भारत (India) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) द्वारा शनिवार को जारी नवीनतम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) तालिका में पांचवें स्थान पर बना हुआ है. डब्ल्यूटीसी के पहले सत्र का उप विजेता भारत दूसरे चक्र में 49.07 प्रतिशत अंक जीतकर अभी पांचवें स्थान पर चल रहा है. भारत ने डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र में अब तक नौ टेस्ट खेले हैं जिसमें से चार में उसने जीत दर्ज की जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा. दो मैच ड्रॉ रहे. सभी टीम के बीच भारत ने अधिकतम 53 अंक जुटाए हैं.
भारत को अगले महीने अपने स्थान में सुधार करने का मौका मिलेगा जब टीम दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगी. श्रीलंका की टीम शत प्रतिशत अंक जीतकर तालिका में शीर्ष पर चल रही है. टीम ने मौजूदा चक्र के अपने दोनों टेस्ट जीते हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है जिसके 86.66 प्रतिशत अंक हैं. पाकिस्तान 75 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे जबकि दक्षिण अफ्रीका 50 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर है.
IND vs WI, 3rd T20: आज 44 रन बनाते ही इस महा रिकॉर्ड पर होगा 'हिटमैन' रोहित शर्मा का कब्जा
शनिवार को क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 276 रन से हराने वाले गत चैंपियन न्यूजीजैंड ने 12 अंक हासिल किए और टीम 46.66 प्रतिशत अंक के साथ छठे स्थान पर है.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)