
कटक टी-20 में धोनी का यह शॉट बहुत ही तेज था
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नए नंबर ने दिया धोनी को 61 का औसत
स्ट्राइक रेट पहुंच गया 151.55
क्या विराट कोहली पर पड़ेगा असर?
वैसे सात नंबर और धोनी का रिश्ता सालों से चला रहा है. धोनी का सात अंक के साथ इतना ज्यादा लगाव है कि न केवल यह धोनी की जर्सी के पीछे दिखाई पड़ता है, बल्कि धोनी ने अपने ज्यादातर दुपहिया और चौपहिया वाहनों में भी सात नंबर का बखूबी इस्तेमाल किया है. लेकिन अब टी-20 में एक खास नंबर ने माही की जिंदगी में दस्तक दे दी है.
यह भी पढ़ें : सालाना कमाई में सचिन तेंदुलकर ने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा
वास्तव में यह इस नंबर का ही असर रहा कि माही ने टी-20 में 151.55 का स्ट्राइक रेट निकाला है. यही नहीं खेली पिछली 11 पारियों में धोनी इसी नंबर की बदौलत धमाल मचाते हुए 61 की औसत से 244 रन बटोर डाले. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 151.55 का रहा. और माही के प्रदर्शन को ऊपर ले जाने वाला यह नया नंबर है चार. जी हां, टी-20 में धोनी को बैटिंग नंबर-4 बहुत ही रास आ रहा, जिस पर गेंदबाजों की धुलाई करते हुए उन्होंने अपने बाकी क्रमों से ज्यादा 61 का औसत निकाला है.
VIDEO : देखिए कुछ दिन पहले किसको टिप्स दिए धोनी ने
माही के इस नंबर चार के असर को कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना है. अब देखने की बात यह होगी कि क्या नियमित कप्तान विराट कोहली भी वनडे में इस चार नंबर को स्वीकारेंगे या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं