्रीत बुमराह के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 55 मैच खेलते हुए 54 पारियों में 19.54 की एवरेज से 66 सफलता प्राप्त की है. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बुमराह का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन खर्च कर तीन विकेट है.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं