विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2017

IND vs SL: नागपुर टेस्‍ट में विराट कोहली ने दोहरा शतक बनाकर इस रिकॉर्ड को किया बराबर

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली इस समय मानो बल्‍लेबाजी का हर रिकॉर्ड अपने नाम पर करने के लिए आमादा हैं.

IND vs SL: नागपुर टेस्‍ट में विराट कोहली ने दोहरा शतक बनाकर इस रिकॉर्ड को किया बराबर
नागपुर टेस्‍ट के तीसरे दिन विराट कोहली ने 213 रन की आकर्षक पारी खेली (AFP फोटो)
नागपुर: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली इस समय मानो बल्‍लेबाजी का हर रिकॉर्ड अपने नाम पर करने के लिए आमादा हैं. विराट ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में 213 रन की बेहतरीन पारी खेली और पहली पारी में टीम इंडिया का स्‍कोर छह विकेट पर 610 रन तक (पारी घोषित) पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाई. अपनी इस पारी के दौरान उन्‍होंने कप्‍तान के तौर पर दोहरा शतक बनाने के वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज बल्‍लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी की. कप्‍तान के रूप में विराट का यह पांचवां दोहरा शतक है. ब्रायन लारा ने भी इंडीज टीम का नेतृत्‍व करते हुए विराट के बराबर ही पांच दोहरे शतक लगाए हैं.दुनिया के महानतम बल्‍लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन इस मामले में विराट और लारा के बाद हैं, डॉन ने कप्‍तान के रूप में टेस्‍ट क्रिकेट में चार दोहरे शतक लगाए हैं. भारतीय बल्‍लेबाजों के लिहाज से बात करें तो सर्वाधिक छह दोहरे शतक दिल्‍ली के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज विराट कोहली के नाम पर हैं. टीम इंडिया के मिस्‍टर डिपेंडेबल कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने पांच-पांच दोहरे शतक जमाए हैं. महान ओपनर सुनील गावस्‍कर के नाम पर चार दोहरे शतक दर्ज हैं.

वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा --------------------------------
विराट के पांच दोहरे शतक
---------------------------------

रन-विरुद्ध -वर्ष-स्‍थान
235-इंग्‍लैंड-2016-मुंबई
213-श्रीलंका-2017-नागपुर
211-न्‍यूजीलैंड-2016-इंदौर
204-बांग्‍लादेश-2017-हैदराबाद
200-वेस्‍टइंडीज-2016-नार्थ साउंड.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com